पहला टेस्ट / भारत ने घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका को लगातार 5वें मैच में हराया, 203 रन से जीत दर्ज की

India (IND) vs South Africa (SA) Live Score 1st Test Day 5: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है.

0 998,868
  • भारत ने पहली पारी 502/7 और दूसरी पारी 323/4 पर घोषित की थी
  • दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 431 रन बनाए थे,अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में 191 रन ही बना सकी
  • रोहित ने दोनों पारियों में शतक लगाया, मैच में अश्विन ने 8 और जडेजा ने 6 विकेट लिए
  • दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का दूसरा टेस्ट पुणे में 10 अक्टूबर से होगा

विशाखापत्तनम. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीन टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में 203 रन से हरा दिया। विशाखापट्टनम में टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन रविवार को अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में 191 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने उसे अपने घरेलू मैदान पर लगातार पांचवें मैच में हराया। भारतीय टीम को पिछली हार 2010 में मिली थी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच भारत में खेले गए 6 टेस्ट में टीम इंडिया 5 में जीती। एक टेस्ट ड्रॉ रहा। रनों के लिहाज से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की ये तीसरी बड़ी जीत है। दोनों पारियों में शतक लगाने वाले रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

मैच के पांचवें दिन दक्षिण अफ्रीकी टीम 1 विकेट पर 11 के स्कोर से आगे खेलने उतरी। अश्विन ने थिउनिस डी ब्रुईन को आउट कर अफ्रीकी टीम को पहला झटका दिया। इसके बाद मेहमान टीम का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। मोहम्मद शमी ने 5, रविंद्र जडेजा 4 और रविचंद्रन अश्विन एक विकेट लिए। भारत ने पहली पारी 502/7 और दूसरी पारी 323/4 पर घोषित की थी। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 431 रन बनाए थे। उसे टेस्ट जीतने के लिए दूसरी पारी में 395 रन बनाने थे।

थ्यूनिस डी ब्रूइन 10 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर आउट हुए. मोहम्मद शमी ने टेम्बा बवूमा को खाता खोले बिना ही पवेलियन भेज दिया. इससे पहले ओपनर डीन एल्गर चौथे दिन 2 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हो गए. फाफ डु प्लेसिस 13 रन बनाकर शमी की गेंद पर ही बोल्ड कर दिया. क्विंटन डि कॉक खाता खोले बगैर शमी की गेंद पर ही बोल्ड हो गए. एडेन मार्करम 39 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर पवेलियन लौट गए. जडेजा ने वर्नोन फिलेंडर (0) और केशव महाराज (0) को एलबीडब्ल्यू कर दिया.

रविचंद्रन अश्विन ने 7 विकेट अपने नाम किए

रविचंद्रन अश्विन ने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 7 विकेट झटके. अश्विन ने एडेन मार्करम, थ्यूनिस डी ब्रुइन, फाफ डु प्लेसिस, क्विंटन डि कॉक, वर्नोन फिलेंडर, केशव महाराज और कैगिसो रबाडा को अपना शिकार बनाया. रवींद्र जडेजा ने दो सफलताएं अर्जित कीं. ईशांत शर्मा के हिस्से एक विकेट आया.

स्कोरकार्ड : भारत पहली पारी

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
मयंक अग्रवाल कै. पीट बो. एल्गर 215 371 23 6
रोहित शर्मा स्टंप डीकॉक बो. महाराज 176 244 23 6
चेतेश्वर पुजारा बो. फिलैंडर 6 17 1 0
विराट कोहली कै. एंड बो. मुथुसामी 20 40 4 0
अजिंक्य रहाणे कै. बवुमा बो. महाराज 15 43 2 0
रविंद्र जडेजा नाबाद 30 46 0 1
हनुमा विहारी कै. एल्गर बो. महाराज 10 24 1 0
ऋद्धिमान साहा कै. मुथुसामी बो. पीट 21 16 4 0
रविचंद्रन अश्विन नाबाद 1 17 0 0

रन : 502/7, ओवर : 136, एक्स्ट्रा : 8.

विकेट पतन : 317/1, 324/2, 377/3, 431/4, 436/5, 457/6, 494/7.

गेंदबाजी : वर्नोन फिलैंडर: 22-4-68-1, कगिसो रबाडा: 24-7-66-0, केशव महाराज: 55-6-189-3, डेन पीट: 19-1-107-1, सेनुरान मुथुसामी: 15-1-63-1, डीन एल्गर: 1-0-4-1.

