दाऊद की डी-कंपनी पूरी तरह आतंकी नेटवर्क में तबदील, सख्त एक्शन की जरूरत : भारत
अकबरुद्दीन ने कहा, ‘‘डी कंपनी की गैरकानूनी आर्थिक गतिविधियां दूसरी जगहों पर भले ही बहुत कम हों, लेकिन हमारे क्षेत्र में यह बड़े पैमाने पर हैं। दाऊद हमारे क्षेत्र में सोने की तस्करी, फेक करंसी और हथियार और ड्रग्स की तस्करी जैसे गैरकानूनी काम करता है। यही असली और वर्तमान खतरा है।’’
भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में कहा है कि दाऊद इब्राहीम की डी-कंपनी अब आतंकी नेटवर्क में बदल गई है। भारतीय राजदूत सैयद अकबरुद्दीन ने मंगलवार को यूएनएससी में कहा कि दाऊद की डी-कंपनी का अपराध-तंत्र अब पूरी तरह से आतंकी नेटवर्क में बदल गया है। आज यही हमारे क्षेत्र में असली और सबसे बड़ा खतरा है। सैयद अकबरुद्दीन ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों पर भी सख्त कार्रवाई की बात कही। यूएनएससी में अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरे पर खुले तौर पर विचार रखे गए। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन और आपराधिक संगठनों के बीच क्या जुड़ाव है, इस पर बात कही गई।
Syed Akbaruddin: D-Company’s illegitimate economic activities may be little known outside, but for us, such activities as gold smuggling, counterfeit currency, arms & drug trafficking from a safe haven that declines to acknowledge even his existence, are a real & present danger. https://t.co/i3jo81Ev6D
— ANI (@ANI) July 10, 2019
अकबरुद्दीन ने कहा, ‘‘डी कंपनी की गैरकानूनी आर्थिक गतिविधियां दूसरी जगहों पर भले ही बहुत कम हों, लेकिन हमारे क्षेत्र में यह बड़े पैमाने पर हैं। दाऊद हमारे क्षेत्र में सोने की तस्करी, फेक करंसी और हथियार और ड्रग्स की तस्करी जैसे गैरकानूनी काम करता है। यही असली और वर्तमान खतरा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएल) के खिलाफ सफलता साबित करती है कि यदि हम सभी मिलकर कार्रवाई करें तो परिणाम अच्छे मिलते हैं। अल-कायदा के सहयोगी लश्कर और जैश की तरह ही दाऊद इब्राहिम की आपराधिक डी-कंपनी भी बड़ा खतरा है। सभी पर धारा 1267 के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए।’’