IND vs AUS: भारत ने अस्ट्रेलिया को 36 रन से धोया, बूमरा-भुवनेश्वर ने बेस्टमैनों को छकाया

भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 352 रन बनाए धवन ने वनडे की 17वीं और वर्ल्ड कप की तीसरी सेन्चुरी लगाई, भारत टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 27 शतक लगाने वाली टीम बनी,रोहित वनडे में किसी भी टीम के खिलाफ सबसे कम 37 पारियों में 2000+ रन बनाने वाले क्रिकेटर बने

0 800,682
  • भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 352 रन बनाए, ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवर में 316 रन पर ऑलआउट हो गई
  • धवन ने वनडे की 17वीं और वर्ल्ड कप की तीसरी सेन्चुरी लगाई, भारत टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 27 शतक लगाने वाली टीम बनी
  • रोहित वनडे में किसी भी टीम के खिलाफ सबसे कम 37 पारियों में 2000+ रन बनाने वाले क्रिकेटर बने

लंदन। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के 14वें मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर हुई। केनिंग्टन ओवल मैदान पर होने वाले इस मैच में एक तरफ थी वनडे रैंकिंग की दूसरे नंबर की टीम भारत और दूसरी तरफ मौजूदा विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 352 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने 353 रनों का लक्ष्य रखा। शिखर धवन ने 117, विराट कोहली ने 82 और हार्दिक पांड्या ने 48 रनों की पारी खेली। जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया 50 ओवर में 316 रन सिमट गई और भारत ने 36 रन से जीत दर्ज की। ये भारत की लगातार दूसरी जीत है।

ऑस्‍ट्रेलिया की पारी का हाल

353 रन के विशाल लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी ऑस्‍ट्रेलिया को ओपनर्स आरोन फिंच (36) और डेविड वॉर्नर ने अच्‍छी शुरुआत दिलाई। ऑस्‍ट्रेलिया ने बिना विकेट गंवाए 61 रन बना लिए थे। तब हार्दिक पांड्या की गेंद पर वॉर्नर ने डीप कवर्स में शॉट खेला और दो रन लेने की कोशिश की। बाउंड्री पर मुस्‍तैद केदार जाधव ने गेंदबाज की तरफ सटीक थ्रो किया और पांड्या ने गिल्लियां बिखेरने में देरी नहीं की। आरोन फिंच मायूस होकर पवेलियन लौटे।

India vs Australia

अर्धशतक के बाद आउट हुए वॉर्नर

डेविड वॉर्नर ने 77 गेंदों में पांच चौके की मदद से अपने वनडे करियर का 19वां अर्धशतक पूरा किया। उन्‍होंने चहल की गेंद पर मिडविकेट और स्‍क्‍वायर लेग के बीच शॉट खेला और एक रन लेकर अपना पचासा पूरा किया। हालांकि इसके बाद वो छह रन और जोड़ पाए। डेविड वॉर्नर को 25वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच आउट करा दिया। वॉर्नर ने 84 गेंदों में 56 रन बनाए जिसमें 5 चौके शामिल रहे। वर्ल्ड कप के 14वें मैच में ओवल के ग्राउंड भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत के 5 विकेट गिर चुके हैं। लोकेश राहुल क्रीज पर हैं। विराट ने 3 चौके की मदद से 54 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनका वनडे में 50वां और वर्ल्ड कप का दूसरा अर्धशतक है।

इससे पहले हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप में अपना पहला अर्धशतक लगाने से चूक गए। वे 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 27 गेंद पर 48 रन बनाकर आउट हुए। पैट कमिंस की गेंद पर कवर में एरॉन फिंच ने उनका कैच पकड़ा। धवन 16 चौके की मदद से 109 गेंद पर 117 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 13 चौके की मदद से 95 गेंद पर अपना शतक पूरा किया था। उन्होंने 53 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया था।

उस्मान ख्वाजा सस्ते में आउट, स्मिथ का पचासा

इसके बाद स्टीव स्मिथ ने 60 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया जबकि उस्मान ख्वाजा भी उनका अच्छा साथ दे रहे थे लेकिन जब वो 42 रन बनाकर खेले रहे थे तभी जसप्रीत बुमराह ने उन्हें बोल्ड कर दिया।

