J&K: पत्थरबाजों के खतरे के बीच कश्मीर में रेलवे उठा सकता है ये कदम, दो साल से हो रही कोशिश

योजना के अनुसार, कश्मीर घाटी में बनिहाल से बारामुल्ला के बीच 137 किलोमीटर तक पारदर्शी कोच वाली ट्रेन को चलाने की योजना है। अगर रेलवे अधिकारियों पर विश्वास करें तो रेलवे इन सर्दियों में उन विस्टाडोम कोचों को कश्मीर में रेल पटरी पर उतारने के लिए खतरा मोल लेने की तैयारी में है। यह ट्रेन पिछले एक साल से बड़गाम रेलवे स्टेशन पर खड़ी है। पत्थरबाजों के खतरे के चलते मुसाफिरों को खतरा था।

0 900,671

 

नई दिल्ली। अगर रेलवे अधिकारियों पर विश्वास करें तो रेलवे इन सर्दियों में उन विस्टाडोम कोचों को कश्मीर में रेल पटरी पर उतारने के लिए खतरा मोल लेने की तैयारी में है जो पिछले एक साल से कश्मीर के स्टेशनों पर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। यह ट्रेन पिछले एक साल से बड़गाम रेलवे स्टेशन पर खड़ी है। पत्थरबाजों के खतरे के चलते मुसाफिरों को खतरा था।

 

Image result for विस्टाडोम कोच

 

सूत्रों के अनुसार, सब कुछ ठीक रहा तो सर्दी में घाटी के सैलानी इस ट्रेन का आनंद उठा सकेंगे। योजना के अनुसार, कश्मीर घाटी में बनिहाल से बारामुल्ला के बीच 137 किलोमीटर तक पारदर्शी कोच वाली ट्रेन को चलाने की योजना है। दरअसल, रेलवे को उम्मीद है कि कश्मीर में सर्दियों में विधानसभा चुनावों के बाद माहौल कुछ ठंडा हो जाएगा तो वह ऐसा खतरा मोल ले सकता है।

  • ऐसे में कश्मीर घूमने आने वाले पर्यटक अब वादी के प्राकृतिक सौंदर्य का मजा पारदर्शी शीशे की बड़ी-बड़ी खिड़कियों और शीशे की छत वाली कोच जिसे विस्टाडोम कोच कहते हैं, में बैठ कर ले सकते हैं। विस्टाडोम कोच की सुविधा दिसम्बर में बनिहाल-बारामुल्ला रेलवे सेक्शन पर उपलब्ध हो जाएगी।
  • कश्मीर यात्रा करने वाले पर्यटक अब सर्दियों से विस्मयकारी ग्रामीण परिदृश्य का बखूबी नजारा देख पायेंगे। क्योंकि पर्यटन विभाग व रेलवे, यहां की एकमात्र रेल लाइन पर विस्टाडोम कोच शुरु कर रहे हैं। वर्ष 2017 में तत्कालीन रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने जम्मू में एक कार्यक्रम में कश्मीर के लिए विस्टाडोम कोच की घोषणा की थी।
  • पिछले साल मध्य कश्मीर के बडगाम रेलवे स्टेशन पर 40 सीटों वाले इस कोच का निरीक्षण कर चुके रेलवे अधिकारियों के बकौल, ‘देखें कोच के माध्यम से’ सेवा यात्रियों को रोचक अनुभव प्रदान करेगी। पर इतना जरूर था कि कश्मीर में पत्थरबाजों से इस कोच को कैसे बचाया जाएगा के सवाल पर अभी भी मंथन चल रहा है। दरअसल कश्मीर में रेलवे की संपत्ति तथा रेलें भी पिछले कुछ अरसे से पत्थरबाजों के निशाने पर रही हैं और रेलवे को करोड़ों का नुक्सान इन पत्थरबाजों के कारण झेलना पड़ा है।

यह कोच वातानुकूलित है। इसकी खिड़कियां मोटे पारदर्शी शीशे की हैं जो सामान्य से कहीं ज्यादा बड़ी हैं। इसकी छत भी शीशे की और इसमें ऑवजर्वेशन लाउंच और घूमने वाली सीटों की व्यवस्था है। इसमें स्वचालित स्लाइोडग दरवाजे हैं। एलईडी स्क्रीन और जीपीएस की सुविधा भी है। यात्री अपनी इच्छानुसार भोजन और जलपान की प्री बुकिंग भी कर सकते हैं।

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि एक बार विस्टाडोम कोच की सेवा औपचारिक रूप से शुरू होने के बाद इच्छुक व्यक्ति रेलवे की इंटरनेट साइट पर ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं। इस वातानुकूलित कोच में शीशे की बड़ी बड़ी खिड़कियां , शीशे की छत, अवलोकन क्षेत्र , घुमावदार सीटें हैं ता कि यात्री बारामुल्ला से बनिहाल के 135 किलोमीटर लंबे मार्ग में आकर्षक सुंदर परिदृश्य का मजा ले पाएं। विशेष तौर पर डिजायन किये गए इस डिब्बे में आरामदेह झुकी हुई सीटें हैं जिसे आसपास का नजारा देखने के लिए 360 डिग्री पर घुमाया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.