India vs Sri Lanka : भारत की टूर्नामेंट में सातवीं जीत, श्रीलंका को 7 विकेट से हराया; रोहित-राहुल का शतक

लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर आज भारत और श्रीलंका के बीच मैच खेला जा रहा है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही. 55 रन के स्कोर पर श्रीलंका के चार खिलाड़ी पवेलियन लौट गए. जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंकाई टीम को शुरुआती झटके दिए. हालांकि लाहिरु थिरिमाने और एंजेलो मैथ्यूज ने लड़खड़ाई टीम को संभाल लिया, लेकिन थिरिमाने के आउट होने के बाद टीम फिर मुसीबत में आ गई है.

0 876,880

लीड्स: वर्ल्ड कप में शनिवार को 44वें मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 265 रन का लक्ष्य दिया। लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए मैच में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए. जवाब में भारत ने 43.3 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. भारत की तरफ से रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 189 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. साथ ही दोनों ने शतक भी लगाया. रोहित ने इस वर्ल्ड कप में अपना 5वां शतक लगाया। उन्होंने एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में श्रीलंका के कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ा। संगकारा ने 2015 में 4 शतक लगाए थे।

रोहित ने छठी बार 50+ रन का स्कोर भी किया। रोहित इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ा। शाकिब ने 8 पारियों में 606 रन बनाए थे। दूसरी ओर राहुल ने 67 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।

रोहित ने राहुल के साथ 189 रन की साझेदारी की

रोहित ने पहले विकेट के लिए राहुल के साथ 189 रन की साझेदारी की। उन्होंने छठी बार 50+ रन का स्कोर भी किया। रोहित इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ा। शाकिब ने 8 पारियों में 606 रन बनाए थे।

इस वर्ल्ड कप में रोहित की पारियां

रन किसके खिलाफ
122* दक्षिण अफ्रीका
57 ऑस्ट्रेलिया
140 पाकिस्तान
1 अफगानिस्तान
18 वेस्टइंडीज
102 इंग्लैंड
104 बांग्लादेश
103 श्रीलंका

 

बुमराह वनडे में 100 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय

खिलाड़ी मैच
मोहम्मद शमी 56
जसप्रीत बुमराह 57
इरफान पठान 59
जहीर खान 65
अजीत अगरकर 67
जवागल श्रीनाथ 68

 खबर लिखे जाने तक लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 26 ओवर में बिना विकेट गंवाए 160 रन बना लिए हैं। लोकेश राहुल (75 गेंद पर 68* रन) और रोहित शर्मा (75 गेंद पर 81* रन) क्रीज पर हैं। टीम को अतिरिक्त का 1 रन मिला। रोहित के इस विश्व कप में 600 रन पूरे हो गए हैं। एक विश्व कप संस्करण में 600 रन पूरे करने वाले वह दूसरे भारतीय बल्लेबाज और विश्व में चौथे नंबर पर हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 2003 विश्व कप में अपने नाम की थी। श्रीलंका ने भारत को 265 रन का लक्ष्य दिया है। श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 264 रन बनाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने तीन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट हासिल किया। श्रीलंका की तरफ से एंजेलो मैथ्यूज (113) ने सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 113 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके और 2 छक्के लगाए।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी का आगाज करने आए कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (10) चौथे ओवर में पवेलियन लौट गए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने महेंद्र सिंह धोनी के हाथों लपकवाया। इसके बाद बुमराह ने आठवें ओवर में दूसरे सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा (18) को अपना शिकार बनाया। परेरा भी धोनी के हाथों लपके गए। श्रीलंका को तीसरा झटका कुसल मेंडिस (3) के तौर पर लगा। उन्हें रवींद्र जडेजा ने 11वें ओवर में स्टंप आउट करवाया।श्रीलंका को अविष्का फर्नांडो​ (20) से काफी उम्मीदें थीं लेकिन वह आशानुरूप प्रदर्शन करने में सफल नहीं रहे। पिछले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले फर्नांडो 12वें ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने हार्दिक पांड्या की गेंद पर धोनी को कैच थमा दिया।

13 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर काबिज भारतीय टीम की नजरें इस मैच में जीत हासिल कर लीग दौर का अंत शीर्ष स्थान पर रहकर करने की होंगी। इसके लिए बशर्ते ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मैच में हार जाए। इसके अलावा श्रीलंकाई टीम जीत के साथ विश्व कप से विदाई लेना चाहेगी। साल 1996 की चैंपियन श्रीलंकाई टीम टूर्नामेंट में अभी आठ अंकों के साथ सातवें नंबर पर है। श्रीलंका एक ऐसी टीम है जिससे इस विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कम ही लोगों को थी लेकिन इस एशियाई टीम ने टुकड़ों में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है।

श्रीलंकाई टीम की कमी निरंतरता रही है। कुछ खिलाड़ियों ने जरूर अच्छा किया है लेकिन टीम एक यूनिट के तौर पर बेहतर नहीं कर सकी। श्रीलंकाई टीम भले ही अपना पिछला मुकाबला हार गई हो मगर भारतीय टीम उसे हल्के में नहीं लेगी। क्योंकि यह टीम इंग्लैंड जैसी टीम को शिकस्त दे चुकी है। अगर भारतीय बल्लेबाजी की बात की जाए तो शीर्ष क्रम ने बढ़िया प्रदर्शन किया है लेकिन मध्य क्रम से अभी तक कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है। भारत को गौर करना होगा कि शीर्ष क्रम के बल्लेबाज का आखिर तक न रहना टीम के लिए मुश्किलें बढ़ा देता है।

बुमराह वनडे में 100 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय

खिलाड़ी मैच
मोहम्मद शमी 56
जसप्रीत बुमराह 57
इरफान पठान 59
जहीर खान 65
अजीत अगरकर 67
जवागल श्रीनाथ 68

 

नहीं चला श्रीलंका का टॉप ऑर्डर

इससे पहले श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। उसके चार विकेट जल्द गिर गए। सलामी बल्लेबाज कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (10) और कुसल परेरा (18) आज कुछ खास नहीं कर पाए और जसप्रीत बुमराह की गेंद पर अपने विकेट गंवा बैठे। वर्ल्ड कप में पहला मैच खेल रहे रवींद्र जडेजा ने कुसल मेंडिस को अपने पहले ही ओवर में पवेलियन लौटाया। इसके बाद अविष्का फर्नांडो भी पंड्या की गेंद पर आउट हो गए। एंजेलो मैथ्यूज और लाहिरु थिरिमाने क्रीज पर हैं।

दोनों टीमें

भारत ने टीम में दो बदलाव किए। शमी और चहल को आराम दिया गया है। उनकी जगह रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को मौका दिया गया है। श्रीलंका ने भी आज एक बदलाव करते हुए वांडर्से की जगह थिसारा परेरा को टीम में जगह दी है।

भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या, लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव।

श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, अविष्का फर्नांडो, लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, कसुन रजिथ, थिसारा परेरा, लाहिरू थिरिमाने, इसुरू उदाना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.