पकड़े गए ईरानी तेल टैंकर पर मौजूद सभी 24 भारतीय रिहा, ब्रिटेन के कब्जे में था टैंकर

ब्रिटेन के कब्जे वाले ईरान के तेल टैंकर पर मौजूद सभी 24 भारतीयों को रिहा कर दिया गया है. विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने बताया कि लंदन में उच्चायुक्त से बात की और उन्होंने ईरानी तेल टैंकर से 24 भारतीयों को छुड़ाए जाने की पुष्टि की है.

0 917,885

 

लंदन। ब्रिटेन के कब्जे वाले ईरान के तेल टैंकर पर मौजूद सभी 24 भारतीयों को रिहा कर दिया गया है. विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने बताया कि लंदन में उच्चायुक्त से बात की और उन्होंने ईरानी तेल टैंकर से 24 भारतीयों को छुड़ाए जाने की पुष्टि की है.

विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने ट्वीट कर बताया, ‘लंदन में हमारे उच्चायुक्त से बात की. उन्होंने ब्रिटेन के कब्जे में लिए गए ईरानी तेल टैंकर से 24 भारतीयों को जिब्राल्टर के जरिए रिहा किए जाने की पुष्टि की है. साथ ही अब वे भारत वापस आ सकते हैं.’

दरअसल, जुलाई के महीने में ब्रिटिश नौसेना ने सीरिया जा रहे ईरानी तेल टैंकर वीएलसीसी ग्रेस 1 को पकड़ा था. इस तेल टैंकर में 24 भारतीय चालक दल के सदस्य मौजूद थे. ब्रिटेन के जरिए ईरानी तेल टैंकर वीएलसीसी ग्रेस 1 को तेल की संदिग्ध तस्करी के आरोप में पकड़ा था. ब्रिटेन का कहना था कि इस तरह का काम ईरान पर लगाई गई यूरोपियन यूनियन की पाबंदियों के खिलाफ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीयों को रिहा कर दिया गया है लेकिन तेल टैंकर अभी ब्रिटेन के कब्जे में ही है.

वहीं ब्रिटिश नौसेना की कार्रवाई के बाद ईरान ने भी ब्रिटेन के एक तेल टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया था. इस तेल टैंकर में 18 लोग सवार थे. लेकिन ब्रिटेन के तेल टैंकर को ईरान ने कुछ दिनों के बाद छोड़ दिया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.