दूसरा वनडे / भारत राजकोट में पहली बार जीता, ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया; कुलदीप सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर

भारत ने पहले 340 रन बनाए, ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.1 ओवर में 304 रन पर ऑलआउट हो गई मैच में दो बल्लेबाज शतक से चूके, पहले धवन 96 रन पर आउट फिर स्मिथ 98 पर पवेलियन लौटे तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर, आखिरी मैच 19 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा

0 1,000,091

राजकोट. भारत ने तीन वनडे की सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने तीन वनडे की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। राजकोट में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 340 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.1 ओवर में 304 रन पर सिमट गई। इस मैदान पर तीन वनडे में टीम इंडिया की ये पहले जीत है। इससे पहले 2013 में इंग्लैंड और 2015 में दक्षिण अफ्रीका ने हराया था।

भारतीय स्पिनर ने मैच में दो विकेट लिए। उन्होंने इस दौरान वनडे में अपने 100 विकेट पूरे किए। कुलदीप सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर बने। उन्होंने 58वें वनडे में इस उपलब्धि को हासिल किया। उनसे आगे अफगानिस्तान के राशिद खान (44 मैच) और पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक (53 मैच) हैं। कुलदीप ने इमरान ताहिर की बराबरी की। उन्होंने हरभजन सिंह (76 मैच) को पीछे छोड़ा।

वॉर्नर और फिंच बड़ी पारी नहीं खेल सके

डेविड वॉर्नर 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। शमी की गेंद पर मनीष पांडेय ने उनका कैच लिया। मनीष ने कवर एरिया में हवा में उछलकर एक हाथ से यह कैच लिया। एरॉन फिंच (33) को जडेजा ने राहुल से स्टंपआउट किया।

राहुल ने फिंच को स्टंप कर दिया।

जम्पा ने वनडे में कोहली को पांचवीं बार आउट किया

शिखर धवन ने 96, लोकेश राहुल ने 80 और विराट कोहली ने 78 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा ने तीन विकेट लिए। उन्होंने वनडे में कोहली को पांचवीं बार आउट किया। वे भारतीय कप्तान के खिलाफ सबसे सफल स्पिनर बन गए। उनसे ज्यादावेस्टइंडीज के रवि रामपाल ने 6 बार आउट किया, लेकिन वे तेज गेंदबाज हैं।

मनीष पांडेय ने हवा में उछलकर एक हाथ से वॉर्नर का कैच लिया।

कोहली का 56 और राहुल का छठा अर्धशतक

शिखर धवन अपने 18वें शतक से चूक गए। राहुल ने करियर का छठा और कोहली ने56वां अर्धशतक लगाया। श्रेयस अय्यर को एडम जम्पा ने 7 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया।मनीष पांडेय (2) को केन रिचर्डसन ने आउट किया। रविंद्र जडेजा 20 और मोहम्मद शमी एक रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत में बिना शतक के एक मैच में सबसे ज्यादा रन बने

साल मैच में कुल रन किसके बीच मैदान
2020 644 भारत (340) vs ऑस्ट्रेलिया (304) राजकोट
2007 643 एशिया (337) vs अफ्रीका (306) चेन्नई
2013 641 इंग्लैंड (325) vs भारत (316) राजकोट
2017 637 इंग्लैंड (321) vs भारत (316) कोलकाता

कुलदीप ने एक ही ओवर में स्मिथ और कैरी को आउट किया

स्टीव स्मिथ शतक लगाने से चूक गए। वे 98 रन पर कुलदीप की गेंद पर बोल्ड हो गए। कुलदीप ने एलेक्स कैरी (18) को आउट कर वनडे में अपने 100 विकेटपूरे किए। एश्टन टर्नर (13) और पैट कमिंस (0) को शमी ने बोल्ड किया।स्मिथ ने मार्नश लबुशाने के साथ तीसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की। लबुशाने 46 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर आउट हो गए। कुलदीप ने 13वीं बार एक ओवर में दो या उससे ज्यादा विकेट लिए।

