India vs West Indies 2nd T20I Score: भारत ने वेस्टइंडीज को दी लगातार दूसरी हार, टी-20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त
ndia (IND) vs West Indies (WI) Live Cricket Score, 2nd T20 Match: रोहित शर्मा (67) के अर्धशतक की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य रखा है. भारत ने पूरे 20 ओवर खेलने के बाद पांच विकेट पर 167 रनों का स्कोर बनाया.
फ्लोरिडा. भारत ने वेस्टइंडीज को फ्लोरिडा में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भी मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. इसी के साथ में भारत ने वेस्टइंडीज को इस टी-20 सीरीज में मात दे दी है. टी-20 सीरीज का एक मैच और खेला जाना बाकी है, जो मंगलवार 6 अगस्त को गुयाना में होगा.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 167 रन बनाए और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 168 रनों का टारगेट दिया. जवाब में वेस्टइंडीज ने 15.3 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 98 रन बनाए लेकिन तभी तेज हवाओं और बारिश की वजह से मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया.
Play has been called off due to rain. We win by 22 runs (DLS) and take an unassailable lead of 2-0 in the three match T20I series.#WIvIND pic.twitter.com/ijcicFwsq3
— BCCI (@BCCI) August 4, 2019
जब मैच रुका तो वेस्टइंडीज को जीतने के लिए 27 गेंदों पर 70 रन और बनाने थे. कीरोन पोलार्ड आठ गेंदों पर एक चौके की मदद से आठ रन और शिमरोन हेटमेयर चार गेंदों पर एक चौके के सहारे छह रन बनाकर क्रीज पर थे. तब डकवर्थ लुईस नियम के तहत वेस्टइंडीज टीम को 120 रन बनाने थे, लेकिन वह इससे दूर थी.
भारत को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 22 रनों से विजेता घोषित कर दिया गया. भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली. भारत की ओर से क्रुणाल पंड्या ने दो और वॉशिंगटन सुंदर तथा भुवनेश्वर कुमार को एक-एक विकेट मिला है.
Bhuvi and Sundar strike early on. West Indies 9/2 after 4 overs.
Live – https://t.co/ncZaVLuHvs #WIvIND pic.twitter.com/4PwzdAZR0R
— BCCI (@BCCI) August 4, 2019
भारत की पारी
रोहित शर्मा (67) के अर्धशतक की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य रखा है. भारत ने पूरे 20 ओवर खेलने के बाद पांच विकेट पर 167 रनों का स्कोर बनाया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को रोहित और शिखर धवन (23) ने पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की. धवन ने 16 गेंदों पर तीन चौके लगाए. उन्हें कीमो पॉल ने बोल्ड किया. धवन के आउट होने के बाद रोहित ने कप्तान विराट कोहली (28) के साथ भी दूसरे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की.
Innings Break!#TeamIndia post a total of 167/5. Will the bowlers defend this or will the West Indies chase this down?
We will be back soon, stay tuned! pic.twitter.com/6OyK8GQkah
— BCCI (@BCCI) August 4, 2019
रोहित टीम के 115 स्कोर पर ओशाने थॉमस की गेंद पर आउट हुए. रोहित ने 51 गेंदों की पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए तथा अपने करियर का 17वां अर्धशतक पूरा किया. रोहित ने इसके साथ टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित ने मैच में दूसरा छक्का लगाने के साथ ही वेस्टइंडीज के ही क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. रोहित अब गेल (105 छक्के) से आगे निकल गए हैं. गेल ने हालांकि 58 मैचों में इतने छक्के लगाए हैं.
FIFTY!
Rohit Sharma brings up his 17th T20I half-century off 40 deliveries.#TeamIndia 85/1 after 10.4 overs pic.twitter.com/lF5vA3qnLH
— BCCI (@BCCI) August 4, 2019
रोहित के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत ने एक बार फिर निराश किया और चार रन बनाकर चलते बने. उनके आउट होने के बाद मनीष पांडे भी छह रन बनाकर आउट हो गए. आखिरी के ओवरों में क्रुणाल पंड्या और रवींद्र जडेजा ने तेजतर्रार पारी खेलते हुए छठे विकेट के लिए 24 रनों की अविजित साझेदारी की और भारत को पांच विकेट पर 167 रन के स्कोर तक पहुंचाया.
भारत ने अंतिम ओवर में तीन छक्कों की मदद से 20 रन बटोरे. क्रुणाल ने 13 गेंदों पर दो छक्कों की मदद नाबाद 20 और जडेजा ने तीन गेंदों पर एक छक्के के सहारे नाबाद नौ रन बनाए. वेस्टइंडीज की ओर से ओशाने थॉमस और शेल्डन कॉटरेल ने दो-दो तथा कीमो पॉल ने एक विकेट लिया.
टीम इंडिया ने जीता टॉस
Captain @imVkohli calls it right at the toss. Elects to bat first against West Indies.#WIvIND pic.twitter.com/k5ilaNTU5V
— BCCI (@BCCI) August 4, 2019
इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है और वेस्टइंडीज को पहले गेंदबाजी दी है. भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. वेस्टइंडीज ने जॉन कैम्पवेल की जगह खैरी पियरे को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है.
प्लेइंग इलेवन:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, वॉशिंगटन सुंदर, खलील अहमद और नवदीप सैनी.
वेस्टइंडीज: कार्लोस ब्रैथेवट (कप्तान), सुनील नरेन, इविन लुइस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), केरन पोलार्ड, शिमरन हेटमायेर, शेल्डन कॉटरेल, रोवमैन पावेल, कीमो पॉल, खरी पियरे, ओशाने थॉमस.