IND vs NZ: वनडे के बाद टेस्ट में भी टीम इंडिया का सफाया, 2-0 से जीता न्यूजीलैंड

India (IND) vs New Zealand (NZ) 2nd Test Day 3: इस दौरे पर टी-20 सीरीज 5-0 से जीतने के बाद भारत को वनडे सीरीज में 0-3 से हार मिली थी. अब टेस्ट सीरीज में भी टीम इंडिया को 0-2 से शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है.

0 1,000,376

क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड के हाथों लगातार दूसरे टेस्ट मैच में हार के साथ ही टीम इंडिया को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से व्हाइटवॉश का सामना करना पड़ा. क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में कीवियों ने विराट ब्रिगेड को 7 विकेट से शिकस्त दे दी. इससे पहले मेजबान टीम ने भारत को पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से हराया था. इस तरह न्यूजीलैंड ने दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम को अपने घर पर 2-0 से मात दे दी.

इस दौरे पर टी-20 सीरीज 5-0 से जीतने के बाद भारत को वनडे सीरीज में 0-3 से हार मिली थी. अब टेस्ट सीरीज में भी टीम इंडिया को 0-2 से शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है. क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पहली पारी में 242 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया के लिए हनुमा विहारी ने सबसे ज्यादा 55 रनों की पारी खेली जबकि चेतेश्वर पुजारा और पृथ्वी शॉ ने 54-54 रन बनाए.

न्यूजीलैंड की तरफ से काइल जेमिसन ने 5 विकेट झटके. जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को पहली पारी में 235 रनों पर ऑलआउट कर दिया. इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 7 रन की बढ़त मिली थी. पहली पारी में न्यूजीलैंड के लिए टॉम लाथम ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए थे. निचले क्रम में काइल जेमिसन ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी की. जेमिसन ने 49 रनों की पारी खेली.

भारतीय टीम दूसरी पारी में 124 रनों पर ढेर हो गई और न्यूजीलैंड को यह मैच और सीरीज जीतने के लिए 132 रनों का आसान लक्ष्य मिला. भारत की ओर से इस पारी में सबसे ज्यादा 24 रन चेतेश्वर पुजारा ने बनाए. उनके बाद रवींद्र जडेजा रहे जिन्होंने 16 रनों की नाबाद पारी खेली. न्यूजीलैंड ने इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट गंवाकर 132 रन बना लिए और 7 विकेट से भारत को हरा दिया.

न्यूजीलैंड को जीत के लिए मिला 132 रनों का टारगेट

भारतीय टीम दूसरी पारी में 124 रनों पर ढेर हो गई और न्यूजीलैंड को यह मैच और सीरीज जीतने के लिए 132 रनों का आसान लक्ष्य मिला. भारत ने पहली पारी में 242 रन बना न्यूजीलैंड को पहली पारी में 235 रनों पर ऑल आउट कर दूसरी पारी में सात रनों की बढ़त के साथ प्रवेश किया था. भारत की ओर से इस पारी में सबसे ज्यादा 24 रन चेतेश्वर पुजारा ने बनाए. उनके बाद रवींद्र जडेजा रहे जिन्होंने 16 रनों की नाबाद पारी खेली.

मयंक अग्रवाल 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया. साउदी ने पृथ्वी शॉ (14) का विकेट लिया. विराट कोहली (14) को कोलिन डि ग्रैंडहोम ने अपना शिकार बनाया. अजिंक्य रहाणे (9) को नील वैगनर ने बोल्ड किया. इसके बाद ट्रेंट बोल्ट ने चेतेश्वर पुजारा (24) और उमेश यादव (1) दोनों को बोल्ड कर दिया.

तीसरे दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 90 रनों से करने वाली भारतीय टीम 34 रन जोड़ कर पवेलियन लौटी. 97 के कुल स्कोर पर हनुमा विहारी (9) को टिम साउदी ने अपना शिकारा बनाया तो वहीं इसी स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट ने ऋषभ पंत को पवेलियन भेज दिया. पंत ने चार रन बनाए. साउदी ने फिर मोहम्मद शमी को 109 के कुल स्कोर पर आउट कर भारत का नौवां विकेट चटका दिया.

बोल्ट और कप्तान केन विलियमलन की जोड़ी ने जसप्रीत बुमराह को रन आउट कर मेहमान टीम की पारी समेट दी. रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर नाबाद रहे. उनसे ज्यादा रन सिर्फ चेतेश्वर पुजारा ने बनाए. दूसरे दिन आउट होने वाले पुजारा ने 24 रनों का योगदान दिया. न्यूजीलैंड के लिए बोल्ट ने चार विकेट लिए. साउदी ने तीन सफलताएं अर्जित कीं. कोलिन डी ग्रैंडहोम और नील वेगनर के हिस्से एक-एक विकेट आया.

भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 235 रनों पर किया ढेर

मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की तूफानी गेंदबाजी से भारत ने दूसरे दिन न्यूजीलैंड को पहली पारी में 235 रनों पर समेटकर वापसी की. शमी ने 81 रन देकर चार जबकि बुमराह ने 62 रन देकर तीन विकेट चटकाए. बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने भी उनका अच्छा साथ देते हुए 22 रन देकर दो विकेट हासिल किए जिससे भारत ने सात रन की बढ़त हासिल की. मेहमान टीम ने पहली पारी में 242 रन बनाए थे.

न्यूजीलैंड के लिए टॉम लाथम ने 52 रनों की जुझारू पारी खेली, लेकिन वह कभी भी लय में नहीं दिखे और बुमराह ने उन्हें काफी परेशान किया. शमी, बुमराह और उमेश यादव की तेज गेंदबाजी तिकड़ी ने सही लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की. उमेश ने टॉम ब्लंडेल (30) को LBW करके भारत को पहली सफलता दिलाई. बुमराह ने इसके बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (03) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया.

