हाथरस कांड LIVE: जांच की कड़ियां जोड़ने में जुटी CBI, आज पीड़िता के दोनों भाई-पिता को बुलाया

मंगलवार को सीबीआई की टीम ने हाथरस के बुलगढ़ी गांव का दौरा किया. अब बुधवार को एक बार फिर जांच आगे बढ़ रही है. सीबीआई ने आज पीड़िता के परिवार के तीन लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है.

0 999,202

हाथरस गैंगरेप कांड की जांच अब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के जिम्मे है. मंगलवार को सीबीआई की टीम ने हाथरस के बुलगढ़ी गांव का दौरा किया, जहां घटना स्थल का जायजा लिया और पूछताछ की. अब बुधवार को एक बार फिर जांच आगे बढ़ रही है. सीबीआई ने आज पीड़िता के परिवार के तीन लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है.

बुधवार के बड़े अपडेट: 

11.15 AM: सीबीआई की टीम पीड़िता के परिवार के महिला सदस्यों से भी पूछताछ करेगी. हालांकि, ये पूछताछ पीड़िता के घर पर ही होगी.

11.00 AM: सीबीआई की टीम आज पीड़िता के परिवार के तीन सदस्यों से पूछताछ करेगी. आज पीड़िता के दोनों भाई, पिता से सवाल किए जाएंगे. हाथरस की एसडीएम पीड़िता के घर पहुंची हैं और तीनों को सीबीआई के पास ले जाएंगी.

मंगलवार को सीबीआई ने क्या किया था?

•    सीबीआई की टीम मंगलवार को पहली बार क्राइम सीन पर पहुंची थी. सीबीआई ने करीब चार घंटे क्राइम सीन पर गुजारे, यहां वीडियोग्राफी की, इलाके को सील किया. साथ ही इसी स्थान पर पीड़िता के भाई और मां से सवाल किए.

•    इसके अलावा सीबीआई की टीम उस स्थान पर भी गई, जहां पीड़िता के शव को जलाया गया था. वहां पर भी पीड़िता के बड़े भाई से जानकारी ली गई.

•    गांव से लौटते वक्त सीबीआई पीड़िता के भाई को साथ ले गई, करीब चार घंटे बाद उसे जाने दिया. हालांकि, पीड़िता के भाई ने कहा कि इस दौरान कोई सवाल नहीं हुए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.