LIVE IND vs BAN / बांग्लादेश के 5 विकेट गिरे, अश्विन घरेलू मैदान पर सबसे तेज 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज

भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 9 टेस्ट हुए हैं। इनमें से 7 में भारत को जीत मिली है, जबकि 2 मैच ड्रॉ हुए। भारत ने अपनी जमीन पर बांग्लादेश से एकमात्र टेस्ट फरवरी 2018 में हैदराबाद में खेला था। टीम इंडिया ने यह मैच 208 रन से जीता था। विराट कोहली ने इस टेस्ट में दोहरा शतक जमाया था। दोनों टीमों के बीच ये 7वीं टेस्ट सीरीज है। इनमें सभी में वह अजेय रही है।

0 999,008
  • भारतीय टीम आखिरी बार दिसंबर 2018 में हारी थी, तब ऑस्ट्रेलिया ने उसे पर्थ के मैदान पर हराया था
  • भारत-बांग्लादेश के बीच पिछला टेस्ट 2017 में खेला गया, तब टीम इंडिया जीती थी
  • मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सुबह 9:30 बजे से होगा

इंदौर. भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन गुरुवार को बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। मुशफिकुर रहीम क्रीज पर हैं। रविचंद्रन अश्विन ने मोमिनल हक को 37 रन पर बोल्ड किया। इसी के साथ अश्विन ने घरेलू मैदान पर सबसे तेज 250 विकेट लेने के मामले में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन की बराबरी की। दोनों स्पिनर ने 42 टेस्ट में यह कारनामा किया। अश्विन ने इस मामले में भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले (41 टेस्ट) को पीछे छोड़ दिया।

ओपनर इमरुल कायेस पहले और शादमान इस्लाम दूसरे विकेट के तौर पर 6-6 रन बनाकर आउट हुए। उमेश यादव ने कायेस को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया। शादनाम को ईशांत शर्मा की गेंद पर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने कैच आउट किया। मोहम्मद मिथुन को शमी ने 13 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया।

घरेलू मैदान पर सबसे तेज 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज

खिलाड़ी देश मैच
मुथैया मुरलीधरन श्रीलंका 42
रविचंद्रन अश्विन भारत 42
अनिल कुंबले भारत 43
रंगना हेराथ श्रीलंका 44
डेल स्टेन दक्षिण अफ्रीका 49
हरभजन सिंह भारत 51

कोहली ने कहा- इंदौर की पिच पर घास अच्छी है

टॉस के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इंदौर की पिच पर घास अच्छी है, इसलिए प्लेइंग इलेवन में तीन तेज गेंदबाजों को मौका दिया गया। यह गेंदबाज उमेश यादव, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा हैं। इनके अलावा स्पिनर के तौर पर रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन टीम में शामिल हैं।

टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत ने अब तक सभी पांच मैच जीते

आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत ने अपने सभी पांच मैच जीते हैं। वह 240 पॉइंट के साथ शीर्ष पर है। यह मैच जीतने पर भारत के 300 अंक हो जाएंगे। इंडिया के बाद सूची में बराबर 60 पॉइंट के साथ न्यूजीलैंड दूसरे और श्रीलंका तीसरे नंबर पर है।

हेड-टू-हेड: बांग्लादेश के खिलाफ अजेय रहा है भारत
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 9 टेस्ट हुए हैं। इनमें से 7 में भारत को जीत मिली है, जबकि 2 मैच ड्रॉ हुए। भारत ने अपनी जमीन पर बांग्लादेश से एकमात्र टेस्ट फरवरी 2018 में हैदराबाद में खेला था। टीम इंडिया ने यह मैच 208 रन से जीता था। विराट कोहली ने इस टेस्ट में दोहरा शतक जमाया था। दोनों टीमों के बीच ये 7वीं टेस्ट सीरीज है। इनमें सभी में वह अजेय रही है।

पिच और मौसम रिपोर्ट

पिच क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान के मुताबिक, मैच के पांचों दिन पिच का मिजाज एक जैसा रहेगा। सुबह पहले दो घंटे पिच पर ओस रहने से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। इसके बाद बल्लेबाजों को मदद मिलना शुरू होगी। पिच पर तेज गेंदबाजों को उछाल मिलेगा। इंदौर में बारिश की संभावना बहुत कम है। आसमान में बादल रहने का अनुमान है। तापमान 17 से 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी करना चाहेगी
मैच में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी। इस मैदान पर एकमात्र टेस्ट भारत और न्यूजीलैंड के बीच अक्टूबर 2016 में खेला गया था। तब भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी और मेहमान टीम को 321 रन से हराया था। मैच में विराट कोहली ने 211 रन की पारी खेली थी।