स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका पहली पारी

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
डीन एल्गर कै. पुजारा बो. जडेजा 160 287 18 4
एडेन मार्कराम बो. अश्विन 5 21 1 0
थिउनिस डी ब्रुईन कै. साहा बो. अश्विन 4 25 1 0
डेन पीट बो. जडेजा 0 4 0 0
टेम्बा बवुमा एलबीडब्ल्यू बो. इशांत 18 26 3 0
फाफ डुप्लेसिस कै. पुजारा बो. अश्विन 55 103 8 1
क्विंटन डीकॉक बो. अश्विन 111 163 16 2
सेनुरान मुथुसामी नाबाद 33 106 4 0
वर्नोन फिलैंडर बो. अश्विन 0 10 0 0
केशव महाराज कै. मयंक बो. अश्विन 9 31 1 0
कगिसो रबाडा एलबीडब्ल्यू बो. अश्विन 15 17 3 0

रन : 4310/10, ओवर :131.2एक्स्ट्रा : 21.

विकेट पतन : 14/1, 31/2, 34/3, 63/4, 178/5, 342/6, 370/7, 376/8, 396/9, 431/10.

गेंदबाजी : इशांत शर्मा: 16-2-54-1, मोहम्मद शमी: 18-4-47-0, रविचंद्रन अश्विन: 46.2-11-145-7, रविंद्र जडेजा: 40-5-124-2, हनुमा विहारी: 9-1-38-0, रोहित शर्मा: 2-1-7-0.

स्कोरकार्ड: भारत दूसरी पारी

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
मयंक अग्रवाल कै. डुप्लेसिस बो. महाराज 7 31 1 0
रोहित शर्मा स्टंप डीकॉक बो. महाराज 127 149 10 7
चेतेश्वर पुजारा एलबीडब्ल्यू बो. फिलैंडर 81 148 13 2
रविंद्र जडेजा बो. रबाडा 40 32 0 3
विराट कोहली नाबाद 31 25 3 1
अजिंक्य रहाणे नाबाद 27 17 4 1

रन : 323/4, ओवर : 67, एक्स्ट्रा : 10.

विकेट पतन : 21/1, 190/2, 239/3, 286/4.

गेंदबाजी : वर्नोन फिलैंडर: 12-5-21-1, केशव महाराज: 22-0-129-2, कगिसो रबाडा: 13-3-41-1, डेन पीट: 17-3-102-0, सेनुरान मुथुसामी: 3-0-20-0.

स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
एडेन मार्कराम कै. एंड बो. जडेजा 39 74 5 1
डीन एल्गर एलबीडब्ल्यू बो. जडेजा 2 16 0 0
थिउनिस डी ब्रुईन बो. अश्विन 10 25 2 0
टेम्बा बवुमा बो. शमी 0 2 0 0
फाफ डुप्लेसिस बो. शमी 13 26 3 0
क्विंटन डीकॉक बो. शमी 0 2 0 0
सेनुरान मुथुसामी नाबाद 49 108 5 0
वर्मोन फिलैंडर एलबीडब्ल्यू बो. जडेजा 0 3 0 0
केशव महाराज एलबीडब्ल्यू बो. जडेजा 0 1 0 0
डेन पीट बो. शमी 56 107 9 1
कगिसो रबाडा कै. साहा बो. शमी 18 19 3 1

रन : 191/10, ओवर : 63.5, एक्स्ट्रा : 4.

विकेट पतन : 4/1, 19/2, 20/3, 52/4, 60/5, 70/6, 70/7, 70/8, 161/9, 191/10.

गेंदबाजी : रविचंद्रन अश्विन: 20-5-44-1, रविंद्र जडेजा: 25-6-87-4, मोहम्मद शमी: 10.5-2-35-5, इशांत शर्मा: 7-0-2-18-0, रोहित शर्मा: 1-0-3-0.

DBApp

दक्षिण अफ्रीका के सामने 395 रनों का लक्ष्य रखा. विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट गंवा कर 34 रन बनाए हैं. भारत अब जीत से 7 विकेट दूर है.

थ्यूनिस डी ब्रूइन 10 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर आउट हुए. मोहम्मद शमी ने टेम्बा बवूमा को खाता खोले बिना ही पवेलियन भेज दिया. इससे पहले ओपनर डीन एल्गर चौथे दिन 2 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हो गए.

