तीसरा वनडे / भारत ने वेस्टइंडीज से लगातार 10वीं सीरीज जीती, कटक में सबसे बड़ा लक्ष्य भी हासिल किया

India (IND) vs West Indies (WI) 3rd ODI, Live Cricket Score: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा है.

0 1,000,229
  • वेस्टइंडीज ने पहले 315 रन बनाए, भारत ने 48.4 ओवर में 6 विकेट पर 316 रन बना लिए
  • विराट कोहली ने 85, लोकेश राहुल ने 77, रोहित शर्मा ने 63 और जडेजा ने नाबाद 39 रन बनाए
  • भारत कटक में इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 2008 में 273 रन बनाकर मैच जीता था
  • टीम इंडिया 2006 के बाद से वेस्टइंडीज से कोई वनडे सीरीज नहीं हारी, घर में 6 बार हराया

 कटक. भारत ने वेस्टइंडीज को तीन वनडे की सीरीज के आखिरी मैच में रविवार को 4 विकेट से हरा दिया। कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले 50 ओवर में पांच विकेट पर 315 रन बनाए थे। भारत ने 48.4 ओवर में 6 विकेट पर 316 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। विंडीज के खिलाफ उसकी ये लगातार 10वीं सीरीज जीत है। पिछली बार 2006 में हार मिली थी। भारत ने इस जीत के साथ ही कटक में सबसे बड़ा लक्ष्य भी हासिल कर लिया। इससे पिछला रिकॉर्ड भी टीम इंडिया के नाम दर्ज था। तब भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 2008 में 273 रन का लक्ष्य हासिल किया था।

कप्तान विराट कोहली 85 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कीमो पॉल ने बोल्ड कर दिया। कोहली ने करियर का 55वां अर्धशतक लगाया। लोकेश राहुल 77 रन बनाकर आउट हुए। अल्जारी जोसेफ की गेंद पर शाई होप ने उनका कैच लिया। राहुल ने करियर का पांचवां अर्धशतक लगाया। उन्होंने कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की। श्रेयस अय्यर 7 रन बनाकर आउट हुए। कीमो पॉल की गेंद पर जोसेफ ने उनका कैच लिया। ऋषभ पंत (7) को पॉल ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद शेल्डन कॉटरेल ने केदार जाधव (9) को बोल्ड कर दिया।

रोहित शर्मा और केएल राहुल ने टीम इंडिया को धमाकेदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 122 रन जोड़ दिए. 22वें ओवर में जेसन होल्डर ने रोहित शर्मा को शाई होप के हाथों कैच आउट करा दिया. रोहित शर्मा 63 रन बनाकर आउट हुए. रोहित ने अपनी 63 गेंदों की पारी में 8 चौके और एक छक्का जमाया. लोकेश राहुल 77 रन बनाकर आउट हुए. अल्जारी जोसेफ की गेंद पर शाई होप ने उनका कैच लिया. श्रेयस अय्यर 7 रन बनाकर आउट हुए. कीमो पॉल की गेंद पर अल्जारी जोसेफ ने उनका कैच लिया. ऋषभ पंत (7) को कीमो पॉल ने बोल्ड कर दिया. इसके बाद शेल्डन कॉटरेल ने केदार जाधव (9) को बोल्ड कर दिया.

पोलार्ड-पूरन के तूफान से विंडीज ने बनाए 315 रन

वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ 50 ओवरों में पांच विकेट पर 315 रन बनाए और सीरीज जीत के लिए 316 रनों का टारगेट दिया. कैरेबियाई टीम के लिए निकोलस पूरन ने 64 गेंदों में सबसे ज्यादा 89 रन बनाए. पूरन सिर्फ 11 रनों से अपने दूसरे वनडे शतक से चूक गए. कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 51 गेंदों में नाबाद 74 रनों की पारी खेली. इसके अलावा शाई होप ने 42, रोस्टन चेज ने 38 और शिमरोन हेटमेयर ने 37 रनों का योगदान दिया. टीम इंडिया के लिए नवदीप सैनी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला.रत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 315 रन बनाए. विंडीज ने मैच और सीरीज जीत के लिए भारत को 316 रनों का टारगेट दिया. जवाब में भारत ने 41.4 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 251 रन बना लिए हैं. विराट कोहली (68 रन) और रवींद्र जडेजा (11 रन) क्रीज पर हैं.

