India vs South Africa 2nd T20I: भारत ने 7 विकेट से जीता मैच, विराट कोहली ने बनाए 72* रन

India (IND) vs South Africa (SA) Live Score 2nd T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला रहा है.

0 999,177


मोहाली।
  Ind vs SA, 2nd t20: मोहाली में खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया ने 150 रनों का लक्ष्य एक ओवर पहले ही हासिल कर लिया. भारत की जीत के हीरो कप्तान विराट कोहली रहे, जिन्होंने नाबाद 72 रन बनाए. भारत ने अपने घर पर पहली बार साउथ अफ्रीका को टी20 मैच में मात दी. विराट कोहली के अर्धशतक के अलावा धवन ने भी 40 रनों की पारी खेली.

  • रोहित शर्मा बड़ी पारी नहीं खेल सके और 12 रन बनाकर आउट हो गये. 7.4 ओवर में टीम इंडिया ने 50 रन पूरे किए. भारत का दूसरा विकेट 12वें ओवर में गिरा. शिखर धवन 40 रन बनाकर आउट हुए. शम्सी की गेंद पर डेविड मिलर ने उनका बेहतरीन कैच लपका. ऋषभ पंत एक बार फिर चौथे नंबर पर आए और फ्लॉप साबित हुए. पंत ने महज 4 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने नाबाद 16 रन बनाए.
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को उसके कप्तान डीकॉक ने तेज शुरुआत दी लेकिन दूसरे ओपनर रीजा हेन्ड्रिक्स चौथे ओवर में दीपक चाहर का शिकार हो गए. हेन्ड्रिक्स ने 6 रन बनाए.
  • पावरप्ले में साउथ अफ्रीका ने एक विकेट पर 39 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के 50 रन 7.5 ओवर में पूरे हुए. टेंबा बावुमा ने हार्दिक पंड्या की गेंद पर छक्का लगाकर टीम का स्कोर 50 पार पहुंचाया. 10 ओवर में साउथ अफ्रीका ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट पर 78 रन बनाए. 11वें ओवर में डीकॉक ने 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. बावुमा ने 49 रन बनाए उन्हें दीपक चाहर ने आउट किया.
  • हालांकि अगले ओवर में वो नवदीप सैनी को 52 रनों के निजी स्कोर पर कैच थमा बैठे. विराट कोहली ने डीकॉक का जबर्दस्त कैच लपका. 13वें ओवर में जडेजा ने दुसां को 1 रन पर अपनी ही गेंद पर लपका. साउथ अफ्रीका ने 13.3 ओवर में 100 रन पूरे किए. स्लॉग ओवर्स में भारत ने शानदार गेंदबाजी की लेकिन नवदीप सैनी ने आखिरी ओवर में 16 रन दे दिए, जिसकी वजह से साउथ अफ्रीकी टीम 149 रनों तक पहुंच गई.

साउथ अफ्रीका की शुरुआत ठीक-ठाक रही और पहले विकेट के लिए कप्तान क्विंटन डि कॉक और रीजा हेंड्रिक्स के बीच 31 रनों की साझेदारी हुई. चौथे ओवर में दीपक चाहर ने साउथ अफ्रीका को पहला झटका दिया. चाहर ने हेंड्रिक्स को वॉशिंगटन सुंदर के हाथों कैच आउट करा कर पवेलियन लौटा दिया. हेंड्रिक्स 6 रन बनाकर आउट हुए.

तेम्बा बावुमा 49 रन बनाकर आउट हुए. डेविड मिलर को बोल्ड करते हुए हार्दिक पंड्या ने साउथ अफ्रीका को पांचवां झटका दे दिया.  डेविड मिलर 18 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तीन खिलाड़ी टी-20 में डेब्यू कर रहे हैं. टीम के नए कप्तान क्विंटन डि कॉक ने ब्योर्न फोर्टिन, एनरिच नोर्टीज और तेम्बा बावुमा को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है.

दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच रविवार को धर्मशाला में एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया था. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 13 टी-20 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से भारत ने 8, जबकि साउथ अफ्रीका ने 5 मैच जीते हैं. दोनों के बीच 2 मैच (कोलकाता और धर्मशाला) रद्द भी हुए हैं.

लेकिन भारत अपनी धरती पर टी-20 में साउथ अफ्रीका को अब तक नहीं हरा पाया है. दोनों के बीच अब तक भारत में दो मुकाबले हुए हैं. ये दोनों मैच साउथ अफ्रीका ने जीते, जबकि कोलकाता (2015) और धर्मशाला (2019) के मैच रद्द हो गए. 2 अक्टूबर 2015 को धर्मशाला में खेला गया मैच साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से जीता, जबकि उसी साल 5 अक्टूबर को कटक का मुकाबला अफ्रीकी टीम ने 6 विकेट से जीता.