भुवी-चहल ने 7 गेंदों में झटके तीन विकेट

भुवनेश्‍वर कुमार ने टीम इंडिया की जोरदार वापसी कराई। उन्‍होंने खतरनाक बल्‍लेबाज स्‍टीव स्मिथ (69) को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया। अंपायर ने इसे नॉटआउट दिया तो विराट कोहली ने डीआरएस लिया, जिसके बाद अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। एक गेंद बाद ही भुवी ने मार्कस स्‍टोइनिस को क्‍लीन बोल्‍ड कर दिया। अगले ओवर में युजवेंद्र चहल ने ग्‍लेन मैक्‍सवेल (28) को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्‍ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया। जबकि बुमराह ने आठवें विकेट के रूप में पैट कमिंस (8) को विकेटकीपर धोनी के हाथों कैच करा दिया।

shikhar dhawan

भारत की पारी का हाल

टीम इंडिया के लिए खुशखबरी रही कि मिचेल स्‍टार्क द्वारा किए पारी के दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा को जीवनदान मिला। लेग अंपायर के पास खड़े नाथन कूल्‍टर नाइल ने हवा में उछलकर गेंद लपकने का प्रयास किया, लेकिन गेंद उनकी हथेली पर लगकर आगे की तरफ चली गई।

रोहित-धवन की शतकीय साझेदारी

इसके बाद रोहित शर्मा और शिखर धवन ने अर्धशतकीय साझेदारी को अंजाम दिया। शिखर धवन ने 53 गेंदों में इस विश्व कप में अपना पहला अर्धशतक जड़ा। जबकि रोहित ने लगातार दूसरे मैच में 50 पार किया। रोहित ने 61 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। हालांकि इसके बाद रोहित शर्मा नाथन कल्टर नाइल के 23वें ओवर की तीसरी गेंद पर विकेटकीपर कैरी को कैच थमा बैठे।

शिखर धवन का 17वां शतक

रोहित शर्मा के आउट होने के बाद भी शिखर धवन का बल्ला नहीं थमा और उन्होंने 95 गेंदों में शतक जड़ डाला। ये शिखर धवन के वनडे करियर का 17वां शतक साबित हुआ। जबकि ये इंग्लैंड में उनका चौथा शतक है। इसके बाद शिखर धवन ने कुछ देर और बल्लेबाजी की लेकिन मिचेल स्टार्क के 37वें ओवर की अंतिम गेंद पर वो बाउंड्री पर सब्सटिट्यूट फील्डर नाथन ल्योन के हाथों कैच आउट हो गए। शिखर धवन ने 109 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेली जिसमें 16 चौके शामिल रहे।

विराट और पांड्या की धूम

धवन के बाद हार्दिक पांड्या को ऊपर प्रमोट किया गया। इसके बाद विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 55 गेंदों में अपने वनडे करियर का 50वां अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने पांड्या के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की जिस बीच हार्दिक पांड्या ने आउट होने से पहले 27 गेंदों में 48 रनों की धुआंधार पारी खेल डाली। पांड्या ने इस दौरान 3 छक्के और 4 चौके जड़े। वो 46वें ओवर में पैट कमिंस की गेंद पर फिंच के हाथों आउट हो गए।

महेंद्र सिंह धोनी भी गरजे

पांड्या के आउट होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर आए और उन्होंने भी धुआंधार बल्लेबाजी की। धोनी ने 14 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली जिसमें 1 छक्का और 3 चौके शामिल रहे। अंत में विराट कोहली 77 गेंदों में 82 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हो गए। लोकेश राहुल 11 रन और केदार जाधव 0 रन बनाकर नॉटआउट रहे। भारत ने इसी के साथ 50 ओवर में 5 विकेट पर 352 रनों का स्कोर खड़ा किया।

धवन आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एक्टिव क्रिकेटर
इस शतक के साथ धवन आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट (चैम्पियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड कप) में सबसे ज्यादा शतक लगाने एक्टिव क्रिकेटर बन गए। आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली शीर्ष पर हैं। दोनों 7-7 शतक लगा चुके हैं। धवन 6 शतक के साथ रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) और कुमार संगकारा (श्रीलंका) के साथ दूसरे नंबर पर हैं। सचिन, गांगुली, पोंटिंग और संगकारा चारों ही संन्यास ले चुके हैं।

धवन ने वनडे में 17वीं और वर्ल्ड कप में तीसरी बार शतक लगाया है। इस वर्ल्ड कप में यह उनका पहला शतक है। धवन के शतक के साथ भारत के वर्ल्ड कप में 27 शतक हो गए है। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली टीम बन गई। ऑस्ट्रेलिया 26 शतक के साथ दूसरे नंबर पर है।

