पांचवां टी-20 / भारत 7 रन से जीता, 5 मैच की सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाला देश; कोहली 10 द्विपक्षीय सीरीज जीतने वाले पहले कप्तान

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 में से 1 टी-20 सीरीज जीती, पिछली बार फरवरी 2019 में हार मिली थी न्यूजीलैंड में टीम इंडिया ने अब तक 9 टी-20 खेले हैं, लेकिन जीत सिर्फ 5 में ही मिली टी-20 का प्रसारण दोपहर 12:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर

0 999,221
  • भारत ने 163 रन बनाए, न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 156 रन ही बना सकी
  • टीम इंडिया पहली बार लगातार 8 मैच जीतने में सफल रही, पिछली बार विंडीज ने हराया था
  • कप्तान रोहित शर्मा 60 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए, उनकी जगह राहुल ने कप्तानी की
  • दोनों टीमों के बीच 3 वनडे की सीरीज का पहला मैच 5 फरवरी को हैमिल्टन में होगा

Image


माउंट माउनगुई. भारत ने पांच टी-20 की सीरीज के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को 7 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने सीरीज 5-0 से अपने नाम कर ली। भारत 5 मैच की सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाला पहला देश बना। साथ ही टीम इंडिया पहली बार लगातार 8 मैच जीतने में सफल रही। वहीं न्यूजीलैंड की टीम लगातार छठे मैच में हारी। भारत ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 163 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 156 रन बनाए। दोनों टीमों के बीच 3 वनडे की सीरीज का पहला मैच 5 फरवरी को हैमिल्टन में होगा।

Image

विराट कोहली सबसे ज्यादा 10 द्विपक्षीय सीरीज जीतने वाले पहले कप्तान बने। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के फाफ डुप्लेसिस (9 सीरीज) को पीछे छोड़ा। इंग्लैंड के इयॉन मॉर्गन ने 7, वेस्टइंडीज के डैरेन सैमी ने 6 और महेंद्र सिंह धोनी ने 5 द्विपक्षीय सीरीज जीते थे।

भारत सीरीज में दो मैच सुपर ओवर में जीता
सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड में हुआ, जहां भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया था। दूसरा मुकाबला भी इसी मैदान पर हुआ, जिसमें भारत ने 15 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीत हासिल की थी। तीसरा और चौथा मैच टाई रहा, जिनका नतीजा सुपर ओवर में निकला। हैमिल्टन टी-20 में रोहित शर्मा ने लगातार दो छक्के लगाकर टीम को न्यूजीलैंड में पहली बार सीरीज जिताई थी। जबकि चौथे वेलिंगटन मैच में राहुल और कोहली ने जीत दिलाई थी।

रोहित ने करियर का 21वां अर्धशतक लगाया।

न्यूजीलैंड दोनों 5 मैच की सीरीज हारा

विजेता किसके खिलाफ सीरीज में टी-20 अंतर कब
मलावी मोजाम्बिक 7 5-1 2019
वनुअतु मलेशिया 5 3-2 2019
इंग्लैंड न्यूजीलैंड 5 3-2 2019
भारत न्यूजीलैंड 5 5-0 2020

Image

टेलर-शिफर्ट ने मिलकर शिवम दुबे के ओवर में 34 रन बनाए

रॉस टेलर का यह 100वां टी-20 था। वे 53 रन पर आउट हुए। टिम शिफर्ट 50 रन बनाकर नवदीप सैनी की गेंद पर आउट हुए। टेलर-शिफर्ट ने मिलकर शिवम दुबे के एक ओवर में 34 रन बनाए। दुबे टी-20 में भारत की ओर से एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने स्टुअर्ट बिन्नी को पीछे छोड़ दिया। बिन्नी ने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लाउडरहिल, अमेरिका में 32 रन दिए थे।

रोहित और राहुल ने 88 रन की साझेदारी की

रोहित शर्मा ने 60 और लोकेश राहुल ने 45 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 33 और मनीष पांडेय ने 11 रन की नाबाद पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए स्कॉट कुगलिन ने 2 विकेट लिए। रोहित 41 गेंद की पारी खेलने के बाद चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट हुए। उन्होंने अपने करियर का 21वां अर्धशतक लगाया। अब राहुल कप्तानी कर रहे हैं। रोहित और राहुल ने दूसरे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की। शिवम दुबे 5 रन बनाकर कुगलिन की गेंद पर आउट हुए।

