डे-नाइट टेस्ट / दूसरे दिन बांग्लादेश का दूसरी पारी में स्कोर 152/6, भारत को 89 रन की बढ़त
विराट कोहली बतौर कप्तान पिंक बॉल टेस्ट में शतक लगाने वाले विश्व के 5वें खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे 51, चेतेश्वर पुजारा 55, मयंक अग्रवाल 14 और रोहित शर्मा 21 रन बनाकर आउट हुए बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 106 रन पर ऑलआउट, इशांत शर्मा ने 10वीं बार 5 विकेट लिए
- भारत की पहली पारी 347/9 के स्कोर पर घोषित; बांग्लादेश टीम पहली पारी में 106 रन पर ऑलआउट
- विराट कोहली ने टेस्ट करियर का 27वां शतक लगाया, डे-नाइट मैच में ऐसा करने वाले दुनिया के 16वें बल्लेबाज
- अजिंक्य रहाणे 51, चेतेश्वर पुजारा 55, मयंक अग्रवाल 14 और रोहित शर्मा 21 रन बनाकर आउट हुए
- बांग्लादेश के अल अमीन और इबादत हुसैन ने 3-3 विकेट लिए, जबकि अबु जायेद को दो सफलता मिली
कोलकाता. भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने पिंक गेंद टेस्ट मैच में शतक जड़ा है. भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे एतिहासिक टेस्ट मैच के दौरान विराट ने ईडन गार्डन्स के मैदान पर ये कारनामा किया. कोहली ने आज 59 रनों से आगे खेलते हुए 41 रन और जोड़े और अपने टेस्ट करियर का 27वां टेस्ट शतक जड़ा. उन्होंने सिर्फ 159 गेंदों में ये शतक मारा.
बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ पहले डे-नाइट टेस्ट की दूसरी पारी में 6 विकेट पर 152 रन बना लिए। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे मैच के दूसरे दिन शनिवार को बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम 59 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 347 रन पर घोषित कर दी। भारत को 89 की बढ़त मिली। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 136 रन की पारी खेलते हुए टेस्ट करियर का 27वां और डे-नाइट मैच में पहला शतक लगाया।
भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने 4 विकेट लिए। उन्होंने शादमान इस्लाम (0), इमरुल कायेस (5), मोमिनुल हक (0) और मेहदी हसन (15) को आउट किया। पैर की मांसपेसियों में खिंचाव के कारण बांग्लादेश के महमूदुल्ला 39 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। वहीं, बांग्लादेश की ओर से अल अमीन हुसैन और इबादत हुसैन ने 3-3 विकेट लिए, जबकि अबु जायेद को दो सफलता मिली। इससे पहले पांच बार के वर्ल्ड चेस चैम्पियन विश्वनाथ आनंद और मौजूदा चैम्पियन मैग्नस कार्लसन ने दूसरे दिन घंटी बजाकर मैच शुरू किया।
HUNDRED No.27 in Tests for Virat Kohli! 👏
India's first in pink ball Tests! #INDvBAN live 👇https://t.co/WIrstRq3Vm pic.twitter.com/Sg2u14mi3u
— ICC (@ICC) November 23, 2019
विराट अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं और लगातार बेहतरीन शॉट खेल भारतीय पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. बांग्लादेश अपनी पहली पारी में कुल 106 रनों पर ही आउट हो गई थी. फिलहाल टीम इंडिया बांग्लादेश को 150+ रनों से ज्यादा का लीड दे चुकी है.