पंत की जगह साहा का टीम में खेलना तय
टेस्ट में विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत की जगह ऋद्धिमान साहा का खेलना तय माना जा रहा है। रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग करेंगे, जबकि विराट कोहली अपने तीसरे नंबर पर ही खेलेंगे। इसके बाद मध्यक्रम में चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी का टीम में खेलना लगभग तय है। वहीं टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा के अलावा स्पिन में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की जोड़ी खेलती नजर आ सकती है।

IND Vs BAN: टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन टीम इंडिया का मुकाबला 14 नवंबर से बांग्लादेश के खिलाफ होने जा रहा है. इंडिया और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका के बाद टीम इंडिया की अपने घर में यह लगातार दूसरी सीरीज है. टीम इंडिया की नज़रें दोनों मैच अपने नाम करके टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर वन बने रहने पर होंगी. वहीं ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज में उलटफेर से चूक जाने वाली बांग्लादेश चैंपियनशिप में अपने सफर का आगाज जीत से करना चाहेगी.

वैसे तो टेस्ट रैंकिंग में बांग्लादेश 9वें नंबर पर हैं, लेकिन ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज में उसने साबित किया है कि उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता. बांग्लादेश ने ना सिर्फ टीम इंडिया को पहले ट्वेंटी-ट्वेंटी मुकाबले में मात दी, बल्कि आखिरी मैच के अंतिम ओवरों तक वह सीरीज भी अपने नाम करती दिख ही थी.

रोहित शर्मा पर होंगी नज़रें

टेस्ट में एक बार फिर सभी की निगाहें रोहित शर्मा पर होंगी. दक्षिण अफ्रीका सीरीज से खेल के लंबे प्रारूप में बतौर सलामी बल्लेबाजी शुरुआत करने वाले रोहित को अपने आप को इस जगह के लिए लगातार साबित करने की जरूरत होगी. रोहित के साथ मयंक अग्रवाल ने बेहतरीन साझेदारियां की हैं. दोनों ने मिलकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 829 रन जोड़े थे.

टेस्ट में भारत की बल्लेबाजी मजबूत है. वनडे और टी-20 की तरह उसका मध्य क्रम टेस्ट में कमजोर नहीं है. मौजूदा समय के सबसे मजबूत मध्य क्रम में से एक है. कप्तान विराट कोहली ने टी-20 सीरीज में आराम किया था और अब वह तरोताजा होकर टेस्ट में लौट रहे हैं.

बांग्लादेश के लिए इसलिए है मुश्किल चुनौती

चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा, हनुमा विहारी टीम को मध्य क्रम और निचले क्रम में लगातार मजबूती देते हुए आए हैं. विकेटकीपिंग में भारत के पास साहा के अलावा ऋषभ पंत का भी विकल्प है, लेकिन साहा को तरजीह दी जाएगी यह लगभग तय माना जा रहा है. वहीं गेंदबाजी में भारत के मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा के साथ जाने की ज्यादा संभावना है. स्पिन में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी का खेलना तय लग रहा है.

वहीं शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल के न रहने से बांग्लादेश को काफी परेशानियां हो रही हैं. ये दोनों टेस्ट में टीम की अहम कड़ी हुआ करते थे. टेस्ट में टीम की कमान मोमिनुल हक के पास है और वह चाहेंगे कि टीम खेल के लंबे प्रारूप में भी टी-20 जैसा प्रदर्शन करे. वहीं पूर्व कप्तान और सीनियर खिलाड़ी होने के नाते मुश्फीकुर रहीम पर भी बड़ी जिम्मेदारियां होंगी.

टीमें :- (संभावित)

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत

बांग्लादेश : मोमीनुल हक (कप्तान), अल-अमीन हुसैन, इमरुल कायेस, शदमान इस्लाम, सैफ हसन, महा मुदुल्लाह, मोसाद्देक हुसैन, मेहेदी हसन मिराज, लिटन दास, मुश्फीकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, तइजुल इस्लाम, नईम हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, इबादत हुसैन.

Leave A Reply

Your email address will not be published.