IND vs WI : पंत बने जीत के हीरो, भारत ने 3-0 से नाम की T-20 सीरीज
IND vs WI : तीसरे मुकाबले में पंत ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 65 रन की पारी खेली. पहले दो मैचों में पंत कोई कमाल नहीं कर पाए थे.
गुयाना. वेस्टइंडीज की धरती पर खेले गए तीसरे ट्वेंटी ट्वेंटी मुकाबले में भारतीय टीम 7 विकेट से जीत दर्ज कर क्लीन स्वीप करने में कामयाब रही. भारत के लिए जीत के हीरो दीपक चहर, रिषभ पंत और विराट कोहली रहे. चहर ने तीन विकेट लिए जबकि पंत ने नाबाद 65 रन की पारी खेली. कप्तान विराट कोहली ने भी जीत में 59 रन का योगदान दिया. भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज 3-0 से अपने नाम की.
Guyana diaries: @ImRo45 & @RishabhPant17 unplugged
Two low scores & a match-winning fifty. The Hitman finds out how Pant turned it around in the final T20I – by @28anand #TeamIndia #WIvIND
Full video🎥 https://t.co/ybj8Lg0Ihz pic.twitter.com/Hz7IjxXchT
— BCCI (@BCCI) August 7, 2019
कोहली ने चुनी थी गेंदबाजी
टॉस जीतकर कोहली ने गेंदबाजी चुनी थी और चहर ने शुरुआती तीन विकेट ले विंडीज को दबाव में ला दिया. केरन पोलार्ड ने 58 और रोवमैन पावेल ने नाबाद 32 रनों की पारी खेल विंडीज को 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 146 रनों का सम्मानजनक स्कोर प्रदान किया. इस लक्ष्य को भारत ने 19.1 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.
Rishabh Pant finishes it off in style!
That's that from Guyana as #TeamIndia win the third T20I by 7 wickets to clinch the three match T20I series 3-0 😎👏 pic.twitter.com/teSKCBtWBQ
— BCCI (@BCCI) August 6, 2019
ओशाने थॉमस ने शिखर धवन (3) का विकेट ले भारत का स्कोर 10 रनों पर एक विकेट कर दिया. फाबियान ऐलान, लोकेश राहुल (20) को 27 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेजने में सफल रहे. अभी तक अपनी गैरजिम्मेदाराना बल्लेबाजी के लिए आलोचनाओं का शिकार हो रहे पंत ने कप्तान कोहली के साथ भारतीय पारी को आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज पर पुहंचा दिया. कोहली ने अपनी पारी में 59 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए.
Rishabh Pant joins the party. Brings up his 2nd T20I FIFTY off 37 deliveries.#TeamIndia 129/2 after 17 overs. pic.twitter.com/9djjNn1mZK
— BCCI (@BCCI) August 6, 2019
भारत को जब जीत के लिए 15 गेंदों पर 14 रनों की जरूरत थी तब कोहली थॉमसी गेंद पर इविन लुइस के हाथों लपके गए. कोहली ने अपनी पारी में 59 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए. पंत ने फिर मनीष पांडे (नाबाद 2) के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई. पंत ने ही भारत के लिए विजयी छक्का मारा. पंत ने अपनी नाबाद पारी में 42 गेंदों का सामना किया और चार छक्कों के साथ चार चौके भी लगाए.
गेंदबाजों ने फिर किया कमाल
इससे पहले, मैच बारिश के कारण देरी से शुरू हुआ था. कोहली ने गेंदबाजों के लिए मुफीद स्थितियां देखते हुए गेंदबाजी का फैसला किया जिसे दीपक ने सही साबित किया और बाकी के गेंदबाजों ने उनके काम को आगे बढ़ाया. दीपक के अलावा नवदीप सैनी ने दो और अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे राहुल चहर ने एक विकेट लिया.
दीपक ने 14 रनों पर ही विंडीज के तीन विकेट चटका दिए थे. उन्होंने पहले सुनील नरेन (2) फिर लुइस (10) और तीसरे विकेट के रूप में शिमरन हेटमायेर (1) को पवेलियन भेजा. पोलार्ड और निकोलस पूरन (17) चौथे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्कोर के रास्ते पर लेकर आए.
सैनी ने 80 के कुल स्कोर पर पूरन को आउट कर विंडीज को चौथा झटका दिया. सैनी ने ही 105 के कुल स्कोर पर पोलार्ड की पारी का अंत कर विंडीज के मजबूत स्कोर की उम्मीद को हिला दिया. पोलार्ड ने 45 गेंदों की पारी में छह छक्के और एक चौका मारा. इसके बाद रोवमैन पावेल ने 20 गेंदों पर दो छक्के और एक चौके की मदद से 32 रन बना पोलार्ड के काम को जारी रखा. कार्लोस ब्रैथवेट ने 10 और फाबियान एलेन ने नाबाद आठ रनों का योगदान दिया.
Saini picks up the big wicket of Pollard. Clean bowled and that's a big breakthrough.
Live – https://t.co/3ug8TEcHva #WIvIND pic.twitter.com/nsHhsIahao
— BCCI (@BCCI) August 6, 2019
दीपक चहर ने अपने पहले ही ओवर में सुनील नरेन को आउट कर दिया. नवदीप सैनी ने शानदार कैच पकड़ा और नरेन को वापस पवेलियन भेजा. अपने दूसरे ओवर में दीपक चहर ने एक ही ओवर में 2 विकेट झटक कर वेस्टइंडीज की टीम को बैकफुट पर ला दिया. 4 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 14/3 हो गया. 14वें ओवर में नवदीप सैनी ने निकोसल पूरन (17) को विकेटकीपर ऋषभ पंत से कैच कराकर भारत को चौथी कामयाबी दिलाई.