राहुल-रोहित ने शतकीय साझेदारी की

रोहित शर्मा 63 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जेसन होल्डर की गेंद पर शाई होप ने उनका कैच लिया। उन्होंने राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी की। रोहित ने 43वां अर्धशतक लगाया। इससे पहले वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन 89 और कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 74 रन की पारी खेली। भारत के लिए नवदीप सैनी ने दो विकेट लिए। मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली।

रोहित ने जयसूर्या का 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

रोहित अपनी पारी में 9 रन बनाते ही एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर बन गए। उनके 2442 रन हो गए। रोहित ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ा। जयसूर्या ने 1997 में बतौर ओपनर 2387 रन बनाए थे।

पोलार्ड ने तीन साल बाद अर्धशतक लगाया

पोलार्ड ने करियर का दसवां अर्धशतक लगाया। उन्होंने तीन साल बाद 50+ का स्कोर बनाया। पोलार्ड ने पिछला अर्धशतक जून 2016 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया था। तब 62 रन बनाए थे। पूरन 64 गेंद पर 89 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने पांचवें विकेट के लिए पोलार्ड के साथ 135 रन की साझेदारी की। पूरन ने करियर का पांचवां अर्धशतक लगाया। शार्दुल की गेंद पर जडेजा ने उनका कैच लिया।

वेस्टइंडीज की पारी में 12 छक्के लगे

विंडीज के लिए पोलार्ड ने मैच में सबसे ज्यादा सात छक्के लगाए। 51 गेंद की पारी में उन्होंने तीन चौके भी लगाए। दूसरी ओर, पूरन ने 64 गेंद की पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए। दो छक्के शिमरॉन हेटमानयर ने लगाए। पोलार्ड ने 145.10 और पूरन 139.06 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

नवदीप ने डेब्यू मैच में दो विकेट लिए

हेटमायर 33 गेंद पर 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नवदीप ने उन्हें कुलदीप यादव के हाथों कैच कराया। यह उनका वनडे में यह पहला विकेट है। उन्होंने इसके बाद रोस्टन चेज को बोल्ड कर दिया। चेज ने 48 गेंद पर 38 रन बनाए।

IND vs WI Live Score

रोहित शर्मा और केएल राहुल ने टीम इंडिया को धमाकेदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 122 रन जोड़ दिए. 22वें ओवर में जेसन होल्डर ने रोहित शर्मा को शाई होप के हाथों कैच आउट करा दिया. रोहित शर्मा 63 रन बनाकर आउट हुए. रोहित ने अपनी 63 गेंदों की पारी में 8 चौके और एक छक्का जमाया. लोकेश राहुल 77 रन बनाकर आउट हुए. अल्जारी जोसेफ की गेंद पर शाई होप ने उनका कैच लिया. श्रेयस अय्यर 7 रन बनाकर आउट हुए. कीमो पॉल की गेंद पर अल्जारी जोसेफ ने उनका कैच लिया. ऋषभ पंत (7) को कीमो पॉल ने बोल्ड कर दिया. इसके बाद शेल्डन कॉटरेल ने केदार जाधव (9) को बोल्ड कर दिया.

पोलार्ड-पूरन के तूफान से विंडीज ने बनाए 315 रन

वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ 50 ओवरों में पांच विकेट पर 315 रन बनाए और सीरीज जीत के लिए 316 रनों का टारगेट दिया. कैरेबियाई टीम के लिए निकोलस पूरन ने 64 गेंदों में सबसे ज्यादा 89 रन बनाए. पूरन सिर्फ 11 रनों से अपने दूसरे वनडे शतक से चूक गए. कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 51 गेंदों में नाबाद 74 रनों की पारी खेली. इसके अलावा शाई होप ने 42, रोस्टन चेज ने 38 और शिमरोन हेटमेयर ने 37 रनों का योगदान दिया. टीम इंडिया के लिए नवदीप सैनी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला.

शानदार फॉर्म में चल रहे शाई होप (42) और इविन लुइस (21) ने पहले विकेट के लिए 15 ओवर में 57 रन जोड़कर टीम को धीमी लेकिन अच्छी शुरुआत दिलाई. होप ने चौथे ओवर में मोहम्मद शमी पर पारी का पहला चौका मारा और फिर इस ओवर में एक और चौका जड़ा. लुइस ने भी चोटिल दीपक चाहर की जगह टीम में शामिल नवदीप सैनी पर दो चौके मारे.

