104.77 करोड़ की लागत से हो रहा है अयोध्या स्टेशन का कायाकल्प, मिलेंगी खास सुविधाएं
पौराणिक एवं आध्यात्मिक नगरी, अयोध्या रेलवे स्टेशन के सर्वांगीण एवं संरचनात्मक विकास की दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है. यहां यात्री सुविधाएं, स्वच्छता, सौंदर्य और विभिन्न वांछित सुविधाएं उच्च गुणवत्ता के मानकों के साथ उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर प्रयास हो रहे हैं.
पौराणिक एवं आध्यात्मिक नगरी, अयोध्या रेलवे स्टेशन के सर्वांगीण एवं संरचनात्मक विकास की दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है. यहां यात्री सुविधाएं, स्वच्छता, सौंदर्य और विभिन्न वांछित सुविधाएं उच्च गुणवत्ता के मानकों के साथ उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर प्रयास हो रहे हैं.
इस स्टेशन भवन का निर्माण रेलवे की राइट्स (RITES) उपक्रम द्वारा किया जा रहा है. इस भवन का निर्माण दो चरणों में होगा. प्रथम चरण में प्लेटफॉर्म संख्या 1 व 2/3 में विकास कार्य, वर्तमान सरकुलेटिंग एरिया व होल्डिंग एरिया का विकास होगा. दूसरे चरण में नए स्टेशन भवन का निर्माण व अन्य सुविधाओं का निर्माण कार्य किया जाएगा.
प्रतीक्षालय सुविधा का विस्तार करते हुए वातानुकूलित 3 विश्रामालय बनवाए जाएंगे. इसके अलावा 17 बेड वाली पुरुष डॉरमेट्री प्रसाधन, 10 बेड वाली महिला डोरमेट्री प्रसाधन सहित एक अतिरिक्त फुटओवर ब्रिज, फूड प्लाजा, दुकानें, अतिरिक्त शौचालय बनवाए जाएंगे. स्टेशन पर पर्यटक केंद्र, टैक्सी बूथ, शिशु विहार, वीआईपी लाउंज, सभागार और विशिष्ट अतिथि गृह का निर्माण और विकास कार्य प्रगति पर है. इन समस्त विकास कार्यों का जायजा लेते हुए समीक्षा की जाती है.
राम मंदिर भूमि पूजन: पहली बार सामने आया कार्ड, PM मोदी-RSS प्रमुख का नाम
- ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने भेजा आमंत्रण पत्र
- RSS प्रमुख मोहन भागवत होंगे कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि
अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन की तैयारी हो चुकी है. भूमि पूजन से पहले तीन दिनों तक चलने वाले अनुष्ठानों की भी शुरुआत हो चुकी है. इस कार्यक्रम के मेहमानों को न्योता भेजा जा चुका है. 5 अगस्त को दोपहर में पीएम मोदी भूमिपूजन में शामिल होंगे. अयोध्या केस में पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को भी भूमि पूजन का आमंत्रण भेजा गया है. खास बात है कि इस आमंत्रण पत्र में लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत हिस्सा लेंगे.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तरफ से भेजे गए इस आमंत्रण पत्र में लिखा है- श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का भूमिपूजन और कार्यारम्भ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर कमलों के द्वारा होगा. विशिष्ट अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत मौजूद रहेंगे.
आमंत्रण पत्र
राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद होंगे. गौरतलब है कि राम मंदिर का भूमिपूजन बुधवार यानी 5 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे होगा. इस कार्यक्रम में कुछ चुनिंदा लोगों को ही आने का आमंत्रण दिया गया है.
आमंत्रण पत्र
इकबाल अंसारी बोले- राम की मर्जी से मिला न्योता
आमंत्रण मिलने के बाद इकबाल अंसारी ने कहा कि मैं कार्यक्रम में जरूर जाऊंगा. उन्होंने कहा कि भगवान राम की मर्जी से हमे न्योता मिला है. अयोध्या में गंगा-जमुनी तहजीब बरकरार है. मैं हमेशा मठ-मंदिरों में जाता रहा हूं. कार्ड मिला है तो जरूर जाऊंगा. इकबाल अंसारी, भूमिपूजन में पीएम नरेंद्र मोदी को राम चरित मानस और राम नामा भेंट करेंगे.
राममय हुई अयोध्या
अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमिपूजन में अब बस दो दिन बचे हैं. अयोध्या में इस ऐतिहासिक मौके के लिए जबरदस्त तैयारी चल रही है. गलियों और इमारतों को सजाया-संवारा जा रहा है. भूमिपूजन का वो पवित्र दिन करीब आ रहा है जो लंबे संघर्ष के बाद साकार हो रहा है, इसलिए अभूतपूर्व तैयारियां हो रही हैं. रामलला के मंदिर के भूमिपूजन से पहले अयोध्या राममय हो चुकी है. मंदिरों का रंग-रोगन हो रहा. केसरिया पताके लहरा रहे हैं. बंदनवार और तोरण द्वारों की सजावट है. इसके साथ ही आज से भूमिपूजन का तीन दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो गया है. यह अनुष्ठान 5 अगस्त तक चलेगा.