India vs West Indies T20I Score: भारत ने वेस्टइंडीज को लगातार चौथे मैच में हराया, 4 विकेट से जीत दर्ज की

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में मिली निराशा के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मैच के साथ करेगी.

0 922,907

 

लॉउडरहिल. भारत ने फ्लोरिडा में शनिवार को पहले टी-20 में वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम 3 टी-20 की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई। विंडीज की खिलाफ इस फॉर्मेट में टीम इंडिया ने लगातार चौथी जीत दर्ज की। उसे पिछली बार 2017 में किंग्स्टन में हार मिली थी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 2016 में इस मैदान पर विंडीज से मिली हार का बदला भी ले लिया। सीरीज का दूसरा मैच रविवार को इसी ग्राउंड पर खेला जाएगा।

 

बल्लेबाजी के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली।

भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 95 रन ही बना सकी। उसके लिए कीरोन पोलार्ड ने 49 रन बनाए। भारत के लिए डेब्यू करने वाले नवदीप सैनी ने 3 विकेट लिए। भारत के खिलाफ टी-20 में विंडीज का यह न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले 2018 में 109 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने 17.2 ओवर में 6 विकेट पर 98 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। रविंद्र जडेजा 10 और वॉशिंगटन सुंदर 8 रन बनाकर नाबाद रहे।

 

रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए।

ऋषभ पंत खाता भी नहीं खोल सके
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर शेल्डन कॉटरेल ने शिखर धवन (1) को आउट कर दिया। रोहित शर्मा 24 रन बनाकर सुनील नरेन की गेंद पर पोलार्ड को कैच थमा बैठे। ऋषभ पंत खाता खोले बगैर नरेन की गेंद पर आउट हो गए। मनीष पांडेय 19 रन बनाकर कीमो पॉल की गेंद पर बोल्ड हो गए। विराट कोहली 19 रन बनाकर कॉटरेल की गेंद पर पोलार्ड को कैच थमा बैठे। क्रुणाल पंड्या (12) को कीमो पॉल ने बोल्ड कर दिया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 95 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 96 रनों का लक्ष्य रखा. वेस्टइंडीज की तरफ से कीरोन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. भारत के लिए नवदीप सैनी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए.

फ्लोरिडा में तीन मैचों की सीरीज पहले टी-20 मुकाबले में भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद विंडीज की आतिशी बल्लेबाजी की हवा निकल गई.

विंडीज की शुरुआत खराब रही और सिर्फ दो ओवर में ही उसके दोनों ओपनर जॉन कैंपबेल और एविन लुईस बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. और एक बार शुरुआत बिगड़ी, तो एक छोर पर तो कोटे की आखिरी गेंद तक नियमिंत अंतराल पर विकेट गिरते रहे.

आप समझ  सकते हैं कि अगर नंबर चार पर उतरे केरोन पोलार्ड (49 रन, 49 गेंद, 2 चौके, 4 छक्के) ने सहारा न दिया होता, तो विंडीज टीम की हालात कितनी बुरी होती. वास्तव में भारतीय गेंदबाजों के बेहतर प्रदर्शन से ज्यादा यह विंडीज बल्लेबाजों का घटिया प्रदर्शन ही था, जिससे पोलार्ड के सहारे के बावजूद यह टीम कोटे के 20 ओवरों में 9 विकेट पर 95 रन ही बना सकी.

भारत के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले नवदीप सैनी ने किया, जिन्होंने तीन विकेट चटकाए.

स्कोरकार्ड : वेस्टइंडीज

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
जॉन कैम्पबेल कै क्रुणाल बो. सुंदर 0 2 0 0
इविन लुईस बो. भुवनेश्वर 0 4 0 0
निकोलस पूरन कै. पंत बो. नवदीप 20 16 1 2
कीरोन पोलार्ड एलबीडब्ल्यू बो. नवदीप 49 49 2 4
शिमरॉन हेटमायर बो. नवदीप 0 1 0 0
रोवमन पॉवेल कै. पंत बो. खलील 4 5 1 0
कार्लोस ब्रैथवेट कै. एंड बो. क्रुणाल 9 24 0 0
सुनील नरेन कै. खलील बो. जडेजा 2 4 0 0
कीमो पॉल कै. कोहली बो. भुवनेश्वर 3 11 0 0
शेल्डन कॉटरेल नाबाद 0 1 0 0
ओशेन थॉमस नाबाद 0 3 0 0

रन : 95/9, ओवर : 9, एक्स्ट्रा : 8.

विकेट पतन : 0/1, 8/2, 28/3, 28/4, 33/5, 67/6, 70/7, 88/8, 95/9.

गेंदबाजी : वॉशिंगटन सुंदर: 2-0-18-1, भुवनेश्वर कुमार: 4-0-19-2, नवदीप सैनी: 4-1-17-3, खलील अहमद: 2-0-8-1, क्रुणाल पंड्या: 4-1-20-1, रविंद्र जडेजा: 4-1-13-1.

स्कोरकार्ड : भारत

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
रोहित शर्मा कै. पोलार्ड बो. नरेन 24 25 2 2
शिखर धवन एलबीडब्ल्यू बो. कॉटरेल 1 7 0 0
विराट कोहली कै. पोलार्ड बो. कॉटरेल 19 29 1 0
ऋषभ पंत कै. कॉटरेल बो. नरेन 0 1 0 0
मनीष पांडेय बो. कीमो पॉल 19 14 2 0
क्रुणाल पांड्या बो. कीमो पॉल 12 14 1 0
रविंद्र जडेजा नाबाद 10 9 0 0
वॉशिंगटन सुंदर नाबाद 8 5 0 1

रन : 98/6, ओवर : 17.2, एक्स्ट्रा : 5.

विकेट पतन : 4/1, 32/2, 32/3, 64/4, 69/5, 88/6.

गेंदबाजी : ओशेन थॉमस : 4-0-29-0, शेल्डन कॉटरेल : 4-0-20-2, सुनील नरेन : 4-0-14-2, कीमो पॉल : 3.2-0-23-2, कार्लोस ब्रैथवेट : 2-0-12-0.

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.