इंडिया Vs साउथ अफ्रीका: भारत ने पारी और 137 रनों से जीता पुणे टेस्ट, सीरीज पर किया कब्जा
भारत ने अफ्रीका को एक पारी और 137 रनों से मात दी है. उमेश यादव, जडेजा और साहा के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने चौथे दिन ही ये टेस्ट मैच जीत लिया.
- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: पुणे टेस्ट- चौथा दिन
- टीम इंडिया ने 601/5 पर घोषित की पहली पारी
- दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 275 रनों पर ऑलआउट
पुणे. भारतीय गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर यहां भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज अपने नाम कर ली है. भारत ने अफ्रीका को एक पारी और 137 रनों से मात दी है. दक्षिण अफ्रीका की टीम लगातार चौथे दिन भी प्रेशर में खेल रही थी और टीम पर एक पारी से हारने का खतरा था जो अंत में सच ही हुआ. दूसरे सेशन में जडेजा ने क्विंटन डी कॉक और टेम्बा बावुमा को आउट कर अफ्रीका को बैकफुट पर ढके दिया. इसके बाद मोहम्मद शमी की वापसी हुई और उन्होंने मुथुस्वामी को पवेलियन भेज दिया.
That will be it. #TeamIndia win the 2nd Test by an innings & 137 runs. 2-0 🇮🇳🇮🇳 #INDvSA @Paytm pic.twitter.com/pt3PPffdQt
— BCCI (@BCCI) October 13, 2019
इससे पहले केशव महाराज और फिलेंडर को रिकॉर्ड नौवें विकेट साझेदारी की मदद से अफ्रीका ने 275 रन बनाए. हालांकि इसके बावजूद भी टीम इंडिया के पास 326 रनों की लीड थी. टीम इंडिया ने इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के लगातार 10 घरेलू सीरीज के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अब टीम इंडिया घर में लगातार 11 सीरीज जीत चुकी है.
मोहम्मद शमी ने सेनुरन मुथुसामी को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। इससे पहले टेम्बा बवुमा 38 रन बनाकर आउट हुए। रविंद्र जडेजा की गेंद पर उनका कैच अजिंक्य रहाणे ने लिया।
क्विंटन डीकॉक आउट होने वाले द. अफ्रीका के पांचवें बल्लेबाज थे। वे 5 रन बनाकर रविंद्र जडेजा की गेंद पर बोल्ड हुए। इससे पहले अश्विन ने फाफ डुप्लेसिस को 5 रन पर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट कराया। थियुनिश डी ब्रुईन 8 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर साहा के हाथों कैच आउट हुए। पहले विकेट के तौर पर एडेन मार्कराम शून्य पर आउट हुए थे। उन्हें इशांत शर्मा ने एलबीडब्ल्यू किया। इससे पहले भारत ने पहली पारी 5 विकेट 601 रन बनाकर घोषित की थी। दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 275 रन पर ऑलआउट हो गई।
Innings Break!#TeamIndia declare their innings after putting a formidable total of 601/5 on the board.#INDvSA pic.twitter.com/sFjqtQMQPO
— BCCI (@BCCI) October 11, 2019
दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका के पहले विकेट के तौर पर एडेन मार्करम शून्य पर आउट हुए. उन्हें ईशांत शर्मा ने एलबीडब्ल्यू किया. थ्यूनिस डि ब्रुइन को उमेश यादव ने विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट करा कर पवेलियन लौटा दिया. थ्यूनिस डि ब्रुइन 8 रन बनाकर आउट हुए.
