भारत-पाक महामुकाबले पर बारिश का खतरा, दोपहर तक मौसम साफ होने की उम्मीद पर कैसे होगा 50 ओवर का मैच?

इस महामुकाबले के लिए इंग्लैंड के मौसम कितना तैयार है, ये आज पता चल पाएगा. लेकिन क्रिकेट के जुनूनी फैंस के लिए मैनचेस्टर के मौसम का हाल उत्साहजनक नहीं है. पूर्वानुमान की मानें, तो भारत-पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबले के दैरान बारिश का 'खेल' बंद नहीं होगा.

0 835,810

मैनचेस्टर. वर्ल्ड कप-2019 का ‘महामुकाबला’ अब कुछ ही घंटे दूर है. 16 जून यानी रविवार को दो चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर दो-दो हाथ करने को तैयार हैं. इस ‘करो या मरो’ की जंग का क्रिकेट प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. और साथ ही वे यह भी दुआ कर रहे हैं कि इस मैच में बारिश खलल न डाले.वर्ल्ड कप में रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड ग्राउंड पर मैच खेला जाएगा। Image result for india pak matchएक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक, रविवार को मैनचेस्टर में बारिश होने की 63% संभावना है। बारिश रुक-रुककर हो सकती है। इससे भारत-पाकिस्तान का मैच प्रभावित होगा। इससे पहले वर्ल्ड कप के 19 में से 3 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गए, जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकला। 13 जून को होने वाला भारत-न्यूजीलैंड का मैच भी बारिश के कारण रद्द हो गया था। एक्यूवेदर के अनुसार, मैनचेस्टर में रविवार को हल्की बारिश होने की पूरी संभावना है।

मैनचेस्टर की न्यूज वेबसाइट ने बताया- भारत-पाक मैच में बारिश होने की पूरी संभावना
मैनचेस्टर की न्यूज वेबसाइट मैनचेस्टर इवनिंग न्यूज ने भास्कर प्लस ऐप को वहां के मौसम विभाग के प्रवक्ता ग्राहम मैज के हवाले से बताया कि, रविवार को होने वाले भारत-पाक के मैच में बारिश होने की पूरी-पूरी संभावना है लेकिन दोपहर तक मौसम साफ होने की उम्मीद है। रविवार को मैनचेस्टर के उत्तर-पश्चिम में बारिश हो सकती है, जिससे वहां का तापमान 16 से 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

अंक तालिका
टीम मैच जीत हार टाई अंक
ऑस्‍ट्रेलियाऑस्‍ट्रेलिया 5 4 1 0 8
न्‍यूजीलैंडन्‍यूजीलैंड 4 3 0 0 7
इंग्‍लैंडइंग्‍लैंड 4 3 1 0 6
भारतभारत 3 2 0 0 5
श्रीलंकाश्रीलंका 5 1 2 0 4
वेस्‍ट इंडीजवेस्‍ट इंडीज 4 1 2 0 3
द. अफ्रीकाद. अफ्रीका 5 1 3 0 3
बांग्‍लादेशबांग्‍लादेश 4 1 2 0 3
पाकिस्‍तानपाकिस्‍तान 4 1 2 0 3
अफगानिस्‍तानअफगानिस्‍तान 4 0 4 0 0

 

मैनचेस्टर में रविवार को दिनभर ऐसा रहेगा मौसम
इंग्लैंड-वेल्स में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे) टॉस होता है। रविवार को वहां के स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे बारिश होने की 43% संभावना है। यानी टॉस में देरी हो सकती है। मैच स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे (भारतीय समय के मुताबिक, दोपहर 3 बजे) शुरू होता है लेकिन उस वक्त भी बारिश होने की 43-47% संभावना है।

 

समय (मैनचेस्टर)

भारतीय समय

बारिश होने की संभावना

सुबह 9 बजे

दोपहर 1:30 बजे

47%

सुबह 10 बजे

दोपहर 2:30 बजे

43%

सुबह 11 बजे

दोपहर 3:30 बजे

47%

दोपहर 12 बजे

दोपहर 4:30 बजे

51%

दोपहर 1 बजे

शाम 5:30 बजे

47%

दोपहर 2 बजे

शाम 6:30 बजे

34%

दोपहर 3 बजे

शाम 7:30 बजे

34%

दोपहर 4 बजे

रात 8:30 बजे

40%

शाम 5 बजे

रात 9:30 बजे

51%

शाम 6 बजे

रात 10:30 बजे

47%

शाम 7 बजे

रात 11:30 बजे

45%

दिनभर बारिश होने की 63% संभावना

 

