India vs Afghanistan: रौमांचक मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 11 रन से पराजित किया, शमी ने ली हैट्रिक,

भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 224 रन बनाए, यह इस वर्ल्ड कप में उसका सबसे कम स्कोर भारत ने अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए 230 रन बनाए थे इस वर्ल्ड कप में पहली बार कोहली समेत भारत के 5 बल्लेबाजों को स्पिनर्स ने आउट किया कोहली वर्ल्ड कप में लगातार तीसरा अर्धशतक लगाकर आउट हुए, उन्होंने 67 रन बनाए

0 837,910

साउथैंप्‍टन:आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में भारत ने अपने अजेय अभियान को जारी रखा है. रोज बाउल मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 11 रन से हरा दिया है. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अफगानिस्तान के सामने 225 रनों का टारगेट रखा. जवाब में अफगानिस्तान की टीम 211 रन ही बना सकी. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया. आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी ने हैट्रिक लेकर जीत टीम इंडिया के झोली में डाल दी.

मोहम्मद शमी की हैट्रिक की बदौलत अफगानिस्तान के खिलाफ बेहद ही कड़े मुकाबले में टीम इंडिया ने 11 रन से जीत हासिल करके वर्ल्ड कप में अपना विजयी अभियान जारी रखा है. 225 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 49.5 ओवर में 213 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. अफगानिस्तान के लिए नबी ने 52 रन की पारी खेली. जबकि भारत के लिए शमी ने हैट्रिक समेत चार विकेट लिए. अफगानिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन चाहिए थे. शमी की पहले गेंद पर नबी ने चौका लगाकर 5 गेंद में 12 रन ला दिए. लेकिन इसके बाद शमी ने दूसरी गेंद डॉट फेंकी और तीसरी, चौथी, पांचवीं गेंद पर हैट्रिक लेकर टीम इंडिया को 11 से जीत दिला दी.

  • 225 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही. 6.3 ओवर में 20 के स्कोर शमी ने भारत को पहली सफलता दिलाई और अफगानिस्तान के ओपनर जाजाई 10 बनाकर चलते बने. इसके बाद अफगान टीम के कप्तान और रहमत शाह के बीच 44 रन की पार्टनरशिप हुई. 64 के स्कोर पर पांड्या ने भारत को बड़ी कामयाबी दिलाई और नैब 27 रन बनाकर आउट हुए. रहमत ने शाहिदी के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की और दोनों खिलाड़ियों के बीच 42 रन की साझेदारी हुई. इसके बाद बुमराह ने अपना कमाल दिखाया और 29 ओवर में रहमत और शाहिदी को चलता किया. रहमत ने 36 तो शाहिदी ने 21 रन की पारी खेली. 104 के स्कोर पर 4 अहम विकेट गंवाने के बाद अफगानिस्तान के जीत काफी मुश्किल हो गई थी. 35वें ओवर की आखिरी गेंद पर चहल ने असगर को बोल्ड कर दिया. उस वक्त अफगानिस्तान का स्कोर 130 रन था. फिर मोहम्मद नबी और नजीबउल्लाह ज़ादरान के बीच 36 रन की पार्टनरशिप हुई और 166 के स्कोर पर जादरान 21 रन बनाकर पांड्या की गेंद पर चलते बने.

राशीद और नबी ने 24 रन की पार्टनरशिप करके अफगानिस्तान को जीत की ओर ले जाने की कोशिश की. 190 के स्कोर पर राशीद खान चहल की गेंद पर धोनी के हाथों स्टंप आउट हुए. नबी अफगानिस्तान को जीत के बेहद करीब ले जाकर 52 रन बनाकर शमी की गेद पर आउट हुए. भारत के लिए शमी ने चार, जबकि बुमराह, पांड्या और चहल ने दो-दो विकेट लिए. हजरतउल्लाह जजाई को मोहम्मद शमी ने 10 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। हार्दिक पंड्या ने गुलबदीन नइब को विजय शंकर के हाथों कैच कराया। नइब ने 27 रन बनाए। रहमत शाह 36 और हसमतउल्ला शाहिदी 21 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर आउट हुए। असगर अफगान (8) को चहल ने बोल्ड किया। नजीबउल्लाह जादरान (21) को हार्दिक ने पवेलियन भेजा। राशिद खान (14) को चहल ने आउट किया।

इससे पहले टीम इंडिया ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 224 रन बनाए। इस वर्ल्ड कप में भारत का यह न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए 230 रन बनाए थे। वहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 336 रन बनाए थे।

वर्ल्ड कप 2019 में भारत का अब तक का सफर

भारत का पहला मैच – विश्व कप 2019 में भारत का पहला मैच द रोज़ बोउल, सोउथेम्पटन में Jun 5 2019 को हुआ था जिसमें भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकटों से हराया था|