रोस टेलर (15) भी सटीक गेंदबाजी के सामने धैर्य खो बैठे. जडेजा की गेंद को आगे बढ़कर खेलने की कोशिश में वह हवा में लहरा गए और उमेश ने बैकवर्ड प्वाइंट पर अच्छा कैच लपका. इस दौरे पर अब तक नाकाम रहे शमी ने इसके बाद बेहतरीन गेंद पर लाथम को बोल्ड किया. लाथम ने शॉट नहीं खेलने का फैसला किया, लेकिन अंदर आती गेंद ने उनके स्टंप उखाड़ दिए. उन्होंने 122 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके मारे.

शमी ने इसके बाद हेनरी निकोल्स (14) को भी स्लिप में कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच कराया. बुमराह ने बीजे वॉटलिंग (00) और टिम साउथी (00) को जल्दी पवेलियन भेजा. जडेजा ने इसके बाद कोलिन डि ग्रैंडहोम (26) को बोल्ड किया. वैगनर और जेमीसन ने इसके बाद लगभग 12 ओवर तक भारतीय गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा. जेमीसन हालांकि सिर्फ एक रन से अपना पहला टेस्ट अर्धशतक जड़ने से चूक गए.

न्यूजीलैंड के निचले क्रम ने हालांकि एक बार फिर टिककर बल्लेबाजी की जिससे भारत मजबूत बढ़त हासिल करने में नाकाम रहा. जडेजा ने डीप मिडविकेट पर नील वैगनर (21) का शानदार कैच लपकते हुए काइल जेमिसन (49) के साथ उनकी नौवें विकेट की 51 रन की साझेदारी का अंत किया.

242 रनों पर सिमटी भारत की पहली पारी

भारतीय क्रिकेट टीम कीवी गेंदबाजों के कहर के आगे अपनी पहली पारी में 242 रनों पर ढेर हो गई. भारतीय टीम एक समय पांच विकेट पर 194 रन बनाकर थोड़ी सम्माजनक स्थिति में थी, लेकिन वह 48 रन और जोड़कर 242 रन पर सिमट गई. टीम इंडिया के लिए हनुमा विहारी ने सबसे ज्यादा 55 रनों की पारी खेली जबकि चेतेश्वर पुजारा और पृथ्वी शॉ ने 54-54 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 3, मयंक अग्रवाल और अजिंक्य रहाणे ने 7-7 रन बनाए. न्यूजीलैंड की तरफ से काइल जेमिसन ने 5 विकेट झटके.

भारत की तरफ से ओपनिंग करने पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल उतरे. न्यूजीलैंड की तरफ से पहला ओवर टिम साउथी ने फेंका जिसमें उन्होंने एक भी रन नहीं दिया. दूसरा ओवर ट्रेंट बोल्ट ने फेंका. दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर शॉ ने शानदार चौका जड़ा. इससे पहले पहली गेंद पर मयंक ने एक रन लिया था. दूसरे ओवर में भारत ने अपने स्कोर कार्ड में कुल 6 रन जोड़े.

छठे ओवर की पहली गेंद पर मयंक ने भी चौका जड़ा. ओवर की चौथी गेंद को जज करने में मयंक चूके और उन्हें एलबीडब्ल्यू करार दिया गया. इस तरह ट्रेंट बोल्ट को जहां पहली सफलता मिली वहीं दूसरी ओर भारत को पहला झटका लगा. 20वें ओवर की पहली गेंद पर भारत का दूसरा विकेट गिरा. पृथ्वी शॉ ने 64 गेंदों में 54 रन की शानदार पारी खेली. पृथ्वी शॉ ने पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की. विराट कोहली 3 रन पर पवेलियन लौट गए.

टिम साउदी ने कोहली को एलबीडब्ल्यू आउट किया. कोहली पहले मैच में भी कुछ खास कमाल नहीं दिख पाए थे और इस मैच में भी उनका बल्ला रूठा ही रहा. पहले मैच में कीवी गेंदबाजों का जमकर सामने करने वाले उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे इस मैच में चल नहीं सके. रॉस टेलर ने साउदी की गेंद पर उनका कैच पकड़ा. रहाणे ने सिर्फ सात रन बनाए.

रहाणे के जाने के बाद पुजारा और विहारी ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और पांचवें विकेट के लिए 81 रन जोड़े. इस बीच पुजारा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. विहारी ने भी पुजारा का बखूबी साथ देते हुए 55 रनों की पारी खेली, लेकिन नील वैगनर की एक गेंद 194 के कुल स्कोर पर उन्हें पवेलियन पहुंचाने में सफल रही. विहारी ने 70 गेंदों का सामना कर 10 चौके मारे.

चेतेश्वर पुजारा 54 रन बनाकर आउट हुए. पुजारा काइल जेमिसन की गेंद पर बीजे वॉटलिंग के हाथों कैच आउट हुए. 207 के स्कोर पर ऋषभ पंत (12) बोल्ड हो गए. इसके बाद भारत ने अपना आठवां विकेट इसी स्कोर पर उमेश यादव (0) के रूप में और नौवां विकेट 216 के स्कोर पर रवींद्र जडेजा (9) के रूप में और अंतिम विकेट 242 के स्कोर पर मोहम्मद शमी (16) के रूप में गंवाया.

भारत को मिली पहले बैटिंग की चुनौती

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और ग्रीन टॉप विकेट पर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. टीम इंडिया में दो बदलाव किए गए. अनफिट तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की जगह उमेश यादव को उतारा गया, जबकि आर. अश्विन की जगह इस मैच में बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा को मौका मिला.

Leave A Reply

Your email address will not be published.