अश्विन ने की मुरलीधरन के रिकॉर्ड की बराबरी

रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में थ्यूनिस डी ब्रुइन को आउट कर सबसे तेज 350 टेस्ट विकेट लेने के मामले में पूर्व श्रीलंकाई स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. वहीं अश्विन सबसे तेज 350 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन ने अपने टेस्ट करियर के 66वें मुकाबले में 350 विकेट लेने का कारनामा किया है. अब वह मुरलीधरन के साथ संयुक्त रूप से सबसे तेज 350 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. मुरलीधरन ने भी अपने 66वें टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ 2001 में 350 टेस्ट विकेट पूरे किए थे. मुरलीधरन टेस्ट में 800 विकेट का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज हैं.

भारत ने अफ्रीका को दिया 395 रनों का टारगेट

दूसरी पारी में भारत ने 4 विकेट खोकर 323 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका के सामने 395 रनों का लक्ष्य रखा. पहली पारी के आधार पर भारत को 71 रनों की बढ़त मिली थी. भारत के लिए दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने 127 रन बनाए.  रोहित शर्मा ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने ओपनर के तौर पर डेब्यू करते हुए एक ही टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में शतक जड़ दिया है.

रोहित शर्मा ने 149 गेंदों का सामना किया और 10 चौके तथा सात छक्कों की मदद से इस मैच में अपना दूसरा शतक जमाया. उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 148 गेंदों पर 81 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने दो विकेट लिए. वर्नोन फिलेंडर और कैगिसो रबाडा के हिस्से एक-एक विकेट आया.

दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 431 रनों पर ऑलआउट

दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली पारी में 431 रनों पर ऑलआउट हो गई. पहली पारी के आधार पर भारत को 71 रनों की बढ़त मिली. दक्षिण अफ्रीका को यहां तक पहुंचाने में डीन एल्गर और क्विंटन डी कॉक का अहम योगदान रहा है. एल्गर ने 160 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 287 गेंदों का सामना किया और 18 चौकों सहित चार छक्के लगाए.

Image

डि कॉक ने 163 गेंदों पर 16 चौके और दो छक्कों की मदद से 111 रन बनाए. इन दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 164 रनों की पार्टनरशिप हुई. इन दोनों के अलावा कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 55 रनों का योगदान दिया. फाफ डु प्लेसिस और डीन एल्गर ने पांचवें विकेट के लिए 115 रन जोड़े.

दबाव में ऐसे चली साउथ अफ्रीका की बैटिंग

विशाल स्कोर के सामने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज दबाव में दिखे. 14 के कुल स्कोर पर अश्विन ने एडेन मार्करम (5) को बोल्ड कर मेजबान टीम को पहली सफलता दिलाई. थेयुनिस डे ब्रूइन ने चार रनों का योगदान दिया और 31 के कुल स्कोर पर अश्विन का दूसरा शिकार बने. तीन रन बाद जडेजा ने डेन पीट को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दक्षिण अफ्रीका को मुसीबत में डाल दिया. रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीका के तीन विकेट महज 39 रनों पर ही चटका दिए थे.

उप-कप्तान टेम्बा बावूमा 18 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए. बावूमा को अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने अपने जाल में फंसाया और दक्षिण अफ्रीका को 63 के कुल स्कोर पर चौथा झटका दिया. इसके बाद हालांकि, मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने धैर्य दिखाया और टीम की स्थिति थोड़ी बेहतर हुई. एल्गर और डु प्लेसिस के बीच अच्छी साझेदारी हो गई.

डु प्लेसिस-एल्गर ने 5वें विकेट के लिए 115 रन जोड़े. डु प्लेसिस अश्विन की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा के हाथों लेग स्लिप पर लपके गए. डु प्लेसिस ने 103 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से 55 रन बनाए. भारत की कोशिश थी कि वह दक्षिण अफ्रीका पर शिकंजा कस ले, लेकिन एल्गर और डि कॉक ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया.

इस बीच एल्गर ने अपना शतक पूरा किया और कुछ देर बाद डि कॉक ने भी अपने पचास रन पूरे कर लिए. एल्गर विकेट पर अच्छी तरह जम चुके, हालांकि वह संयम खो बैठे और जडेजा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में पुजारा के हाथों डीप मिडविकेट पर लपके गए. उन्होंने 287 गेंदों पर 18 चौके और चार छक्कों की मदद से 160 रनों की पारी खेली. इस बीच डि कॉक ने भी अपना शतक पूरा कर लिया. शतक के बाद डि कॉक अश्विन की गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने 163 गेंदों का सामना किया और 16 चौके और दो छक्कों की मदद से 111 रनों की पारी खेली.

