Mahakumbh 2025 Live: गृह मंत्री शाह ने महाकुंभ में डुबकी लगाई:स्टीमर से VIP घाट पहुंचे, योगी-रामदेव साथ; अक्षयवट के दर्शन किए

आज गृहमंत्री अमित शाह महाकुंभ के संगम स्नान करेंगे इस दौरान उनके साथ सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे।

0 40

MahaKumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में शाही स्नान का आज 15वां दिन है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को महाकुंभ पहुंचे और डुबकी लगाई। उनके साथ सीएम योगी, जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि और योग गुरु बाबा रामदेव ने भी संगम में स्नान किया। योगी और संतों ने शाह पर पानी डाला।

करीब 10 मिनट तक संगम स्नान किया। शाह को संतों ने मंत्रोच्चार के बीच आचमन कराया। इसके बाद शाह ने संगम पर परिवार के साथ पूजा की। इसके बाद शाह अक्षयवट पहुंचे। यहां से अखाड़े में संतों के साथ बैठक और भोजन भी करेंगे। शाह करीब 5 घंटे तक महाकुंभ में रहेंगे। शाह के साथ उनका बेटे जय शाह भी परिवार के साथ हैं।

शाह का विमान सुबह साढ़े 11 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। CM योगी और दोनों डिप्टी CM केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक ने स्वागत किया। शाह वहां से BSF हेलिकॉप्टर से दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) पहुंचे। फिर कार से अरैल घाट गए। स्टीमर से VIP घाट पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी और संत भी उनके साथ रहे। शाह ने पक्षियों को दाना खिलाया।

5 तस्वीरें देखिए

शाह को संतों ने मंत्रोच्चार के बीच आचमन कराया।
शाह को संतों ने मंत्रोच्चार के बीच आचमन कराया।
संगम में स्नान के बाद संतों ने शाह के माथे पर चंदन लगाया।
संगम में स्नान के बाद संतों ने शाह के माथे पर चंदन लगाया।
जय शाह के बेटे को भी संतों ने आशीर्वाद दिया।
जय शाह के बेटे को भी संतों ने आशीर्वाद दिया।
स्नान के बाद शाह ने संगम पर गंगा पूजन किया। इसके बाद आरती की।
स्नान के बाद शाह ने संगम पर गंगा पूजन किया। इसके बाद आरती की।
सीएम योगी ने संगम पर रामदेव के साथ योग किया।
सीएम योगी ने संगम पर रामदेव के साथ योग किया।

देवकीनंदन ठाकुर के धर्म संसद से अखाड़ा परिषद ने बनाई दूरी

महाकुंभ में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर द्वारा आयोजित की गई धर्मसंसद से अखाड़ा परिषद ने खुद को अलग रखा है। अखाड़ा परिषद के सदस्य महाकुंभ में होने वाली धर्म संसद में हिस्सा नहीं लेंगे। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने मीडिया को बताया कि भीड़ भाड़ की वजह से अखाड़ा परिषद ने धर्म संसद से दूरी बनाई है।

सीएम योगी करेंगे महाकुंभ नगर भ्रमण कार्यक्रम

महाकुंभ स्नान के 15वें दिन एक और जहां गृहमंत्री अमित शाह स्नान को पहुंचेंगे तो वहीं सीएम योगी भी इस दौरान वहां मौजूद रहेंगे। वो महाकुंभ नगर भ्रमण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और वहां की सुरक्षा का जायजा लेंगे।

गृहमंत्री अमित शाह संगम स्नान के बाद अखाड़े के संतों से करेंगे मुलाकात

महाकुंभ में स्नान के बाद गृहमंत्री अमित शाह प्रयागराज के संगम नगरी में पहुंचे कुछ संतों से मुलाकात करेंगे। इसमें से शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज, सदानंद सरस्वती महाराज, शरणानंद जी महराज, गोविंद गिरी महाराज के अलावा अखाड़े के कई और संतो से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद अमित शाह महाकुंभ में जगन्नाथ ट्रस्ट शिविर में संतों के साथ भोजन करेंगे और फिर शाम को लगभग 7 बजे वहां से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

गृहमंत्री अमित शाह प्रयागराज के दौरे पर, करेंगे संगम में महाकुंभ स्नान

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज सुबह 11:30 बजे प्रयागराज के संगम में महाकुंभ का पवित्र स्नान करेंगे। इसके बाद दोपहर लगभग 1:00 बजे बड़े हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद वो अक्षयवट में भी दर्शन करेंगे। इसके बाद वो स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज से मुलाकात करेंगे। इस दौरान सीएम योगी भी अमित शाह के साथ मौजूद रहेंगे।

आज प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का 15वां दिन है। आज के दिन संगम स्नान के लिए देश के गृहमंत्री अमित शाह पहुंचेंगे उनके साथ इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। प्रयागराज में श्रद्धालुओं का जत्था लगातार महाकुंभ स्नान के लिए सुबह से ही कतारों में लगा है। आज महाकुंभ में साधु-संत मिलकर धर्म संसद का आयोजन भी करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.