IND vs NZ मैच आज : मैनचेस्टर में दिनभर रहेंगे बादल, टॉस के ठीक बाद हो सकती है बारिश

भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर में मंगलवार को सेमीफाइनल मुकाबला होना है. यहां पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है. साथ ही रुक-रुककर बारिश भी हो सकती है.

0 897,411

मैनचेस्टर. आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में होने वाले इस मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. दिन भर आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है. बीच-बीच में बारिश के छींटे पड़ सकते हैं.

एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक, मैनचेस्टर में दो दिन (मंगलवार और बुधवार) बारिश की आशंका है. दोनों दिन आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है. साथ ही रुक-रुककर बारिश भी हो सकती है. बता दें कि भारत-न्यूजीलैंड के कप्तानों के बीच ओल्ड ट्रेफर्ड में स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे) टॉस होना है, लेकिन यहां 9 जुलाई को स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे बारिश होने 40% आशंका है. भारतीय समयानुसार 3.30 बजे बारिश 51%  होने की आशंका जताई गई है. ऐसे में टॉस भले ही बिना बारिश के हो जाए, लेकिन इसके बाद खेल में देरी हो सकती है.

mausam-copy_070819101217.jpg

क्या है गणित?

मैनचेस्टर में होने वाले इस मुकाबले से पहले वहां के मौसम को लेकर क्रिकेट प्रेमियों की धड़कनें बढ़ गई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को मैनचेस्टर मे बारिश की संभावना है. यही नहीं बुधवार को भी वहां बारिश भारत का खेल आसान कर सकती है. दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है. अगर मंगलवार को मैदान में बारिश होती है तो सेमीफाइनल का यह मुकाबला उसी ग्राउंड में बुधवार को खेला जाएगा. हालांकि, बुधवार को भी बारिश की संभावना है. ऐसे में अगर बुधवार को भी मैच नहीं हो पाता तो भारत सीधे फाइनल में पहुंच जाएगा. दरअसल, वर्ल्ड कप प्वाइंट टेबल में टीम इंडिया नंबर एक पर काबिज है और न्यूजीलैंड की टीम चार नंबर पर है. इसके अलावा रन रेट में भी भारत न्यूजीलैंड से काफी आगे है.

00_070819074832.jpeg

प्वाइंट टेबल में 15 अंकों के साथ पहले पायदान पर काबिज टीम इंडिया का रन रेट +0.809 है. वहीं, 11 अंकों के साथ चौथे स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड का रन रेट +0.175 है. ऐसे में अंक और रन रेट, दोनों ही मामलों में भारत न्यूजीलैंड से आगे है. आईसीसी नियम के मुताबिक मैच रद्द होने की स्थिति में ज्यादा अंकों वाली टीम को फायदा मिलता है और उसे फाइनल में पहुंचने का मौका मिलता है.

बारिश के चलते मैच नहीं हुआ तो….

आईसीसी ने सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा है. अगर मैच वाले दिन बारिश होती है तो अगले दिन मैच खेला जाएगा. अगर दूसरे दिन भी बारिश होती है और मैच शुरू नहीं होता तो मैच का नतीजा पॉइंट्स के बेस पर निकाला जाएगा और जिस टीम के ज्यादा पॉइंट होंगे, वह फाइनल का टिकट पाएगी. इसी तरह से फाइनल मैच के दिन बारिश होती है तो रिजर्व डे वाले दिन मैच होगा, लेकिन अगले दिन भी बारिश हुई तो दोनों टीमें संयुक्त विजेता घोषित की जाएंगी.

5 मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती

इस टूर्नामेंट में ओल्ड ट्रेफर्ड के मैदान पर खेले गए पांचों मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता है. सेमीफाइनल जैसे बड़े मैच और टूर्नामेंट के रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए दोनों कप्तान पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे. ऐसे में इस मैच में टॉस सबसे अहम कड़ी माना जा रहा है.

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.