अश्विन ने वार्नोन फिलेंडर को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दक्षिण अफ्रीका को आठवां झटका दिया. केशव महाराज (9) को अश्विन ने अपना छठा शिकार बनाया था, लेकिन मुथुसामी ने दूसरे छोर से संघर्ष जारी रखा. अश्विन ने दूसरे छोर से कैगिसो रबाडा (15) के संघर्ष को खत्म कर दक्षिण अफ्रीकी पारी का अंत किया. भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने सात विकेट लिए. रवींद्र जडेजा ने दो और ईशांत शर्मा ने एक सफलता अर्जित की.

भारत ने 502/7 रनों पर घोषित की पहली पारी

टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 502 रनों पर घोषित कर दी. भारत के लिए मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 215 और रोहित शर्मा ने 176 रनों की पारियां खेलीं. मयंक ने अपनी पारी में 371 गेंदों का सामना किया तो वहीं रोहित ने 244 गेंदों का सामना किया. दोनों ने अपनी पारी में 23-23 चौके और छह-छह छक्के लगाए.  मयंक अग्रवाल ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया.

चेतेश्वर पुजारा 6, विराट कोहली 20, अजिंक्य रहाणे 15, हनुमा विहारी 10 और ऋद्धिमान साहा 21 रन बनाकर आउट हुए. मयंक-रोहित ने पहले विकेट के लिए 317 रन की साझेदारी की. रवींद्र जडेजा 30 और रविचंद्रन अश्विन 1 रन बनाकर नाबाद रहे. दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने तीन विकेट लिए. वर्नोन फिलेंडर, सुनेयुर मुथुसामी, डीन एल्गर ने एक-एक विकेट लिए.

317 रन के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा. रोहित शर्मा दोहरे शतक से चूक गए और 176 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए. रोहित ने मयंक के साथ पहले विकेट के लिए 317 रनों की साझेदारी की. यह भारत के लिए टेस्ट में पहले विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. पुजारा 17 गेंदों का सामना कर सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान विराट कोहली भी 20 रन बनाकर आउट हो गए. मयंक अग्रवाल 215 रन और अजिंक्य रहाणे 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे चौथे बल्लेबाज के तौर पर आउट हुए. केशव महाराज की गेंद पर टेम्बा बवूमा ने कवर में उनका कैच लिया. रहाणे ने मयंक के साथ 54 रन की साझेदारी की. मयंक अग्रवाल को डीन एल्गर ने आउट किया. मयंक फुलटॉस गेंद पर छक्का लगाना चाह रहे थे, लेकिन गेंद डेन पीट के हाथों में चली गई.

हनुमा विहारी भी छक्का लगाने के प्रयास में आउट हुए. केशव महाराज की गेंद पर एल्गर ने मिड ऑफ बाउंड्री पर उनका कैच लिया. ऋद्धिमान साहा 21 रन पर आउट हुए. उन्होंने 16 गेंद की पारी में चार चौके लगाए. डेन पीट की गेंद पर मुथुसामी ने उनका कैच लिया.

मयंक अग्रवाल का टेस्ट में पहला दोहरा शतक

मयंक अग्रवाल ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ दिया है. मयंक अग्रवाल ने 215 रनों की पारी खेली इस दौरान उन्होंने 23 चौके और 6 छक्के लगाए. बता दें कि मयंक अग्रवाल भारत में अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं. मयंक अग्रवाल ने भारत में पहली ही टेस्ट पारी में दोहरा शतक जड़ दिया. इससे पहले अग्रवाल ने अपना शतक 204 गेंदों में पूरा किया था, जिसे उन्होंने अपने दोहरे शतक में बदल दिया.

बता दें कि मयंक ने पिछले साल दिसंबर में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था जिसमें उन्होंने शानदार 76 रन की पारी खेली थी.इसके बाद भी उनके बल्ले से अर्धशतक निकले लेकिन वह उसे शतक में नहीं बदल सके. मयंक अग्रवाल इससे पहले तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं. अपने डेब्यू मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 76 रन की पारी खेली थी. वहीं, दूसरे मैच में भी मयंक अग्रवाल 77 रन बनाकर आउट हुए थे.

पहले टेस्ट शतक को दोहरे में बदलने वाले चौथे बल्लेबाज बने मयंक

मयंक अपने पहले ही टेस्ट शतक को दोहरे में तब्दील करने में सफल रहे हैं. मयंक इसी के साथ पहले टेस्ट शतक को दोहरे में तब्दील करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले करुण नायर, विनोद कांबली और दिलीप सरदेसाई ने यह उपलब्धि हासिल की थी. नायर ने तो अपने पहले टेस्ट शतक को तिहरे में तब्दील किया था. सबसे पहले सरदेसाई ने ऐसा किया था.