अश्विन के 67 टेस्ट में 356 विकेट
रविचंद्रन अश्विन ने डीन एल्कर को 48 रन पर उमेश यादव के हाथों कैच आउट कराया। इसी के साथ उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट के मामले में श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर चामिंडा वास और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेनिस लिली को पीछे छोड़ दिया। अश्विन ने अब तक 67 टेस्ट में 356 विकेट लिए हैं। अश्विन ने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में अब तक दो विकेट लिए।
भारत ने पहली बार द. अफ्रीका को फॉलोऑन खिलाया
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहली बार फॉलोऑन खिलाया है। साथ ही इंडिया 2008 के बाद अफ्रीकी टीम को फॉलोऑन खिलाने वाली पहली टीम भी बन गई है। आखिरी बार इंग्लैंड ने जुलाई 2008 में लॉर्ड्स टेस्ट में द. अफ्रीका को फॉलोऑन खिलाया था। यह मैच ड्रॉ रहा था।
अश्विन ने एल्गर को सबसे ज्यादा बार आउट किया
अश्विन अफ्रीकी टीम के ओपनर डीन एल्गर को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने एल्गर को 6 बार पवेलियन भेजा। अश्विन के बाद श्रीलंका के दिलरुवान परेरा, ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन और इंग्लैंड के मोईन अली ने 5-5 बार एल्गर को आउट किया।
दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 275 रनों पर ऑलआउट
भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 275 रनों पर समेट दिया. भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने चार, तेज गेंदबाज उमेश यादव ने तीन, मोहम्मद शमी ने दो और रवींद्र जडेजा ने एक विकेट हासिल किया. अश्विन ने इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं. दक्षिण अफ्रीका की ओर से निचले क्रम के बल्लेबाज केशव महाराज ने 132 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से सर्वाधिक 72 रन बनाए.
#TeamIndia enforce the follow-on and its wicket in the 1st over courtesy @ImIshant #INDvSA @Paytm pic.twitter.com/YvqcVL0TPL
— BCCI (@BCCI) October 13, 2019
महाराज के अलावा कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 64, वर्नोन फिलैंडर ने नाबाद 44 , थ्यूनिस डि ब्रुइन ने 30 और क्विंटन डि कॉक ने 31 रन बनाए. महाराज और फिलैंडर ने नौवें विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी की. विशाल स्कोर के सामने दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही. उमेश यादव ने एडेन मार्कराम को दो के कुल स्कोर पर ही पवेलियन भेज मेहमान टीम को दबाव में ला दिया. मार्कराम खाता भी नहीं खोल पाए. दूसरे सलामी बल्लेबाजी भी उमेश की गेंद पर गच्छा खा गए.
उमेश की उछाल भरी गेंद को डीन एल्गर (6) छोड़ना चाहते थे लेकिन गेंद बल्ले से टकरा कर स्टम्प पर जा लगी. उमेश एक छोर से बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे थे और मोहम्मद शमी दूसरे छोर से दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की परीक्षा ले रहे थे. उन्हें आखिरकार टेम्बा बावुमा (8) का विकेट मिला. दक्षिण अफ्रीका ने 41 के कुल योग पर एनरिक नोर्टजे (3) के रूप में अपना चौथा विकेट खोया. नोर्टजे को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पवेलियन की राह दिखाई.
थ्यूनिस डी ब्रुइन भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए और 30 के निजी स्कोर पर उमेश यादव का शिकार बने. यादव ने उन्हें विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद, कप्तान फाफ डु प्लेसिस और क्विंटन डी कॉक के बीच छठे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी हुई. हालांकि, रविचंद्रन अश्विन ने डि कॉक (31) को पवेलियन भेजकर इस साझेदारी को तोड़ दिया.
सेनुरन मुथुसामी सात रन के निजी स्कोर पर रवींद्र जडेजा का शिकार बने. एक छोर पर टिके कप्तान फाफ डु प्लेसिस (64) भी ज्यादा देर तक अपनी टीम को संभाल नहीं सके. उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने पवेलियन की राह दिखाई. अश्विन ने महाराज को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराके भारत को अहम सफलता दिलाई. महाराज ने 132 गेंदों पर 12 चौके लगाए. उनका यह पहला अर्धशतक है. अश्विन ने इसके बाद कैगिसो रबाडा (2) को भी आउट करके दक्षिण अफ्रीका को 275 रनों पर समेट दिया.
भारत ने 601/5 पर घोषित की पहली पारी
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 601 रन बनाकर घोषत कर दी. विराट कोहली ने नाबाद 254 रन बनाए. कोहली ने अपने टेस्ट करियर का अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया. कोहली ने अपनी नाबाद पारी में 336 गेंदों का सामना कर तीन चौके और दो छक्के मारे. जडेजा ने 104 गेंदों का सामना किया. उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए.
इन दोनों के अलावा मयंक अग्रवाल ने 195 गेंदों पर 16 चौके और दो छक्कों की मदद से 108 रनों की पारी खेली. उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 59 और चेतेश्वर पुजारा ने 58 रनों का योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीका के लिए कैगिसो रबाडा ने तीन, केशव महाराज और सेनुरान मुथुसामी ने एक-एक विकेट लिया.