गूगल पर सर्चिंग- रविवार को कैसा रहेगा मैनचेस्टर का मौसम
रविवार को मैनचेस्टर में मौसम कैसा रहेगा? इस बारे में गूगल पर भी भारतीय यूजर्स सर्च कर रहे हैं। 13 जून को बारिश की वजह से भारत-न्यूजीलैंड मैच रद्द होने के बाद से ही लोग गूगल पर मैनचेस्टर के मौसम के बारे में सर्च कर रहे हैं। सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान में भी मैनचेस्टर की वेदर रिपोर्ट सर्च की जा रही है।

इस महामुकाबले के लिए इंग्लैंड के मौसम कितना तैयार है, ये आज पता चल पाएगा. लेकिन क्रिकेट के जुनूनी फैंस के लिए मैनचेस्टर के मौसम का हाल उत्साहजनक नहीं है. पूर्वानुमान की मानें, तो भारत-पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबले के दैरान बारिश का ‘खेल’ बंद नहीं होगा.बीसीसीआई ने कल ही ट्विटर पर ओल्ड ट्रेफर्ड ग्राउंड की तस्वीर शेयर की थी, जिसे देख जाहिर हो रहा है कि मैनचेस्टर के ऊपर काले बादल मंडराना जारी हैं. एहतियात के तौर पर पिच को पूरी तरह ढककर रखा गया है. उस फोटो से बयां हो रहा है कि बारिश कभी भी अपना रंग जमा सकती है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि रविवार को रुक-रुक बारिश हो सकती हैं. इंग्लैंड के अनिश्चित मौसम को देखते हुए कुछ भी हो सकता है. भारत-पाक महामुकाबले पर बारिश का खतरा, कैसे होगा 50 ओवर का मैच?

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से पहले शनिवार को यहां भारी बारिश हुई है. पिच पर कवर लगे हुए हैं. हालांकि कुछ देर बाद बारिश बंद हो गई, जिससे वहां के क्रिकेट के प्रशंसकों में भी खुशी की लहर दौड़ गई.एक्वावेदर डॉट कॉम के अनुसार रविवार को मैनचेस्टर में सुबह 9 बजे (स्थानीय समयानुसार) बादल छाए रहेंगे. सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे) बारिश शुरू हो जाएगी, टॉस का समय भी यही है. यानी समय से टॉस भी होना मुश्किल है. इसके बाद बारिश रुक भी जाए, तो स्थानीय समयानुसार दोपहर 3 बजे, शाम 5 बजे, रात 8 और रात 9 बजे बारिश का पूर्वानुमान है. ऐसे में पूरे 50 ओवर का मैच होना मुश्किल लग रहा है.

भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में अब तक छह मुकाबले हो चुके हैं और सभी में टीम इंडिया की जीत हुई है. पुलवामा हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़े राजनयिक तनाव के कारण इस मैच के बहिष्कार की मांग की गई थी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ‘आतंकवाद उत्पन्न’ करने वाले देशों से संबंध तोड़ने के बीसीसीआई के आग्रह को ठुकराते हुए कहा था कि इस तरह के मामलों में आईसीसी की कोई भूमिका नहीं है.

वर्ल्ड कप में कब-कब भारत-पाक मुकाबले और नतीजे
1. 1992: भारत ने पाकिस्तान को 43 रनों से मात दी, सिडनी में
2. 1996: भारत ने पाकिस्तान को 39 रनों से मात दी. बेंगलुरु में
3. 1999: भारत ने पाकिस्तान को 47 रनों से मात दी, मैनचेस्टर में
4. 2003: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी, सेंचुरियन में
5. 2011: भारत ने पाकिस्तान को 29 रनों से मात दी, मोहाली में
6. 2015: भारत ने पाकिस्तान को 76 रनों से मात दी, एडिलेड में

Leave A Reply

Your email address will not be published.