सरदेसाई ने मार्च 1965 में मुंबई में न्यूजीलैंज के खिलाफ पहली बार शतक जमाया था और फिर उसे दोहरे में तब्दील किया था. सरदेसाई 200 रनों पर नाबाद रहे थे. उनके बाद उनके ही शहर मुंबई के कांबली ने 1993 में मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में अपने पहले टेस्ट शतक को दोहरे में तब्दील करते हुए 224 रनों की पारी खेली थी.

भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने अपने पहले शतक को दोहरे या तिहरे शतक में बदला

दिलीप सरदेसाई 200* रन, विरुद्ध न्यूजीलैंड, 1965

विनोद कांबली 224 रन, विरुद्ध इंग्लैंड, 1993

मयंक अग्रवाल 215 रन, विरुद्ध साउथ अफ्रीका, 2019

करुण नायर 303* रन विरुद्ध इंग्लैंड, 2016

रोहित-अग्रवाल की जोड़ी ने तोड़ा द्रविड़-सहवाग का रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ने राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग का 11 साल पुराना बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने मिलकर 317 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की और भारत के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

इससे पहले साल 2008 में खेले गए चेन्नई टेस्ट मैच में पूर्व दिग्गजों की जोड़ी राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग ने मिलकर भारत के लिए टेस्ट मैचों में 268 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बनाया था जो 11 साल बाद 2019 में रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ने तोड़ दिया.

ओपनिंग डेब्यू में रोहित ने ठोके 176 रन

रोहित शर्मा ने ओपनिंग करते हुए टेस्ट में अपना पहला शतक ठोक दिया. रोहित ने 154 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से सेंचुरी ठोकी. रोहित के टेस्ट करियर का यह चौथा शतक था. रोहित ने 54वें ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर शतक पूरा किया. शतक के बाद रोहित ने अपने 150 रन भी पूरे किए और अंत में कुल 176 रन बनाकर आउट हुए. रोहित ने अपनी 176 रनों की पारी में 23 चौके और 6 छक्के जमाए. रोहित के टेस्ट करियर पर नजर डाली जाए तो उन्होंने 2013 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ शतक लगाकर शानदार आगाज किया था, लेकिन उसके बाद उन्हें अपना स्थान बनाए रखने के लिए संघर्ष करना पड़ा.

बता दें कि इससे पहले प्रैक्टिस मैच में रोहित शर्मा ओपनिंग करने उतरे तो वह शून्य पर आउट हो गए थे. लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने जमकर रन लूटे. शुरुआत में रोहित थोड़ा संभलकर खेले, लेकिन बाद में उन्होंने चौके-छक्के बरसाए. रोहित ने मैच के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर कैगिसो रबाडा को बैकवर्ड पॉइंट पर चौका लगाते हुए खाता खोला. रोहित ने 29वें ओवर में चौका लगाकर अर्धशतक पूरा किया. यह उनके टेस्ट करियर का 11वां अर्धशतक है, जबकि ओपनर के तौर पर पहला है.

ओपनर के तौर पर पहली ही पारी में शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

187 शिखर धवन बनाम ऑस्ट्रेलिया, मोहाली 2012/13

176 रोहित शर्मा बनाम साउथ अफ्रीका, विशाखापत्तनम 2019/20

110 केएल राहुल बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी 2014/15

134 पृथ्वी शॉ बनाम वेस्टइंडीज, राजकोट 2018/19

भारत ने जीता टॉस

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और दक्षिण अफ्रीका को पहले गेंदबाजी दी. भारत ने मैच से एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था. रोहित शर्मा को टेस्ट में पहली बार सलामी बल्लेबाज के तौर पर चुना गया है. कोहली ने इस मैच के लिए युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को बाहर कर अनुभवी विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को मौका दिया है. चोट से वापसी करने के बाद यह साहा की पहली सीरीज होगी.

प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, मो. शमी.

दक्षिण अफ्रीकाएडेन मार्करम, डीन एल्गर, थ्यूनिस डी ब्रुइन, टेम्बा बावूमा, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), वर्नोन फिलेंडर, सेनुरन मुथुसामी, केशव महाराज, डेन पीट, कैगिसो रबाडा

Leave A Reply

Your email address will not be published.