Her Excellency Sheikh Hasina, Prime Minister of Bangladesh, @MamataOfficial, Honourable Chief Minister, West Bengal and #TeamIndia great @sachin_rt greet #TeamIndia ahead of the #PinkballTest pic.twitter.com/ldyrKjbxrE
— BCCI (@BCCI) November 22, 2019
भारत और बांग्लादेश का पहला डे-नाइट टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन शनिवार को भारत के विराट कोहली और रविंद्र जडेजा क्रीज पर हैं। कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 27वां शतक लगाया। पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट में ऐसा करने वाले वे विश्व के 16वें बल्लेबाज हैं। पाकिस्तान के अजहर अली ने डे-नाइट टेस्ट इतिहास का पहला शतक लगाया था। उन्होंने अक्टूबर 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 302 रन की नाबाद पारी खेली थी। पिंक बॉल टेस्ट में सिर्फ पाकिस्तान के असद शफीक ने दो शतक लगाए हैं। कोहली बतौर कप्तान डे-नाइट टेस्ट में शतक लगाने वाले विश्व के 5वें खिलाड़ी हैं।
Lunch on Day 2 of the #PinkBallTest
A fine century for @imVkohli and a solid partnership between Kohli & Jadeja as #TeamIndia lead by 183 runs with 6 wickets remaining in the innings.@Paytm | #INDvBAN pic.twitter.com/8FfoKawQiH
— BCCI (@BCCI) November 23, 2019
इससे पहले अजिंक्य रहाणे अपने टेस्ट करियर का 22वां अर्धशतक लगाकर आउट हुए। वे 51 रन बनाकर तैजुल इस्लाम की गेंद पर इबादत हुसैन के हाथों कैच आउट हुए। उन्होंने कोहली के साथ चौथे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी की थी। इससे पहले पांच बार के वर्ल्ड चेस चैम्पियन विश्वनाथ आनंद और मौजूदा चैम्पियन मैग्नस कार्लसन ने दूसरे दिन घंटी बजाकर मैच शुरू किया।
पुजारा अर्धशतक लगाकर आउट
FIFTY!#TeamIndia vice-captain @ajinkyarahane88 brings up his 22nd Test half-century 👏👏
Live – https://t.co/kcGiVn0lZi pic.twitter.com/M1eyQk6buV
— BCCI (@BCCI) November 23, 2019
चेतेश्वर पुजारा 55 रन बनाकर इबादत हुसैन की गेंद पर शादमान इस्लाम के हाथों कैच आउट हुए। मयंक अग्रवाल को 14 रन पर अल अमीन ने अपनी गेंद पर मेहदी हसन के हाथों कैच आउट कराया। रोहित को 21 रन पर इबादत हुसैन ने एलबीडब्ल्यू किया। वहीं, कोहली बतौर कप्तान 5 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बन गए। ऐसा करने वाले वे विश्व के छठे बल्लेबाज हैं। इससे पहले बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 106 रन पर ऑलआउट हो गई। इशांत शर्मा ने करियर में 10वीं बार 5 विकेट लिए।
20th Test century as Captain of India ✅
27th Test century of his career ✅
70th International century ✅
41st international century as captain (joint-most)✅
1st Indian to hit a century in day/night Test ✅#KingKohli pic.twitter.com/q01OKPauOu— BCCI (@BCCI) November 23, 2019
इशांत 5 विकेट लेने वाले 13वें गेंदबाज
इशांत डे-नाइट टेस्ट में एक पारी में 5 विकेट लेने वाले 13वें गेंदबाज हैं। पाकिस्तान के यासिर शाह और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ड ने 2-2 बार यह कारनामा किया है। इनके अलावा एक मैच में 10 विकेट लेने वाले भी दो ही गेंदबाज हैं। यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के पेट कमिंस और वेस्टइंडीज के देवेंद्र बिशू ने हासिल की है।
डे-नाइट टेस्ट में दूसरी बार पहले दिन 13 तेज गेंदबाजों को मिले
गुलाबी गेंद के टेस्ट में दूसरी बार पहले दिन के सभी 13 विकेट तेज गेंदबाजों के खाते में गए। मार्च 2018 में न्यूजीलैंड-इंग्लैंड टेस्ट में ऐसा हुआ था। वहीं, टेस्ट में दूसरी बार भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए पहले दिन ही विपक्षी टीम के खिलाफ बढ़त ली है। इससे पहले टीम इंडिया ने 2005 में जिम्बाब्वे को पहले दिन 161 पर समेटने के बाद 195/1 स्कोर बनाया था।
चोटिल लिटन और नईम की हालत ठीक
टेस्ट के पहले दिन हेलमेट पर गेंद लगने की वजह से चोटिल बांग्लादेशी बल्लेबाज लिटन दास और नईम हसन ठीक हैं। वुडलैंड अस्पताल के सीईओ रुपाली बसु ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीटी स्कैन की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों को सिर में गहरी चोट नहीं लगी है। हालांकि दास ने सिरदर्द की शिकायत की थी। जांच के बाद कोई स्कल इंजरी (सिर की चोट) नहीं नजर आई। दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
मैच के पहले दिन मोहम्मद शमी की बाउंसर लगने से लिटन और नईम चोटिल हुए थे। लिटन रिटायर्ड हर्ट हुए थे, जबकि नईम इशांत की गेंद पर आउट होने के बाद मैदान पर नहीं लौटे थे। लिटन की जगह मेहदी हसन और नईम के स्थान पर तैजुल इस्लाम को कॉन्सेशन सब्सिट्यूट के तौर पर टीम में शामिल किया। मिराज ने दास की जगह बल्लेबाजी की, जबकि तैजुल फील्डिंग के दौरान टीम में आए हैं और गेंदबाजी कर सकते हैं।
भारतीय टीम: मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा।
बांग्लादेश टीम: शादमन इस्लाम, इमरुल कायेस, मोमिनुल हक (कप्तान), मोहम्मद मिथुन, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, लिटन दास (विकेटकीपर), नईम हसनैन, अबू जायेद, अल अमीन हुसैन और इबादत हुसैन।