Indian Idol 11 Finale Live: सनी हिंदुस्तानी ने जीता खिताब, रोहित राउत रहे पहले रनरअप

Indian Idol Season 11 Winner: इंडियन आइडल 11 का खिताब सनी हिंदुस्तानी ने जीत लिया है. पहले रनरअप रोहित राउत रहे.

0 1,000,277

इंडियन आइडल 11 का फिनाले धूमधाम से मनाया गया. संगीत के इस महासंग्राम में सुरों के महारथियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. इंडियन आइडल के इस सीजन में लंबा सफर तय करने वाले कलाकारों का सपोर्ट करने के लिए उनके पैरेंट्स भी आए हुए थे. इस साल इंडियन आइडल का खिताब सनी हिंदुस्तानी के नाम रहा.

सनी हिंदुस्तानी को इंडियन आइडल 11 की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए का इनाम मिला. उनके बाद पहले और दूसरे रनरअप को 5-5 लाख रुपए दिए गए. पहले रनरअप रोहित राउत रहे. ओंकना मुखर्जी दूसरी रनरअप रहीं. तीसरे और चौथे रनरअप अद्रिज घोष और रिधम कल्याण रहे.

ग्रैंड फिनाले में कंटेस्टेंट्स ने पूरे जोश के साथ परफॉर्म किया. इंडियन आइडल के टॉप 5 कंटेस्टेंट की बात करें तो इसमें भट‍िंडा के सन्नी हिंदुस्तानी, लातूर के रोहित राउत, अमृतसर के रिधम कल्याण, कोलकाता के अद्रिज घोष और ओंकना मुखर्जी जगह बना पाने में कामयाब रहे. बंगाल की ओंकना को खास तौर पर दर्शकों का प्यार मिला. वे वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए शो में दाखिल हुई थीं.

ग्रैंड फिनाले में 5 कंटेस्टेंट्स पहुंचे हैं और आज इनमें से कोई एक इस सीजन की ट्रॉफी ले जाएगा।

– नेहा कक्कड़, सोनू कक्कड़ और टोनी कक्कड़ ने साथ में किया परफॉर्म।

नेहा ककक्ड़ की परफॉर्मेंस देखकर टिक गई दर्शकों की निगाहें। एक के बाद एक अपने पॉपुलर गानों पर सबको झूमने पर किया मजबूर।

सनी हिन्दुस्तानी ने दी इमोशनल कर देने वाली परफॉर्मेंस। अपनी परफॉर्मेंस देने के बाद सनी ने सीधा अपनी मां को गले लगाया।

विशाल ने आदित्य की एक्टिंग का मजाक बनाते हुए उनके सिर पर तोड़ी बॉटल।

रोहित के बाद अनकोना मुखर्जी ने गाया गाना। अनकोना ने आयुष्मान के साथ गाना गाया जिसे सभी देखते ही रह गए।

आयुष्मान ने की बड़ी अनाउंसमेंट

आयुष्मान ने फिनाले में बड़ी अनाउंसमेंट की। उन्होंने कहा कि इंडियन आइडल 11 का जो भी विनर होगा उन्हें टी-सीरीज की अगली फिल्म में प्लेबैक सिंगिंग का मौका मिलेगा।

– कृष्णा अभिषेक ने हंसाया

कृष्णा अभिषेक शो में पहुंचे और इस दौरान उन्होंने अपनी कॉमेडी से सभी को हंसाया। साथ ही कंटेस्टेंट्स का स्ट्रेस भी कम किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.