Image

टी-20 इंटरनेशनल: साउथ अफ्रीका भारत में

1. 2 अक्टूबर 2015: धर्मशाला- साउथ अफ्रीका 7 विकेट से जीता

2. 5 अक्टूबर 2015: कटक- साउथ अफ्रीका 6 विकेट से जीता

3. 8 अक्टूबर 2015: कोलकाता- मैच रद्द

4. 15 सितंबर 2019: धर्मशाला- मैच रद्द

टी-20 इंटरनेशनल: मोहाली में टीम इंडिया

1. 12 दिसंबर 2009: भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया

2. 27 मार्च 2016: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया

भारतीय टीम में शिखर धवन के पास भी बड़ी पारी खेलने का मौका होगा. यह सलामी बल्लेबाज वेस्टइंडीज दौरे पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहा था. यहां का मैदान धवन को काफी रास आता है. इसी मैदान पर उन्होंने टेस्ट पदार्पण करते हुए 187 रनों की पारी खेली थी, जबकि पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में 143 रन बनाए थे, लेकिन टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था.

दक्षिण अफ्रीका नए कप्तान क्विंटन डि कॉक के नेतृत्व में उतर रही है. उनकी कोशिश एक नई शुरुआत की है, जहां वह अपनी पुरानी गलतियों को सुधार कर नई और बेहतर टीम बन सकें. मेहमान टीम के पास कैगिसो रबाडा जैसे गेंदबाज हैं, जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ने के लिए काफी हैं.

प्लेइंग इलेवन-

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी.

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डि कॉक (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, तेम्बा बावुमा, रासी वान डेर डुसेन, डेविड मिलर, एंडिल फेहलुक्वायो, ड्वाइन प्रिटोरियस, ब्योर्न फोर्टिन, कैगिसो रबाडा, एनरिच नोर्टीज और तबरेज शम्सी.

टीम इंडिया को बड़ा झटका, मैच में विराट कोहली को लगी चोट, रोहित शर्मा बने ‘कप्तान’

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) ने मोहाली में खेले जा रहे तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा है. टीम के लिए कप्तान क्विंटन डी कॉक ने सर्वाधिक 52 रन बनाए. टीम इंडिया के सामने यह लक्ष्य भले ही इतना बड़ा न हो, लेकिन उसके लिए मैदान से एक बुरी खबर भी आई है. दरअसल, मैच में फील्डिंग के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) चोटिल हो गए. दर्द से कराहते विराट आखिरकार मैदान से ही बाहर चले गए. उसके बाद दोबारा उन्होंने फील्डिंग के लिए मैदान पर वापसी नहीं की.

दरअसल, दक्षिण अफ्रीकी पारी के आखिरी और 20वें ओवर में नवदीप सैनी गेंदबाजी कर रहे थे. तभी दूसरी गेंद के बाद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पीठ पर हाथ रख लिया और दर्द से कराहते हुए मैदान से बाहर चले गए. उन्हें गेंद थ्रो करे हुए पीठ में खिंचाव हो गया था. विराट कोहली के मैदान से जाते ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कप्तान की भूमिका में आ गए. इसके बाद बाकी की चार गेंदों पर दक्षिण अफ्रीका ने 15 रन बनाए.

एक हाथ से पकड़ा क्विंटन डी कॉक का कैच
इससे पहले, विराट कोहली (Virat Kohli) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के दौरान बेहतरीन फील्डिंग की मिसाल पेश की. उन्होंने मेहमान टीम के कप्तान क्विंटन डी कॉक का शानदार कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया. दरअसल, दक्षिण अफ्रीकी पारी का 12वां ओवर करने आए नवदीप सैनी की दूसरी गेंद पर दक्षिण अफ्रीकी कप्तान क्विंटन डी कॉक ने गेंदबाज के सिर से ऊपर से शॉट खेला. आसपास कोई फील्डर नजर नहीं आ रहा था, लेकिन तभी कोहली बिजली की फुर्ती से भागते हुए गेंद तक पहुंचे और शरीर को पूरा खींचकर कैच पकड़ने के लिए डाइव लगा दी. गेंद विराट कोहली के बाएं हाथ में फंस गई और इस तरह खतरनाक अंदाज में नजर आ रहे डी कॉक की पारी का अंत भी हो गया. उन्होंने 37 गेंद पर कप्तानी पारी खेलते हुए 52 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 8 चौके जड़े.

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकटों से हराया
बल्लेबाज़ R B 4s 6s SR
विराट कोहली 72 52 4 3 138.46
श्रेयस अय्यर 16 14 2 0 114.28
गेंदबाज़ O M R WKT WD NB ECON
कगिसो रबाडा 3 0 24 0 2 0 8
ऐनरिक नॉर्टजे 3 0 27 0 0 0 9

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.