नई दिल्ली। सोने के भंडार के मामले में भारत दुनिया के शीर्ष 10 देशों में पहुंच गया है. भारत ने गोल्ड भंडार के मामले में नीदरलैंड को पीछे छोड़ 10वां स्थान हासिल किया है. वर्ल्ड गोल्ड कौंसिल की रिपोर्ट के अनुसार भारत का स्वर्ण भंडार 618.2 टन तक पहुंच गया है. नीदरलैंड में 612.5 टन सोना है. दूसरी तरफ, आर्थिक रूप से परेशान चल रहा पाकिस्तान इस सूची में पिछले कई साल से 45वें स्थान पर बना हुआ है. पाकिस्तान का कुल स्वर्ण भंडार सिर्फ 64.6 टन का है.
हालांकि देशों के लिहाज से देखें तो भारत गोल्ड भंडार (Gold Reserve) की इस सूची में नौवें स्थान पर है. असल में इस सूची में अमेरिका पहले और जर्मनी दूसरे स्थान पर है. सूची में तीसरे स्थान पर कोई देश नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) है.
अमेरिका के पास भारत से 13 गुना ज्यादा सोना
वर्ल्ड गोल्ड कौंसिल की रिपोर्ट के अनुसार, इस सूची में टॉप पर रहने वाले अमेरिका के पास भारत से 13 गुना ज्यादा सोना है. अमेरिका के पास कुल 8,133.5 टन सोना है, जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाले जर्मनी के पास 3,366.8 टन सोना है.
द हिंदू के अनुसार, आईएमएफ के पास कुल 2,451.8 टन सोना है. इसके बाद सूची में शामिल इटली के पास 2,451.8 टन सोना, फ्रांस के पास 2,436.1 टन सोना, रूस के पास 2,219.2 टन सोना, चीन के पास 1,936.5 टन सोना, स्विट्जरलैंड में 1,040 टन सोना और जापान के पास 765.2 टन सोना है.
भारत इस बात के बावजूद इस शीर्ष सूची में शामिल हुआ है कि यहां पर अगस्त में सोने की खरीद तीन साल के निचले स्तर पर रही. वर्ल्ड गोल्ड कौंसिल के अनुसार, ‘जुलाई महीने में शुद्ध खरीद महज 13.1 टन की रही, जो जून के मुकाबले 90 फीसदी कम है और यह अगस्त 2017 के बाद सबसे कम है. हालांकि ज्यादातर देशों में जुलाई महीने में सोने की खरीद कम हुई है. पिछले दो दशकों में भारत का स्वर्ण भंडार करीब दोगुना हो गया है. साल 2000 की पहली तिमाही में भारत का स्वर्ण भंडार 357.8 टन था.
क्या होता है गोल्ड रिजर्व
गोल्ड भंडार या गोल्ड रिजर्व किसी देश के केंद्रीय बैंक के पास रखा सोना होता है. संकट के दौर में देश के धन की रक्षा और जरूरत पड़ने पर लोगों के धन की वापसी के लिहाज से केंद्रीय बैंक यह खरीद करते हैं. भारत में रिजर्व बैंक यह खरीद करता है. यह भंडार जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था में अक्सर किसी तहखाने में रखा जाता है.
भारत में हर साल लगभग 900 टन सोने की खपत है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) की हाल में जारी रिपोर्ट को आधार मानकर फोर्ब्स ने दुनिया में सबसे अधिक सोने के भंडार वाले टॉप-10 देशों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में अमेरिका, जापान और रूस जैसे विकसित और शक्तिशाली देशों के साथ भारत भी शामिल है। यह आंकड़ा दुनिया भर के सेंट्रल बैंकों के पास मौजूद सोने के भंडार के आधार पर तैयार किया गया है।
इस लिस्ट में अमेरिका के साथ भारत भी है शामिल
-रिपोर्ट के अनुसार, भारत के पास कुल 558 टन सोने का भंडार है।
-इसका विदेशी पूंजी भंडार में योगदान करीब 6.3 फीसदी है।
-इसकी बदौलत भारत दुनिया के सोने के भंडार वाले टॉप-10 देशों की सूची में शामिल हो सका है।
-अमेरिका 8133 टन सोने के भंडार के साथ लिस्ट में टॉप पर है और उसके कुल फॉरन रिजर्व में इसका योगदान 74.9 फीसदी है।
देश: अमेरिका
रैंक: 1
कुल सोना: 8133.5 टन
फॉरन रिजर्व में हिस्सेदारी: 74.9 फीसदी
– अमेरिका के पास दुनिया का सबसे बड़ा सोने का भंडार है।
– वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, अमेरिका के पास 8,133.5 टन सोना है।
– खास बात यह है कि 1952 में अमेरिका के पास 20,663 टन सोना था।
– वहीं, 1968 में पहली बार होल्डिंग 10,000 टन से नीचे आई।
देश जर्मनी
रैंक: 2
कुल सोना: 3381 टन
फॉरन रिजर्व में हिस्सेदारी: 68.9 फीसदी
– जर्मनी दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोने का भंडार रखने वाला देश है।