रोहित ने सचिन को पीछे छोड़ा

रोहित ने वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 2000 रन पूरे किए। उन्होंने 37 पारियों में यह आंकड़ा छुआ है। वे किसी भी टीम के खिलाफ सबसे कम पारियों में 2000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था। सचिन ने 40 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 2000 वनडे रन पूरे किए थे। वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 4 बल्लेबाज ही 2000 या उससे ज्यादा रन बना पाए हैं। इनमें सचिन, रोहित के अलावा वेस्टइंडीज के डेसमंड हेंस और विवियन रिचर्ड्स हैं।

  • ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप में  केनिंग्टन ओवल मैदान पर टीम इंडिया अपना दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है. मुकाबले में टॉस टीम इंडिया ने जीता है और उसने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारत के 50 रन पूरे हो गए हैं. धवन और रोहित शर्मा क्रीज पर सेट हो गए हैं.टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, के एल राहुल, केदार जाधव, एम एस धोनी, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह.ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन-: एरॉन फिंच, डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (wk), नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जंपा.पिच रिपोर्ट- मौसम साफ है, मैदान के दाएं और बाएं ओर मैदान छोटा है. बाउंड्री 65 मीटर की हैं. पिच में नमी है और बाउंस है. तेज गेंदबाजों को अच्छा बाउंस मिलेगी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सही रहेगा.इस मैच को वर्ल्ड कप के सबसे बड़े मुकाबलों में से एक है माना जा रहा है. दोनों ही टीमों को इस बार खिताब के प्रबल दावेदारों में गिना जा रहा है. इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप में अब तक कुल 11 बार भिड़ंत हुई है. जिसमें से तीन बार टीम इंडिया जीती है तो 8 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है. वहीं वनडे में दोनों टीमों की बात करें तो अभी तक दोनों के बीच 136 वनडे मैच खेले गए हैं. इनमें ऑस्ट्रेलिया 77 मैच जीती है वहीं टीम इंडिया सिर्फ 49 मैच जीत पाई है.

14वां मुकाबला उस वर्ल्ड रिकॉर्ड का गवाह बन सकता है

टूर्नामेंट का यह 14वां मुकाबला उस वर्ल्ड रिकॉर्ड का गवाह बन सकता है जिसमें दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने को लेकर जोरदार जंग चल रही है. वर्ल्ड कप के आगाज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा 26 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज था. लेकिन इस वर्ल्ड कप में अपने पहले ही मैच में रोहित शर्मा की शानदार शतकीय पारी की बदौलत भारत ने सर्वाधिक शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

पहले ही मैच में भारत के खिलाफ शतक

अब वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली दोनों टीमें रविवार को आमने-सामने होंगी तो सब की निगाह इस पर होगी कि यह वर्ल्ड रिकॉर्ड किस टीम के खाते में जाता है. फिलहाल ओवरऑल वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों के खाते में 26-26 शतक दर्ज हैं.

Play in Progress
Batsman R B 4s 6s SR
Rohit Sharma* 23 35 2 0 65.71
Shikhar Dhawan 33 39 5 0 84.61
Bowlers O M R WKT WD NB ECON
Glenn Maxwell* 1.2 0 7 0 0 0 5.25
Adam Zampa 1 0 11 0 0 0 11

क्रिकेट के महाकुंभ में शतकों की शुरुआत

क्रिकेट के महाकुंभ में शतकों की शुरुआत की बात करें तो वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच में ही इसका आगाज हो गया था. 1975 में खेले गए शुरुआती वर्ल्ड कप के पहले दिन (7 जून) को 2 मैच हुए और दोनों ही मैचों में शतक लगे. इंग्लैंड और भारत के बीच पहला मैच लंदन में खेला गया जिसमें मेजबान टीम की ओर से पहला शतक डेनिस एमिस ने लगाया जिन्होंने 147 गेंदों का सामना करते हुए 18 चौके की मदद से 137 रन बनाए.

इसी दिन खेले गए एक अन्य मैच में बर्मिघम में न्यूजीलैंड के ग्लेन टर्नर ईस्ट अफ्रीका के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 171 रनों की पारी खेल डाली.

1983 में भारत का पहला शतक

वर्ल्ड कप में भारत को पहले शतक के लिए तीसरे वर्ल्ड कप का इंतजार करना पड़ा. 1983 के वर्ल्ड कप में कप्तान कपिल देव ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम को संकट से उबारते हुए 175 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली और शतकों के क्लब में टीम को शामिल कराया.

कपिल देव के बल्ले से निकला वर्ल्ड कप में भारत का पहला शतक (फोटो-Getty)

4 वर्ल्ड कप और 2 शतक

भारत की ओर से दूसरा शतक 1987 के वर्ल्ड कप में सुनील गावस्कर के बल्ले से निकला जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 103 रनों की पारी खेली थी और इसके लिए महज 88 गेंद ही खेली. इस तरह से शुरुआती 4 वर्ल्ड कप में भारत के खाते में 2 शतक ही आए.