श्रेयस अय्यर 31 गेंद पर 33 रन बनाकर नाबाद रहे।

संजू सैमसन फिर फ्लॉप

संजू सैमसन 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कुगलिन की गेंद पर सेंटनर ने उनका कैच लिया। सैमसन वापसी के बाद लगातार तीसरे मैच में फ्लॉप हुए। वे चौथे टी-20 में 8 रन ही बना सके थे। उससे पहले जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ 6 रन बनाए थे।

भारतीय कप्तान विराट कोहली भी सीरीज क्लीन स्वीप करने की मंशा जाहिर कर चुके हैं। उन्होंनेतीसरा मैच जीतने के बाद कहा था कि टीम अब 5-0 से सीरीज जीतने की कोशिश करेगी।टीम इंडिया ने इस साल खेले अपने सभी 7 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि न्यूजीलैंड को पिछले 5 मैच में हार मिली है।

हेड-टू-हेड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 15 टी-20 हुए। टीम इंडिया ने 7 में जीत दर्ज की, जबकि 8 मैच हारे। न्यूजीलैंड में टीम इंडिया ने अब तक 9 टी-20 खेले हैं, लेकिन जीत सिर्फ 5 में ही मिली। वहीं, भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 में से 1 टी-20 सीरीज जीती। पिछली बार कीवी टीम ने फरवरी 2019 में भारत को 2-1 से हराया था।

न्यूजीलैंड दोनों5 मैच की सीरीज हारा

विजेता किसके खिलाफ सीरीज में टी-20 अंतर कब
मलावी मोजाम्बिक 7 5-1 नवंबर 2019
वनुअतु मलेशिया 5 3-2 सितंबर 2019
इंग्लैंड न्यूजीलैंड 5 3-2 नवंबर 2019

भारत को सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त
सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड में हुआ, जहां भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया था। दूसरा मुकाबला भी इसी मैदान पर हुआ, जिसमें भारत ने 15 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीत हासिल की थी। तीसरा और चौथा मैच टाई रहा, जिनका नतीजा सुपर ओवर में निकला। हैमिल्टन टी-20 में रोहित शर्मा ने लगातार दो छक्के लगाकर टीम को न्यूजीलैंड में पहली बार सीरीज जिताई थी। जबकि चौथे वेलिंगटन मैच में राहुल और कोहली ने जीत दिलाई थी।

पिच और मौसम रिपोर्ट: रविवार को माउंट माउनगुई का तापमान 19 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे। बारिश की आशंका नहीं है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलेगी।

  • मैदान पर हुए कुल टी-20 : 8
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती : 7
  • पहली पारी में औसत स्कोर : 181
  • दूसरी पारी में औसत स्कोर : 145

चोटिल विलियम्सन मैच नहीं खेलेंगे
माउंट माउनगुई कीवी टीम के कप्तान केन विलियम्सन का घरेलू मैदान है। हालांकि विलियम्सन कंधे की चोट के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं। उन्हें तीसरे मैच में चोट लगी थी, जिससे वे चौथा मैच भी नहीं खेल सके थे। उनकी गैरमौजूदगी में पिछले मैच की तरह तेज गेंदबाज टिम साउदी ही टीम की कमान संभालेंगे। न्यूजीलैंड टीम यह मैच जीतकर अपना सम्मान बचाना चाहेगी।

टीम इंडिया में बड़े बदलाव हो सकते हैं
भारतीय टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। लोकेश राहुल की जगह ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है। यदि कोहली आराम का फैसला करते हैं तो रोहित शर्मा वापस लौटकर कप्तानी संभाल सकते हैं। यदि कुलदीप यादव को लाया जाता है, तो युजवेंद्र चहल को बेंच पर बैठना पड़ सकता है।

दोनों टीमें:

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), संजू सैमसन, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर।

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, स्कॉट कुगलिन, कॉलिन मुनरो, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टॉम ब्रूस, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, टिम शिफर्ट (विकेटकीपर), हामिश बेनेट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनेर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.