Caption this? #WIvIND pic.twitter.com/ovHSk7ZM0l
— BCCI (@BCCI) August 6, 2019
15वें ओवर में पोलार्ड ने पंड्या को छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने इस दौरान 40 गेंदों का सामना करके एक चौका और पांच छक्के लगाए. 15 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 4 विकेट खोकर 100 रन था. पोलार्ड की धमाकेदार पारी (58 रन, 45 गेंद, एक चौका और छह छक्के) का अंत आखिरकार नवदीप सैनी ने बोल्ड करके किया. 18वें ओवर में राहुल चाहर ने कार्लोस ब्रैथवेट (10) को वाशिंगटन सुंदर से कैच कराकर अपना पहला इंटरनेशनल विकेट लिया.
Deepak Chahar you beauty! At it from the word go. Gets rid of Narine, Lewis and Hetmyer.
West Indies 14/3 after 3.5 overs pic.twitter.com/zTbAoipndH
— BCCI (@BCCI) August 6, 2019
भारत ने जीता टॉस
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. लेग स्पिनर राहुल चहर इस मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करेंगे. वहीं, सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल, दीपक चहर भी अंतिम एकादश में शामिल हुए हैं. भारतीय टीम ने रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और खलील अहमद को आराम दिया है.
Virat Kohli wins the toss and elects to bowl first against the West Indies.#WIvIND pic.twitter.com/AKGAZGKlK6
— BCCI (@BCCI) August 6, 2019
UPDATE – We will have a 11:40am local start – Toss at 11:15am local. Full 20 overs #WIvIND pic.twitter.com/RrNMJNFDIz
— BCCI (@BCCI) August 6, 2019
भारत तीसरे मैच में टीम में बदलाव करे इसकी संभावना काफी ज्यादा है. पहले दो मैचों में भारत ने नवदीप सैनी, वॉशिंगटन सुंदर, खलील अहमद, मनीष पांडे को मौका दिया था. दो युवा खिलाड़ी बेंच पर बैठे थे उनमें दीपक चहर, राहुल चहर, श्रेयस अय्यर के नाम शामिल हैं. कोहली अब इन तीनों में से किसे मौका देते हैं यह देखना दिलचस्प होगा. ऐसा भी हो सकता है कि कप्तान इन तीनों को आजमा लें.
सीरीज बेशक भारत के हिस्से आ गई है, लेकिन कोहली ने साफ कह दिया है कि जीत उनके लिए अभी भी प्राथमिकता है इसलिए टीम प्रबंधन बड़ा जोखिम लेने से बचेगा क्योंकि टी-20 में विंडीज सबसे खतरनाक टीम और अब वह अपने घर में खेलेगी जो इस मौजूदा विजेता को पहले से कई ज्यादा खतरनाक और आत्मविश्वास से भरी बना देगा.
ऐसे में कोहली सावधान रहना चाहेंगे क्योंकि एक हार युवाओं के मनोबल पर असर डाल सकती है. बल्लेबाजी में भारत को काम करने की जरूरत होगी क्योंकि पहले मैच में टीम बिखर गई थी और दूसरे मैच में भी तभी मजबूत स्कोर कर पाई थी जब सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अर्धशतक जमाया था. वर्ल्ड कप में अंगूठे की चोट के कारम बाहर हुए शिखर धवन लय हासिल नहीं कर पाए हैं.
दूसरे मैच में उन्होंने शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन अब वनडे सीरीज में जाने से पहले उन्हें एक अच्छी पारी की जरूरत होगी. वहीं टीम प्रबंधन युवा ऋषभ पंत से निराश दिख रहा है. वर्ल्ड कप में मिला जुला प्रदर्शन करने के बाद पंत का लापरवाही वाला रवैया इस सीरीज में भी जारी है. पहले दो टी-20 मैचों में वह गैरजरूरी शॉट खेल आउट हुए जो उनकी अपरिपक्वता तो दर्शाता है. मनीष पांडे का बाहर बैठना तय लग रहा है. उनके स्थान पर अय्यर को टीम में जगह मिल सकती है.
भारत की गेंदबाजी अच्छी रही है. सैनी ने अपनी तेजी और सटीक लाइन लैंथ से सभी को प्रभावित किया है तो वहीं भुवनेश्वर कुमार का अनुभव भी काम आ रहा है. खलील कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं. स्पिन में सुंदर और क्रुणाल पंड्या बल्लेबाजों पर नकेल कसने में सफल रहे हैं. मेजबान टीम की अगर बात की जाए तो उसके सभी दिग्गज अपनी टीम के लिए छवि के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.
पहले मैच में किसी तरह कीरोन पोलार्ड ने 49 रन बनाए थे तो वहीं दूसरे मैच में रोवमैन पॉवेल ने 54 रनों की पारी खेली थी. इन दोनों को अगर छोड़ दिया जाए तो इविन लुइस, जॉन कैम्पवेल, शिमरोन हेटमेयर कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट का बल्ला शांत ही रहा है. अब जब विंडीज अपने घर लौटी है तो हो सकता है कि उसके बल्लेबाज अपने रूप में वापसी करें.
टीम:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, राहुल चहर, भुवनेश्वर कुमार, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चहर और नवदीप सैनी.
वेस्टइंडीज: इविन लुइस, सुनील नरेन, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड, शिमरोन हेटमेयर, कार्लोस ब्रैथेवट (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, कीमो पॉल, फाबियन एलन, शेल्डन कॉटरेल, ओशाने थॉमस.