बेंगलुरु / भारत ने ऑस्ट्रेलिया से छठी सीरीज जीती; कोहली सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले कप्तान, रोहित के 9 हजार रन पूरे

ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 286 रन बनाए, स्मिथ ने 131 रन की पारी खेली रोहित-कोहली ने 18वीं बार शतकीय साझेदारी की, दूसरे विकेट के लिए 137 रन जोड़े स्मिथ का 3 साल बाद वनडे में शतक, पिछला शतक पाकिस्तान के खिलाफ लगाया था

0 1,000,385
  • ऑस्ट्रेलिया ने 286 रन बनाए, भारत ने 47.3 ओवर में 3 विकेट पर 289 रन बनाकर जीत हासिल की
  • भारत ने तीन वनडे की सीरीज 2-1 से अपने नाम की, पहले मैच में हार के बाद दोनों मुकाबले जीते
  • रोहित शर्मा ने 119, विराट कोहली ने 89 रन की पारी खेली, दोनों ने 137 रन की साझेदारी की
  • स्टीव स्मिथ ने 131 रन बनाए, 3 साल बाद वनडे में शतक लगाया; लबुशाने का पहला अर्धशतक

बेंगलुरु. भारत ने रविवार को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे 7 विकेट से जीत लिया। तीन वनडे मैचों की सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम कर ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये उसकी छठी सीरीज जीत है। भारत ने पिछले साल मिली हार का बदला भी ले लिया। तब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत में पांच वनडे की सीरीज 3-2 से जीती थी। बेंगलुरु वनडे में रोहित शर्मा ने शतक लगाया। कोहली ने 89 रन की पारी खेली। उन्होंने कप्तान के तौर पर सबसे तेज 5000 रन पूरे किए। वहीं, रोहित ने वनडे में अपने 9 हजार रन पूरे कर लिए। बेंगलुरु में रविवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 50 ओवर में 9 विकेट पर 286 रन बनाए। जबाव में भारत के श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं। रोहित शर्मा 119 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने करियर का 29वां शतक लगाया। उन्हें जम्पा ने स्टार्क के हाथों कैच कराया। रोहित-कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की। कोहली ने करियर का 57वां अर्धशतक लगाया। वे 89 रन पर आउट हो गए।

कोहलीसबसे तेज 5000 रन बनाने वाले कप्तान बन गए। उन्होंने 82वीं पारीमें यह उपलब्धि हासिल की। इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी (127 पारी) को पीछे छोड़ा। कोहली ने करियर का 57वां अर्धशतक लगाया।

रोहित सबसे तेज 9 हजार रन बनाने वाले दूसरे भारतीय

रोहित ने वनडे में अपने 9000 रन पूरे किए। वे सबसे तेज 9 हजार रन बनाने वाले दूसरे भारतीय हैं। कोहली ने 194 पारियों में ऐसा किया था। वहीं, रोहित ने 217 पारी लिए।इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने 131 और मार्नश लबुशाने ने 54 रन की पारी खेली। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 4 और रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट लिए।

रोहित सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने

बल्लेबाज देश शतक
सचिन तेंदुलकर भारत 49
विराट कोहली भारत 43
रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया 30
रोहित शर्मा भारत 29
सनथ जयसूर्या श्रीलंका 28

रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय
रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बने। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर ने 9 और कोहली ने 8 शतक लगाए हैं। रोहित-कोहली ने 18वीं बार शतकीय साझेदारी की। वे शतकीय साझेदारी के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। उनसे ज्यादा सचिन और सौरव गांगुली (26 बार) और श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान और कुमार संगकारा (20 बार) हैं।

राहुल-रोहित ने पहले विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की

लोकेश राहुल 19 रन बनाकर आउट हो गए। एश्टन एगर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर दिया।शिखर धवन चोट के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। राहुल-रोहित ने पहले विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की।

बेंगलुरु में रविवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 50 ओवर में 9 विकेट पर 286 रन बनाए।

जबाव में भारत के रोहित शर्मा और लोकेश राहुल क्रीज पर हैं। शिखर धवन चोट के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। रोहित ने इस दौरान वनडे में अपने 9000 रन पूरे किए। वे सबसे तेज 9 हजार रन बनाने वाले दूसरे भारतीय हैं। कोहली ने 194 पारियों में ऐसा किया था। वहीं, रोहित ने 217 पारी लिए।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने 131 और मार्नश लबुशाने ने 54 रन की पारी खेली। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 4 और रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट लिए।

स्मिथ के वनडे में 4000 रन पूरे

स्मिथ ने करियर का 9वां शतक लगाया। उन्होंने वनडे में 3 साल बाद शतकीय पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने वनडे में अपने 4000 रन भी पूरे किए। स्मिथ ने पिछला शतक 19 जनवरी 2017 को पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया था। तब वे 108 रन बनाकर नाबाद रहे थे।

लबुशाने ने स्मिथ के साथ शतकीय साझेदारी की

एलेक्स कैरी 35 रन बनाकर कुलदीप की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने स्मिथ के साथ पांचवें विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की। मार्नश लबुशाने 54 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जडेजा की गेंद पर कोहली ने उनका कैच लिया। लबुशाने ने करियर का पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने आउट होने से पहले तीसरे विकेट के लिए स्मिथ के साथ 127 रन की साझेदारी की। उन्होंने 64 गेंद की पारी में 5 चौके लगाए।

मार्नश लबुशाने ने वनडे में अपना पहला अर्धशतक लगाया।

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सस्ते में आउट

इससे पहले डेविड वॉर्नर 3 रन बनाकर ही आउट हो गए। मोहम्मद शमी ने उन्हें लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया। एरॉन फिंच 19 रन बनाकर रनआउट हुए। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पांचवें नंबर पर गेंदबाज मिशेल स्टार्क को बल्लेबाजी के लिए भेजा, लेकिन खाता खोले बगैर आउट हो गए। उन्हें जडेजा ने पवेलियन भेजा। एश्टन टर्नर (4) को नवदीप सैनी ने राहुल के हाथों कैच कराया। पैट कमिंस (0) और एडम जम्पा (1) को शमी ने बोल्ड किया।

ऑस्ट्रेलिया ने रिचर्डसन की जगह हेजलवुड को टीम में शामिल किया

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में केन रिचर्डसन की जगह जोश हेजलवुड को शामिल किया गया। टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। पिछले मैच में चोटिल होने वाले रोहित शर्मा और शिखर धवन टीम में हैं।

दोनों टीमें
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), मनीष पांडेय, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नश लबुशाने, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एश्टन टर्नर, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा।

भारत ने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया था

फिलहाल, सीरीज 1-1 से बराबर है। सीरीज के पहला मैच मुंबई में खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से रिकॉर्ड जीत हासिल की थी। राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे में भारतीय टीम ने वापसी की। उसने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराते हुए सीरीज बराबर की।

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सीरीज में हराया था

भारत के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छठी सीरीज जीतने का मौका है। दोनों के बीच अब तक 11 द्विपक्षीय सीरीज खेली गई। इसमें भारत ने 5 में जीत हासिल की और 6 में उसे हार मिली। दोनों के बीच पिछली सीरीज मार्च 2019 में भारत में हुई थी, तब ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया पर 3-2 से जीत दर्ज की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.