India vs New Zealand CWC 2019: नॉटिंघम में बारिश फिर शुरू, मैच रद्द होने के आसार

नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान में होने वाले मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. यहां बारिश फिर शुरू हो गई है. ऐसे में भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैच के आसार कम ही हैं. बता दें कि इस वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड ने अब तक जितने भी मैच खेले हैं, सभी में जीत हासिल की है. अगर ट्रेंट ब्रिज मैदान पर मैच होता है तो एक टीम का विजय क्रम टूटना तय है. क्रिकेट के इस महाकुंभ में अब तक 17 में से 3 मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं.

0 800,429

नॉटिंघम. वर्ल्ड कप के 18वें मैच में भारत का मुकाबला गुरुवार को न्यूजीलैंड से नॉटिंघम में होना है। बारिश के कारण अब तक टॉस नहीं हुआ। दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है। भारत की नजर लगातार तीसरी जीत पर होगी। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम जीत का चौका लगाना चाहेगी। दोनों टीमें इस मैदान पर दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछली बार 12 जून 1999 को न्यूजीलैंड ने भारत को पांच विकेट से हराया था।

भारतीय टीम इस मैच में अपने नियमित ओपनर शिखर धवन के बिना उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में उनके अंगूठे में चोट लग गई थी। धवन की जगह लोकेश राहुल को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए भेजा जाएगा। इसकी पुष्टि बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने मैच से एक दिन पहले कर दी थी। वहीं, चौथे नंबर पर दिनेश कार्तिक और विजय शंकर में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है।

WC-2019 में सबसे ज्याद मैच बारिश के चलते रद्द हुए

-1979 में एक बार
-2015 में एक बार
-2019 में 3 बार
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के निवर्तमान मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन कह चुके हैं कि बारिश से प्रभावित वर्ल्ड कप मैचों के लिए अलग से दिन (रिजर्व डे) रखना टूर्नामेंट की लंबी अवधि को देखते हुए व्यावहारिक रूप से असंभव है.
ग्राउंड्समैन कवर लेकर फिर पहुंचे

Leave A Reply

Your email address will not be published.