सैनी के तीसरे ओवर में हालांकि लुइस भाग्यशाली रहे जब रवींद्र जडेजा प्वाइंट पर उनका मुश्किल कैच लपकने में नाकाम रहे. होप और लुइस ने 13वें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया. लुइस हालांकि जडेजा के पहले ओवर की अंतिम गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लॉन्ग ऑन पर सैनी को कैच दे बैठे.

कुलदीप यादव के अगले ओवर में रोस्टन चेज (38) भाग्यशाली रहे जब विकेटकीपर ऋषभ पंत ने उनका कैच टपका दिया. इस समय चेज ने खाता भी नहीं खोला था. होप हालांकि इसके बाद शमी की सीधी गेंद को चूककर बोल्ड हो गए. उन्होंने 50 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके मारे. पंत ने जडेजा की गेंद पर शिमरोन हेटमेयर (37) का भी कैच छोड़ा.

Image

हेटमेयर ने कुलदीप और शार्दुल ठाकुर पर छक्के मारे लेकिन सैनी ने उन्हें पवेलियन भेज दिया. सैनी ने अपने अगले ओवर में चेज को भी बोल्ड किया. पूरन और पोलार्ड ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया. पोलार्ड ने धीमी शुरुआत के बाद जडेजा के ओवर में दो छक्के मारे जबकि पूरन ने भी शमी पर चौका और शार्दुल पर छक्का मारा.

पूरन ने कुलदीप पर चौके के साथ 41वें ओवर में टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया. उन्होंने कुलदीप पर छक्के के साथ 43 गेंद में लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया. शमी के अगले ओवर में पूरन भाग्यशाली रहे जबकि पंत ने उनका कैच टपका दिया. पूरन ने सैनी पर तीन चौके मारे और शारदुल पर दो चौके और एक छक्का जड़ा. वह हालांकि शार्दुल के इसी ओवर में जडेजा को कैच दे बैठे.

पूरन ने 64 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके और तीन छक्के मारे. पोलार्ड ने 49वें ओवर में सैनी पर दो चौके और एक छक्का मारा और इस दौरान अर्धशतक भी पूरा किया. उन्होंने शमी के अंतिम ओवर में भी लगातार दो छक्के मारे. निकोलस पूरन और कप्तान कीरोन पोलार्ड के अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से वेस्टइंडीज ने धीमी शुरुआत से उबरते हुए भारत के खिलाफ 315 रन बनाए. पूरन ने कप्तान पोलार्ड (नाबाद 74) के साथ पांचवें विकेट के लिए 16.2 ओवर में 135 रनों की साझेदारी की.

भारत ने वेस्टइंडीज को दी पहले बैटिंग

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है. दीपक चाहर चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हुए हैं और उनकी जगह नवदीप सैनी को वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू का मौका मिला है. इसके अलावा वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है.

Image

 भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को कटक में खेले गए वनडे में ओपनर के तौर पर नया रिकॉर्ड बनाया। अपनी पारी का 9वां रन बनाते ही रोहित एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर बन गए। रोहित ने इस मामले में श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या का 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। जयसूर्या ने 1997 में बतौर ओपनर 2387 रन बनाए थे। रोहित ने इस पारी में करियर का 43वां अर्धशतक भी लगाया।

रोहित के इस साल बतौर ओपनर 2442 रन हो गए। उन्होंने पांच टेस्ट में 93.66 की औसत से 556 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने तीन बार शतकीय पारियां खेलीं। वहीं, टी-20 में रोहित ने 14 मैच में 396 रन बनाए। इस दौरान चार अर्धशतक भी लगाए। रोहित ने कटक में 63 रन बनाए। उन्होंने लोकेश राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी की।

Image

रोहित ने पिछले वनडे में 159 रन की पारी खेली थी
रोहित विखापट्टनम में 159 रन की पारी खेलकर इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। रोहित ने इसी साल वनडे वर्ल्ड कप में पांच शतकों की मदद से 648 रन बनाए थे। वे एक वर्ल्ड कप में पांच शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.