Ind vs NZ: बारिश होगी या बल्लेबाजी? मैनचेस्टर में आज भी कल जैसा मौसम
बारिश के चलते मैच मंगलवार को पूरा नहीं हो पाया है, जिसके बाद आज रिजर्व डे में यह मुकाबला खेला जाना है. लेकिन रिजर्व डे पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है.
नई दिल्ली.आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा पहला सेमीफाइनल बारिश के साये में है. बारिश के चलते मैच मंगलवार को पूरा नहीं हो पाया है, जिसके बाद आज रिजर्व डे में यह मुकाबला खेला जाना है. लेकिन रिजर्व डे पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है.
एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक, बुधवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और मैनचेस्चर में बारिश के पूरे आसार हैं. मैनचेस्टर में भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे आसमान में घने बादल होने का अनुमान है. 4.30 बजे के करीब बारिश के आसार बन रहे हैं. इसके बाद 9.30 बजे फिर बारिश खेल में खलल डाल सकती है. इस बीच आसमान में काले बादल छाए रह सकते हैं और रुक-रुककर बारिश की छींटे पड़ सकती हैं.
मैच शुरु होने के आधे घंटे बाद 47% बारिश के आसार
बुधवार दोपहर 3 बजे 47 ओवर की दूसरी गेंद से मैच शुरू होगा, लेकिन 3.30 बजे से फिर बारिश खलल डाल सकती है. इस दौरान 47% बारिश होने का अनुमान है. एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक, 4.30 बजे 51% बारिश होने की आशंका है. 5.30 बजे के करीब बारिश कम हो जाएगी. इसके बाद रात 9.30 बजे 50% बारिश फिर से मैच में बाधा डाल सकती है.
5.30 से 8.30 के बीच बारिश नहीं, पर बादल छाए रहेंगे
अगर मैच में बारिश आफत बनती है तो 5.30 से 8.30 बजे तक बारिश होने की सबसे कम संभवाना है. अगर आउट फील्ड और पिच दुरुस्त रही तो परिणाम की भी उम्मीद की जा सकती है. क्योंकि न्यूजीलैंड को 23 गेंदें खेलनी है और भारत को पूरे 50 ओवर खेलने हैं. दोपहर 3 बजे से रात 9.30 बजे तक 3 घंटे ऐसे हैं, जब बारिश का अनुमान नहीं है. इसके बाद और पहले मैनचेस्टर बारिश के साये में रहेगा.
23 गेंदें और खेलेगा न्यूजीलैंड की टीम
मंगलवार को जिस वक्त बारिश आई उस दौरान न्यूजीलैंड की टीम 46.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 211 रन बना चुकी थी. ऐसे में अब बुधवार को मैच वहीं से शुरू होगा जहां से खत्म हुआ था. यानी न्यूजीलैंड की पारी 47 ओवर की दूसरी गेंद से शुरू होगी और फिर से अगर बारिश बाधा नहीं पहुंचाती है तो टीम इंडिया को पूरे 50 ओवर खेलने का मौका मिलेगा. अगर रिजर्व डे पर भी बारिश होती है और मैच शुरू नहीं होता है तो मैच का नतीजा पॉइंट्स के बेस पर निकाला जाएगा और जिस टीम के ज्यादा पॉइंट होंगे, वह फाइनल का टिकट पाएगी.