- LoCभारत ने पाकिस्तान के 5 सैनिक मार गिराए
- LoC में मौजूद लश्कर के 3 ठिकानों की किया ध्वस्त
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख से की बात
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में दो जवानों की शहादत का बदला भारत ने महज कुछ घंटों के अंदर ले लिया है. जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर भारत के पराक्रम में 5 पाकिस्तानी सैनिक ढेर हो गए. इसके साथ ही भारत ने PoK में मौजूद लश्कर के तीन कैंप को नेस्तनाबूद कर दिया है.
सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारत तब आक्रामक हुआ जब पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में बिना उकसावे के लगातार फायरिंग शुरू कर दी. पाकिस्तान का मकसद भारत की सीमा में घुसपैठ कर रहे आतंकियों को कवर फायर देना था. PoK स्थित लीपा घाटी में बड़ी संख्या आतंकी भारत में घुसपैठ करने के लिए तैयार थे. इस वजह से पाकिस्तान शनिवार रात से ही फायरिंग कर रहा था.
#UPDATE Sources: Terrorist launch pads in PoK’s Jura, Athmuqam and Kundalsahi were targeted by Indian Army artillery guns last night after credible inputs came of significant number of terrorists operating there. pic.twitter.com/mICB8Z9P4K
— ANI (@ANI) October 20, 2019
2 भारतीय जवान शहीद, कई नागरिक जख्मी
तंगधार सेक्टर में पाकिस्तानी फायरिंग की चपेट में आकर 2 भारतीय जवान शहीद हो गए. जबकि एक नागरिक को भी जान गंवानी पड़ी. इस शख्स की पहचान 55 साल के मोहम्मद सादिक के रूप में हुई है. घायलों की पहचान मोहम्मद मकबूल, मोहम्मद शफी और मोहम्मद यूसुफ हामिद के रूप में हुई है.
भारत ने तत्काल लिया बदला
पाकिस्तानी सेना की इस कायराना हरकत का भारत ने तत्काल जवाब दिया. भारतीय सैनिकों ने उन पाकिस्तानी पोस्ट की पहचान की जहां से फायरिंग की जा रही थी, इसके अलावा भारत ने घुसपैठ के लिए तैयार आतंकी कैंपों का भी पता लगाया. कुछ ही देर में इन पाकिस्तानी अड्डों पर भारत ने गोलियों और बारूद की धुआंधार बरसात कर दी.
भारत की कार्रवाई में 5 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं. टेरर कैंप पर भारत की कार्रवाई में पाक अधिकृत कश्मीर के लीपा घाटी में मौजूद 3 आतंकी कैंपों को भारत ने ध्वस्त कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक ये आतंकी कैंप लश्कर ए तैयबा के थे.
आर्टिलरी गन का भारत ने किया इस्तेमाल
भारत की सेना के पास इन आतंकी कैंपों के बारे में खुफिया जानकारी थी. भारत ने आर्टिलरी गन का इस्तेमाल करते हुए आतंकियों के ठिकाने पर फायरिंग की और उसे नेस्तनाबूद कर दिया. सूत्रों ने बताया कि इन टेरर कैंप में 40-50 आतंकी मौजूद थे, जो भारत की सीमा में घुसने की फिराक में थे. पाक सेना इन आतंकियों की रक्षा में जुटी थी और इन्हें राशन-पानी भी मुहैया करा रही थी.
पाकिस्तान ने भी स्वीकारा भारत की कार्रवाई
भारत की कार्रवाई से बार-बार इनकार करने वाले पाकिस्तान ने इस बार भारत की कार्रवाई को स्वीकार किया है. हालांकि भारत के सैन्य ऑपरेशन को स्वीकार करते हुए भी पाकिस्तान झूठ बोलने से बाज नहीं आया है. पाक सेना के मीडिया विंग डीजी आईएसपीआर ने ट्वीट कर कहा है कि भारत की कार्रवाई में उसका एक जवान मारा गया है और तीन नागरिक भी मारे गए हैं. पाकिस्तान ने ये भी झूठा दावा किया है कि पाकिस्तान की इस कार्रवाई में भारत के 9 सैनिक शहीद हुए हैं. हालांकि भारत ने पाकिस्तान के दावे को सिरे से खारिज किया है.
रक्षा मंत्री ने आर्मी चीफ से की बात
तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आर्मी चीफ बिपिन रावत से बात की है और हालत का जायजा लिया है. रक्षा मंत्री खुद हालात पर निगाह बनाए हुए हैं, उन्होंने रक्षा मंत्री से पल-पल की जानकारी करने को कहा है.