IND vs WI LIVE / भारत ने वेस्टइंडीज को लगातार सातवें टी-20 में हराया, कोहली 50 गेंद पर 94 रन बनाए
दराबाद में खेले गए पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से मात देकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. केएल राहुल और विराट कोहली के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज के दिए 208 रनों के विशाल लक्ष्य को हासिल कर लिया. टी-20 में यह भारत द्वारा हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य है. इससे पहले भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 2009 में 207 रनों का लक्ष्य हासिल किया था.
-
वेस्टइंडीज ने पहले 207 रन बनाए, भारत ने 18.4 ओवर में 4 विकेट पर 209 रन बना लिए
-
लोकेश राहुल ने 62 रन की पारी खेली, कोहली के साथ शतकीय साझेदारी की
-
भारतीय टीम विंडीज के खिलाफ पिछली बार 2017 में टी-20 हारी थी
-
दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 का दूसरा मैच 8 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा
भारत ने तीन टी-20 की सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया। शुक्रवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले 20 ओवर में 5 विकेट पर 207 रन बनाए। टीम इंडिया ने 18.4 ओवर में 4 विकेट पर 209 रन बना लिए। विराट कोहली ने 50 गेंद पर 94 और लोकेश राहुल ने 62 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की ये लगातार सातवीं जीत है। पिछली बार टीम इंडिया 2017 में हारी थी। सीरीज का दूसरा मैच 8 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।
A captain's knock by @imVkohli as India win the 1st T20I by 6 wickets. #INDvWI #TeamIndia pic.twitter.com/osg63znNEn
— BCCI (@BCCI) December 6, 2019
कोहली ने करियर का 23वां अर्धशतक लगाया। राहुल को खैरी पियरे ने पोलार्ड के हाथों कैच कराया। राहुल ने कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की। उन्होंने टी-20 में 1000 रन पूरे किए। वे इस उपलब्धि को हासिल करने वाले सातवें भारतीय हैं। राहुल ने करियर का सातवां अर्धशतक भी लगाया। रोहित शर्मा 8 रन बनाकर आउट हुए। पियरे की गेंद पर हेटमायर ने उनका कैच लिया।
चहल ने अश्विन की बराबरी की
इससे पहले विंडीज के लिए शिमरॉन हेटमायर ने सबसे ज्यादा 56 रन की पारी खेली। युजवेंद्र चहल ने दो विकेट लिए। चहल भारत के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा 52 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन की बराबरी की। चहल ने 52 विकेट के लिए 35 और अश्विन ने 46 मैच खेले।
हेटमायर के करियर का पहला अर्धशतक
हेटमायर ने टी-20 करियर का पहला अर्धशतक लगाया। वे 56 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की गेंद पर आउट हुए। रोहित शर्मा ने उनका कैच लिया। हेटमायर ने पोलार्ड को साथ चौथे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की। पोलार्ड (37) को चहल ने बोल्ड किया। ब्रैंडन किंग 31 रन बनाकर रविंद्र जडेजा की गेंद पर आउट हुए। उन्हें ऋषभ पंत ने स्टंप किया। वेस्टइंडीज ने 9.5 ओवर में ही 100 रन पूरे कर लिए थे।
लेविस-किंग ने अर्धशतकीय साझेदारी की
दीपक चाहर ने भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने लेंडल सिमंस (2 रन) को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। वॉशिंगटन सुंदर ने इविन लेविस (40) को एलबीडब्ल्यू आउट किया। लेविस ने किंग के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की।
भारत के सामने 208 का टारगेट
वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 207 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 208 रनों का टारगेट दिया. वेस्टइंडीज के लिए शिमरोन हेटमेयर ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए. इसके अलावा कीरोन पोलार्ड ने 37 और इविन लुईस 40 रनों की पारी खेली.
वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने सपाट पिच पर शुरू से आक्रामक तेवर अपनाये रखे. इविन लुईस ने 17 गेंदों पर 40 रन की तूफानी पारी खेली. ब्रेंडन किंग ने 31 रन का योगदान दिया जबकि हेटमेयर (56 रन) और कप्तान कीरोन पोलार्ड (37 रन) भी पूरे रंग में दिखे.
कैरेबियाई बल्लेबाजों को जीवनदान भी मिले जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया. दीपक चहर ने पारी के दूसरे ओवर में ही लेंडल सिमन्स को पहली स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच कराकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. भारत के खिलाफ इससे पहले दो शतक लगाने वाले लुईस आक्रामक मूड में दिख रहे थे.
गेंदबाजी का आगाज करने वाले वॉशिंगटन सुंदर का स्वागत उन्होंने चौके और छक्के से किया था. चहर ने अपने दूसरे ओवर में शॉर्ट पिच गेंद करने का खामियाजा भुगता तथा लुईस और किंग दोनों ने उन पर छक्के लगाये. लुईस ने भुवनेश्वर कुमार का स्वागत भी छक्के से किया जिससे पांचवें ओवर में ही टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंच गया. सुंदर का छोर बदलकर गेंदबाजी के लिये आये और वह लुईस को चकमा देकर LBW आउट करने में सफल रहे जिन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाये.
किंग और हेटमेयर ने हालांकि आक्रामकता बरकरार रखी. हेटमेयर ने कुछ गगनदायी छक्के लगाये. इनमें युजवेंद्र चहल की गुगली पर लगाया गया छक्का दर्शनीय था. जडेजा ने किंग को स्टंप आउट करवाकर भारत को तीसरी सफलता दिलाई. लेकिन अब पोलार्ड क्रीज पर थे जिन्होंने शिवम दुबे की मध्यम गति की शॉर्ट पिच गेंदों का पूरा लुत्फ उठाया.
हेटमेयर को भारतीय स्पिनर परेशान नहीं कर पाये. उन्होंने चहल पर छक्का जड़कर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. इस बीच सुंदर ने दो बार उनके कैच भी छोड़े. रोहित ने भी पोलार्ड को जीवनदान दिया और गेंद छह रन के लिये चली गई. हालांकि इन दोनों की पारियों का अंत चहल ने ही किया जिन्होंने 36 रन देकर दो विकेट हासिल किये.
रोहित ने भी मौके चूकने की भरपाई करते हुए 18वें ओवर में डीप बैकवर्ड स्क्वायर पर हेटमेयर का कैच लपका. इसके बाद चहल ने पोलार्ड के लेग स्टंप उखाड़ दिये जिससे वेस्टइंडीज की 200 रन पार करने की उम्मीद भी कम दिख रही थी. लेकिन जेसन होल्डर ने 24 और दिनेश रामदीन ने 11 रन की नाबाद पारियां खेलकर टीम को 200 रन के पार कराया.
#TeamIndia have won the toss and will bowl first 🇮🇳🇮🇳 #INDvWI @paytm pic.twitter.com/ezWEPCVzZb
— BCCI (@BCCI) December 6, 2019
भारत ने जीता टॉस
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. वेस्टइंडीज को हाल ही में अफगानिस्तान ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से मात दी थी वहीं भारत इसी अंतर से बांग्लादेश को टी-20 सीरीज हरा कर इस सीरीज में उतर रही है.
Here's the playing XI of the two squads #INDvWI #TeamIndia pic.twitter.com/POOmVdQg1c
— BCCI (@BCCI) December 6, 2019
संजू सैमसन और मनीष पांडे को कोहली ने बेंच पर बैठाया. वहीं विंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने निकोलस पूरन और कीमो पॉल जैसे खिलाड़ियों को अंतिम-11 में जगह नहीं दी.