1996 से बदली शतकों की कहानी

वर्ल्ड कप में भारत की ओर से तीसरा शतक 1996 में लगा. सचिन तेंदुलकर ने कटक में केन्या के खिलाफ नाबाद 127 रनों की पारी खेली. इसी वर्ल्ड कप में तेंदुलकर ने एक और शतक (श्रीलंका के खिलाफ 137 रन) लगाया. तेंदुलकर वर्ल्ड कप में 2 शतक लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज भी बने. विनोद कांबली ने भी इस वर्ल्ड कप में शतक (जिम्बाब्वे, 106 रन) लगाया था.

इस तरह से देखा जाए तो शुरुआती 6 वर्ल्ड कप में भारत की ओर से महज 5 शतक लगे थे जिसमें 1996 के वर्ल्ड कप में अकेले 3 शतक आए.

1999 के वर्ल्ड कप में 5 शतक

वर्ल्ड कप में शतक के लिहाज से भारतीय टीम के लिए 1999 का टूर्नामेंट बेहद शानदार रहा. टूर्नामेंट के शुरुआती 5 शतक भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहे जिसमें राहुल द्रविड़ (2) के अलावा सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और अजय जडेजा के नाम 1-1 शतक रहा. इस वर्ल्ड कप में लगे 11 में से 5 शतक भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा. 2003 के वर्ल्ड कप में भारत की ओर से 4 शतक लगे.

1999 वर्ल्ड कप में भारत के खाते में आए 5 शतक (फोटो-Getty)

2007 के वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और सिर्फ 1 शतक (वीरेंद्र सहवाग, बरमुडा, 114 रन) उसके खाते में आया. 2011 के वर्ल्ड कप में भारत की ओर से 5 शतक लगे. इस बार सचिन तेंदुलकर के 2 शतक के अलावा वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली और युवराज सिंह के बल्ले से 1-1 शतक निकले. कोहली (नाबाद 100) ने अपने पहले ही मैच में वीरेंद्र सहवाग (175 रन) के साथ शतक लगाया था.

2011 तक भारत के खाते में 20 शतक

भारत की मेजबानी में खेले गए 2011 के वर्ल्ड कप में मेजबान दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बना और इस टूर्नामेंट के खत्म होने तक टीम इंडिया के शतकों की संख्या 20 हो गई और इस समय तक कंगारू टीम के खाते में शतकों की संख्या 22 थी.

2015 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की ओर से 4 शतक निकले तो भारत की ओर से 5 शतक आए, इस तरह से पिछले वर्ल्ड कप तक ऑस्ट्रेलिया के शतकों की संख्या 22 से बढ़कर 26 हो गई जबकि भारत ने भी अपने शतकों की संख्या बढ़ाकर 25 कर ली.

विराट कोहली ने 2011 और 2015 के वर्ल्ड कप के पहले मैच में लगाया था शतक (फोटो-Getty)

4 साल बाद फिर से शुरू हुए वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने न सिर्फ मैच में जीत से आगाज किया बल्कि शतक की शुरुआत भी कर दी. इस दौरान खास बात यह रही कि पिछले 3 वर्ल्ड कप से भारत की ओर से पहले मैच में ही शतक लगाने की परंपरा इस बार भी कायम रही. 2011 और 2015 के वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने तो इस बार रोहित शर्मा ने शतक (नाबाद 122 रन) लगा दिया.

विराट कोहली की नाकामी के बाद रोहित शर्मा ने इस बार पहले ही मैच में लगा दिया शतक (फोटो-ट्विटर)

1979 के वर्ल्ड कप में सबसे कम शतक

पिछले 11 वर्ल्ड कप में सबसे कम शतक 1979 के वर्ल्ड कप में लगे जिसमें 2 बल्लेबाज ही 2 शतक जमा सके. इसके बाद 1975 में सबसे कम 6 शतक लगे. 1983 और 1992 के वर्ल्ड कप में 8-8 शतक लगे. भारतीय टीम के लिए 1999, 2011 और 2015 का वर्ल्ड कप बेहद कामयाब रहा क्योंकि इन तीनों टूर्नामेंट्स में 5-5 शतक लगे.

अब देखना होगा कि रविवार को होने वाले इस बड़े मुकाबले में किस टीम की ओर से शतक लगाया जाता है और यह रिकॉर्ड किसके खाते में जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.