नई दिल्ली: IRCTC यानी भारतीय रेलवे (Indian Railways) वैष्णो देवी यात्रा के लिए काफी सस्ता पैकेज दे रहा है। IRCTC की वेबसाइट, www.irctc.co.in पर इस पैकेज को बुक किया जा सकता है। त्रिकूट पर्वत पर विराजमान वैष्णो माता का मंदिर भारत के सबसे लोकप्रिय तीर्थस्थलों में से एक है। इसे 33 करोड़ देवताओं का निवास माना जाता है। रेलवे की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) अपनी ई-टिकटिंग वेबसाइट, www.irctc.co.in और रेलवे काउंटरों, पंजीकृत टिकट बुकिंग कार्यालयों के जरिए वैष्णो देवी यात्रा के लिए कई सुविधाएं देती है। आईआरसीटीसी की ओर से दिया जा रहा एसी टूर पैकेज इन्हीं ऑफरों में से एक है।
IRCTC package-for-vaishno-devi-tour दे रहा है। पैकेज में ट्रेन का आरक्षण यानी रिजर्वेशन पूर्व अजमेर-जम्मू तवी-अजमेर 3AC क्लास (डीलक्स पैकेज) और SL क्लास (स्टैंडर्ड पैकेज), जम्मू रेलवे स्टेशन से कटरा और वापस होटल के लिए सड़क परिवहन का चार्ज शामिल है। साथ ही एसी कमरे में रहने और नाश्ते का भी इंतजाम है।
यात्रा करने की तारीखें-
प्रति व्यक्ति यात्रा का चार्ज-
इस पैकेज में क्या शामिल नहीं है-
- कोई भी व्यक्तिगत या अतिरिक्त खर्च जैसे टेलीफोन, कपड़े धोना, पेय पदार्थ, कुली, मजदूरी आदि पैकेज में शामिल नहीं है।
- वीडियो कैमरा ले जाने का शुल्क।
- ट्रेन में खाने का खर्च।
- प्रवेश शुल्क।
- टूर गाइड की सेवाओं का खर्च।
आईआरसीटीसी माता वैष्णो देवी दर्शन के लिए तीन दिन के टूर पैकेज की पेशकश भी कर रहा है, जिसमें 3,365 रुपए देने होंगे, बशर्ते यह पैकेज कम से कम दो लोगों के लिए बुक करना होगा। IRCTC की ओर से दिए जा रहे 3,365 रुपए के माता वैष्णो देवी यात्रा पैकेज में 3 टीयर एसी में ट्रेन यात्रा, कटरा में नाश्ता, कपड़े बदलने की सुविधा, कटरा रेलवे स्टेशन के स्लिप काउंटर पर नाश्ता, लॉकर सुविधा, यात्रा पर्ची सहायता, बाणगंगा जाने और लौटने की सुविधा और वैष्णो देवी गुफा से लौटने के बाद 1-2 घंटे आराम करने के लिए जगह की सुविधा शामिल है।
IRCTC के अनुसार 05 साल से 11 साल के बीच के बच्चों को पूरी सीट आवंटित की जाएगी। यहां बता दें कि श्री शक्ति एक्सप्रेस नई दिल्ली से कटरा रेल मार्ग पर चलने वाली भारतीय रेल नेटवर्क की पहली ट्रेन थी।