राहुल ने करियर का छठा अर्धशतक लगाया।

कोहली का 56 और राहुल का छठा अर्धशतक

शिखर धवन अपने 18वें शतक से चूक गए। राहुल ने करियर का छठा और कोहली ने 56वां अर्धशतक लगाया। श्रेयस अय्यर को एडम जम्पा ने 7 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। मनीष पांडेय (2) को केन रिचर्डसन ने आउट किया। रविंद्र जडेजा 20 और मोहम्मद शमी एक रन बनाकर नाबाद रहे।

वनडे में कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज

गेंदबाज रोल देश कितनी बार
रवि रामपाल तेज गेंदबाज वेस्टइंडीज 6
एडम जम्पा स्पिनर ऑस्ट्रेलिया 5
थिसारा परेरा तेज गेंदबाज श्रीलंका 5
टिम साउदी तेज गेंदबाज न्यूजीलैंड 5

रोहित ने अमला और सचिन को पीछे छोड़ा

रोहित बतौर ओपनर सबसे तेज 7 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने 137 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की। इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला (147 पारी) और सचिन तेंदुलकर (160 पारी) को पीछे छोड़ा। रोहित 7 हजार रन बनाने वाले चौथे भारतीय ओपनर हैं। उनसे पहले सचिन, सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग ने ऐसा किया है। इस पारी के दौरान राहुल ने वनडे में 1000 रन भी पूरे किए।

धवन-कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी की।

सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरे करने वाले भारतीय

बल्लेबाज पारी
विराट कोहली 25
शिखर धवन 25
नवजोत सिंह सिद्धू 25
लोकेश राहुल 27
महेंद्र सिंह धोनी 29
अंबाती रायुडू 29

 

रोहित शर्मा को एडम जम्पा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।

धवन का लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक

धवन ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया। मुंबई में 74 रन की पारी खेली थी। धवन का वनडे में यह 29वां अर्धशतक है। धवन-कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी की। रोहित शर्मा 42 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें एडम जम्पा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। रोहित-धवन के बीच पहले विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी हुई।

स्टार्क ने पांचवीं बार मैच में 70+ रन दिए

रन किसके खिलाफ मैदान साल
79 इंग्लैंड मैनचेस्टर 2015
78 भारत राजकोट 2020
75 इंग्लैंड एजबेस्टन 2013
74 भारत ओवल 2019
71 इंग्लैंड मेलबर्न 2018

पारी में बिना किसी शतक के भारत का हाईएस्ट स्कोर

स्कोर किसके खिलाफ मैदान साल
350/6 श्रीलंका नागपुर 2005
349/7 पाकिस्तान कराची 2004
348/5 बांग्लादेश ढाका 2004
340/6 ऑस्ट्रेलिया राजकोट 2020
338/3 वेस्टइंडीज नागपुर 2007

भारत ने टीम में दो बदलाव किए

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। वहीं, भारत ने ऋषभ पंत की जगह मनीष पांडेय और शार्दुल ठाकुर की जगह नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया। लोकेश राहुल विकेटकीपिंग करेंगे।

पंत की जगह केएस भरत भारतीय दल में शामिल

चोटिल विकेटकीपर ऋषभ पंत इस मैच में नहीं खेल रहे। उनकी जगह आंध्र प्रदेश के विकेटकीपर केएस भरत को टीम में शामिल किया गया, लेकिन वे प्लेइंग इलेवन में नहीं हैं। पहले वनडे में तेज गेंजबाज पैट कमिंस की गेंद पंत के हेलमेट पर लगी थी। वे बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन के लिए गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने मुंबई में पहले वनडे में भारत को 10 विकेट से हराया था।

दोनों टीमें
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्नश लबुशाने, स्टीव स्मिथ, एश्टन टर्नर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा।

राजकोट में भारत अब तक वनडे नहीं जीता
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत ने अब तक दो वनडे खेले, जिनमें उसे हार मिली है। पिछला मैच भारत ने 18 अक्टूबर 2015 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। यह मैच अफ्रीका ने 18 रन से जीता था। इससे पहले 11 जनवरी 2013 को इंग्लैंड ने भारतीय टीम पर 9 रन से जीत दर्ज की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.