भारत का दूसरा मैच – विश्व कप 2019 में भारत का दूसरा मैच केनिंग्टन ओवल (द ओवल), लंदन में Jun 9 2019 को हुआ था जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया था|

भारत का तीसरा मैच – बारिश की वजह से भारत का तीसरा मैच नहीं हो पाया और भारत, न्यूजीलैंड दोनों को 1-1 पॉइंट ही मिल सके|

भारत का चौंथा मैच – विश्व कप 2019 में भारत का चौंथा मैच ओल्ड ट्रैफोर्ड, मैनचेस्टर में Jun 16 2019 को हुआ था जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से हराया (डी/एल मेथड) था|

भारत के लिए इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने 67 और केदार जाधव ने 52 रन बनाए। महेंद्र सिंह धोनी 52 गेंद पर सिर्फ 28 रन ही बना सके। अफगानिस्तान के लिए गुलबदीन नइब और मोहम्मद नबी ने 2-2 विकेट लिए। कोहली ने वर्ल्ड कप में लगातार तीसरा अर्धशतक लगाया। वे 67 रन बनाकर आउट हुए। भारत के पांच विकेट स्पिनर ने लिए। इससे पहले इस वर्ल्ड कप में किसी स्पिनर ने भारत के किसी भी बल्लेबाज को आउट नहीं किया था।

वर्ल्ड कप के 28वें मैच में शनिवार को भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। हार्दिक पंड्या और केदार जाधव क्रीज पर हैं। कप्तान विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में लगातार तीसरा अर्धशतक लगाया। वे 67 रन बनाकर आउट हुए। भारत के पांचों विकेट स्पिनर ने लिए। इससे पहले इस वर्ल्ड कप में किसी स्पिनर ने भारत के किसी भी बल्लेबाज को आउट नहीं किया था।

कोहली ने राहुल-शंकर के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की

भारत का पहला विकेट 7 रन पर गिर गया। इसके बाद राहुल और कोहली ने पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की। टीम का स्कोर जब 64 रन था तब राहुल पवेलियन लौट गए। इसके बाद क्रीज पर आए विजय शंकर ने कोहली के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की। टीम का स्कोर जब 122 था, तब शंकर पवेलियन लौट गए।

धोनी की धीमी पारी

पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे महेंद्र सिंह धोनी ने धीमी पारी खेली। उन्होंने 52 गेंद पर सिर्फ 28 रन बनाए। इस दौरान तीन चौके लगाए। धोनी का स्ट्राइक रेट 53.85 का रहा। उन्होंने केदार जाधव के साथ पांचवें विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी में दोनों ने मिलाकर कुल 84 गेंदें खेलीं।

टीम इंडिया में चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह मोहम्मद शमी को शामिल किया गया। अफगानिस्तान ने टीम में दो बदलाव किए थे। नूर अली जादरान और दौलत जादरान को टीम में से बाहर कर दिया। दोनों की जगह आफताब आलम और हजरतउल्ला जजाई को टीम में शामिल किया।

विराट कोहली की टीम अजेय नजर आ रही है

अफगानिस्तान का विवादास्पद अभियान मैदान के अंदर और बाहर के गलत फैसलों के कारण बेहद खराब रहा है। अब उनका सामना स्टार क्रिकेटरों से सजी टीम से है जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।  भारत ऐसी टीम रही जिसे शुरू में ही कड़े मुकाबलों का सामना करना पड़ा तथा दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान पर जीत के बाद अब विराट कोहली की टीम अजेय नजर आ रही है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और ऑलराउंडर विजय शंकर के चोटिल होने के बावजूद भारत ने दबदबा बनाए रखा।

धवन का बाहर होना भारत के लिये बड़ा झटका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ने के बाद अंगूठे की चोट के कारण धवन का बाहर होना भारत के लिये बड़ा झटका था लेकिन केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ शीर्ष क्रम में अच्छा प्रदर्शन करके उनकी खास कमी नहीं खलने दी। रोहित शर्मा अपनी शानदार फॉर्म में हैं और अगर भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका मिलता है तो वह एक और दोहरा शतक जमाने की कोशिश करेंगे। अफगानिस्तान का आक्रमण अभी कमजोर नजर आ रहा है और उसका मुख्य गेंदबाज राशिद खान फॉर्म में नहीं हैं।

कोहली ने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ आसानी से अर्धशतक जमाए हैं

कप्तान कोहली ने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ आसानी से अर्धशतक जमाए हैं। शंकर की चोट टीम के लिये चिंता का विषय हो सकती है, लेकिन युवा ऋषभ पंत के आने से टीम को नया आयाम मिला है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। अगर शंकर समय पर फिट नहीं होते हैं तो फिर पंत या दिनेश कार्तिक में से किसी एक को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है।

हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजे जाने का फायदा उठाया है जबकि महेंद्र सिंह धोनी विकेट के आगे और विकेट के पीछे हमेशा की तरह अव्वल साबित हुए हैं। इस मैच में कोहली को केदार जाधव को ऊपरी क्रम में भेजने का मौका मिल सकता है क्योंकि वही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें अब तक तीन मैचों में खास बल्लेबाजी का अवसर नहीं मिला है। जाधव ने अब तक केवल आठ गेंदों का सामना किया है। भारतीय टीम प्रबंधन आगे के मैचों से पहले उन्हें पर्याप्त मैच अभ्यास देने की कोशिश करेगा। 

भारतीय गेंदबाजी भी प्रतियोगिता में सबसे संतुलित लग रही है लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि उनकी टीम अफगानिस्तान को कमजोर नहीं आंक रही है। बुमराह ने कहा, ‘हम किसी टीम को हल्के से नहीं लेते। चाहे आस्ट्रेलिया हो या अफगानिस्तान, हम प्रत्येक टीम का बराबर सम्मान करते हैं। हम अपने मजबूत पक्षों पर ध्यान देते हैं और हमें अभी यही करना चाहिए।’

भुवनेश्वर पाकिस्तान के खिलाफ 16 गेंदें करने के बाद मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर चले गये थे। भारत को इसका नुकसान नहीं हुआ क्योंकि विजय शंकर और पंड्या ने अच्छी गेंदबाजी की। अफगानिस्तान के खिलाफ मोहम्मद शमी को टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलने का मौका मिल सकता है तथा उनकी तेजी और मूवमेंट हजरातुल्लाह जाजई, हशमुतुल्लाह शाहिदी और अशगर अफगान जैसे बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकती है।

अफगानिस्तान के अनुभवहीन बल्लेबाजों के लिये कुलदीप यादव या युजवेंद्र चहल का सामना करना भी आसान नहीं होगा। अफगानिस्तान हालांकि भारत को कड़ी चुनौती पेश करके अपना आत्मविश्वास बढ़ाने की कोशिश करेगा।

अंक तालिका में भारत चौथे स्थान पर

अंक तालिका में भारतीय टीम चौथे और अफगान टीम 10वें स्थान पर है।  टीम इंडिया 4 मैच में 3 जीत चुकी है। एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। टीम की नजर चौथी जीत पर होगी। वहीं, अफगानिस्तान की टीम 5 मैच में एक भी नहीं जीत सकी।

टीमें इस प्रकार हैं : 

भारत : लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, केदार जाधव, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

अफगानिस्‍तान: हजरतुल्लाह जाजई, गुलबदिन नाइब (कप्तान), रहमत शाह, हश्मतुल्लाह शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), नजीबुल्लाह जादरान, राशिद खान, आफताब आलम, मुजीब उर रहमान

कब और कहां देखें भारत-अफगानिस्तान मैच

इस मैच को आप भारतीय समय के मुताबिक दोपहर तीन बजे से देख सकेंगे। इस मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं।

मौसम और पिच रिपोर्ट : साउथैम्पटन में बारिश की संभावना बहुत कम है। मैच के दौरान मौसम साफ रहने का अनुमान है। तापमान 18 से 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। इस मैदान पर बल्लेबाजों को मदद मिलती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। पिछले मैच में इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ रन चेज करके जीती थी।

वर्ल्ड कप / चौथी जीत पर टीम इंडिया की नजर; न्यूजीलैंड-विंडीज भी आमने-सामने

न्यूजीलैंड v/s वेस्टइंडीज
दोनों टीमें वर्ल्ड कप में आठवीं बार आमने-सामने होंगी। वेस्टइंडीज को अब तक सिर्फ 3 मैच जीतने में सफल रही। वहीं, न्यूजीलैंड ने उसे चार बार हराया। विंडीज टीम न्यूजीलैंड को 20 साल से इस टूर्नामेंट में हराने में नाकाम रही। उसे पिछली जीत 1999 में साउथैम्पटन के ग्राउंड पर मिली थी। तब वह 9 विकेट से जीता था। दोनों टीमों के बीच कुल मुकाबलों की बात करें तो अब तक 64 मैच में वेस्टइंडीज की टीम 30 जीती। न्यूजीलैंड को 27 में सफलता मिली। 7 मैच में नतीजा नहीं निकला।

दोनों टीमें :
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्युसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, कॉलिन मुनरो, जेम्स नीशम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी।

‌वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), फैबियान एलेन, कार्लोस ब्रैथवेट, डॉरेन ब्रावो, शेल्डन कॉटरेल, शेनोन गैब्रिएल, क्रिस गेल, शिमरॉन हेटमायर, शाई होप, इविन लेविस, एश्ले नर्स, निकोलस पूरन, केमार रोच, आंद्रे रसेल, ओसाने थॉमस।

 

 
Leave A Reply

Your email address will not be published.