भारतीय अर्थव्यवस्था को बड़ा झटकाः ब्रिटेन और फ्रांस से पिछड़कर भारत सातवें पायदान पर पहुंचा

2017 में भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया था लेकिन साल 2018 में सुस्त रहने की वजह से भारत को अब बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा है।

0 900,443

नई दिल्ली: भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में पांचवे स्थान से खिसककर सातवें स्थान पर पहुंच गई है। 2017 में भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया था लेकिन साल 2018 में सुस्त रहने की वजह से भारत को अब बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा है। दरअसल विश्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक साल 2018 में ब्रिटेन और फ्रांस की अर्थव्यवस्था में भारत के मुकाबले ज्यादा ग्रोथ रिकॉर्ड की गई, जिस वजह से इन दोनों से एक-एक पायदान का छलांग लगाया है। अमेरिका टॉप पर बरकरार है।

 

Related image

 

भारत की अर्थव्यवस्था नोटबंदी के बाद धीमी पड़ गई। 2018 में यह सिर्फ 3.01 प्रतिशत की दर से बढ़ी जबकि 2017 में 15.23 प्रतिशत की दर से बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।

2018 में ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था 2.83 ट्रिलियन डॉलर हो गई, फ्रांस की 2.78 ट्रिलियन डॉलर हुई और सातवें स्थान पर भारत की अर्थव्यवस्था 2.73 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गई है।

गौरतलब है कि मोदी सरकार ने अगले पांच सालों में भारतीय अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.