– जर्मनी की ऑफिशियल गोल्ड होल्डिंग 3,381 टन है।
– सोने का यह भंडार देश के विदेशी मुद्रा भंडार का 68.9 फीसदी है।
देश: इटली
रैंक : 3
कुल सोना: 2452 टन
फॉरन रिजर्व में हिस्सेदारी: 68 फीसदी
– वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, इटली के पास 2,452 टन सोना जमा है।
– यह सोना देश के विदेशी मुद्रा भंडार का 68 फीसदी है।
– इटली के सेंट्रल बैंक ने पिछले साल कहा था कि देश की इकोनॉमी में स्थिरता के लिए बैंकों के पास बड़े सोने के भंडार होने जरूरी हैं।
देश: फ्रांस
रैंक: 4
कुल सोना: 2436 टन
फॉरन रिजर्व में हिस्सेदारी: 62.9 फीसदी
– फ्रांस दुनिया का चौथा सबसे बड़ा सोने का भंडार रखने वाला देश है।
– फ्रांस के पास 2,436 टन सोने का भंडार है। यह सोना फ्रांस के विदेशी मुद्रा भंडार का 62.9 फीसदी है।
– फोर्ब्स के मुताबिक, फ्रांस के सेंट्रल बैंक पिछले कई साल से सोने को बेच रहा था, लेकिन नेशनल फ्रंट पार्टी के राष्ट्रपति मैरिन ले पेन ने गोल्ड बेचने पर रोक लगा दी थी।
देश: चीन
रैंक: 5
कुल सोना: 1797 टन
फॉरन रिजर्व में हिस्सेदारी: 2.2 फीसदी
– सोने का सबसे बड़ा भंडार रखने वाले देशों में चीन का नंबर 5वां हैं।
– चीन के पास 1,797 टन सोना है। विदेशी मुद्रा भंडार में इस सोने का हिस्सा 2.2 फीसदी है।
– वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, पिछले 6 साल में चीन के सेंट्रल बैंक ने 600 टन सोना खरीदा है।
– आईएमएफ (इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड्स) कहते है कि आने वाले दिनों में एशियाई देशों की ओर से सोने की खरीददारी तेज हो सकती है।
– हालांकि, सोने के उत्पादन के मामले में चीन दुनिया का सबसे बड़ा देश है।
देश: रूस
रैंक: 6
कुल सोना: 1460 टन
फॉरन रिजर्व में हिस्सेदारी: 15 फीसदी
– वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, रूस की ऑफिशियल गोल्ड होल्डिंग 1,460.4 टन है।
– वहां के विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा 15 फीसदी है।
– फोर्ब्स के मुताबिक, रूस कई साल से अपने सोने के भंडार को लगातार बढ़ रहा है।
– 2015 में रूस दुनिया के सबसे ज्यादा सोना खरीदने वालों में शामिल था।
– रूस ने करीब 206 टन सोना खरीदा था।
देश: स्विट्जरलैंड
रैंक: 7
कुल सोना: 1040 टन
फॉरन रिजर्व में सोने का हिस्सेदारी: 6.7 फीसदी
– सोने के भंडार की लिस्ट में सातवें नंबर पर स्थित स्विट्जरलैंड की ऑफिशियल गोल्ड होल्डिंग 1,040 टन है।
– देश के विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की हिस्सेदारी 6.7 फीसदी है।
देश: जापान
रैंक: 8
कुल सोना: 765 टन
फॉरन रिजर्व में सोने का हिस्सेदारी: 2.4 फीसदी
– वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, जापान की ऑफिशियल गोल्ड होल्डिंग 765 टन है।
– वहीं, विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा 2.4 फीसदी है।
– 1950 में जापान के पास सिर्फ 6 टन सोना था।
– इसके बाद जापान ने लगातार सोने की खरीद की।
– साल 2011 में सुनामी और न्यूक्लियर प्लांट हादसे के बाद सरकार ने इकोनॉमी में 20 लाख करोड़ येन का फ्लो करने के लिए सोने की बिक्री की।
देश: नीदरलैंड
रैंक: 9
कुल सोना: 612 टन
फॉरन रिजर्व में हिस्सेदारी: 61.2 फीसदी
– वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, नीदरलैंड के पास करीब 612 टन सोना है।
– लिस्ट में 9वां स्थान मिला है। विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा 61.2 फीसदी है।
देश: भारत
रैंक: 10
कुल सोना: 558 टन
फॉरन रिजर्व में सोने का हिस्सेदारी: 6.3 फीसदी
– गोल्ड रिजर्व के मामले में भारत का स्थान 10वां है।
– वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, भारत की ऑफिशियल गोल्ड होल्डिंग 558 टन है।
– वहीं, विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा 6.3 फीसदी रहा है।
– वैसे भारत मौजूदा दौरे में दुनिया में सोने का सबसे बड़ा इंपोर्टर है।