जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर से सनसनीखेज खबर मिली है. एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने सामूहिक खुदकुशी कर ली है. माता-पिता और दो बच्चों ने आत्महत्या कर ली. यह घटना कानोता थाना इलाके के जामडोली की है. बताया जा रहा है कि परिवार कर्ज से परेशान था. हालांकि मौके से किसी तरह का सुसाइड नोट मिला है या नहीं, पुलिस ने फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. प्राथमिक तौर पर यह मामला आत्महत्या से जुड़ा माना जा रहा है.
पुलिस ने बताया कि माता-पिता और दो बच्चों ने की सामूहिक आत्महत्या की है. परिवार के इन सदस्यों ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. यह परिवार ज्वैलरी के कारोबार से जुड़ा हुआ था. बताया जा रहा है कि परिवार कर्ज से परेशान था.
पुलिस के मुताबिक ज्वैलरी का काम करने वाला यह परिवार कर्ज के बोझ तले दबा हुआ था. यह परिवार कर्ज की वजह से परेशान चल रहा था क्योंकि ब्याज माफिया परिवार को प्रताड़ित कर रहा था. पुलिस ने फिलहाल ब्याज माफिया को हिरासत में लिया है.
बहरहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है. हिरासत में लिए गए ब्याज माफिया से पूछताछ की जा रही है.
लुधियाना में हेरिटेज ज्यूलर्स के मालिक बेटे ने पिस्तौल से गोली मार की खुदकुशी, दो नामजद; मां ने कहा- लेनदार देते थे परिवार को जान से मारने की धमकियां,
बाड़ेवाल स्थित पंचशील इंकलेव इलाके में शहर के मशहूर ज्यूलर ने लेनदारों से परेशान होकर खुद को लाइसेंसी पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। थाना सराभा नगर पुलिस ने मृतक रोहित जैन(43) के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रख दिया। वहीं, पुलिस ने मृतक की मां के बयानों पर दो आरोपी संदीप और रोहित के खिलाफ आत्महत्या को मजबूर करने का पर्चा दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक रोहित की फाउंटेन चौक के नजदीक हेरिटेज ज्यूलर्स के नाम से दुकान है। घर पर ग्राउंड फ्लोर पर रोहित का भाई अपने परिवार, मां कुसुम और पिता सुशील जैन के साथ रहता है। जबकि पहली मंजिल पर रोहित अपनी पत्नी के साथ। जबकि उनका बेटा दिल्ली में पढ़ता है। लाॅकडाउन में कारोबार में काफी घाटा पड़ गया। किट्टियों में नुकसान हुआ और जिन लोगों से पैसे लेकर कारोबार में लगाए थे वो अपने पैसे मांग रहे थे। पिछले एक महीने से उक्त लोग उसे व उसके परिवार को मारने की धमकियां देने लगे। जिससे रोहित परेशान रहने लगा, जिसे उसने अपने परिवार से भी शेयर किया।
रोहित की पत्नी बेटे से मिलने के लिए गई हुई थी दिल्ली
रोहित की पत्नी अपने बेटे से मिलने के लिए दिल्ली गई हुई थी। रोहित घर पर अकेला था। वीरवार की रात वो खाना खाकर छत पर सोने के लिए चला गया। सुबह करीब 10 बजे रोहित की मां कुसुम जैन उसे उठाने के लिए गई तो देखा कि बिस्तर पर आसपास खून पड़ा था और उसके बेटे के हाथों में पिस्तौल। उसने शोर मचाकर परिवार के बाकी के लोगों को बुलाया, लेकिन बेटे की मौत हो चुकी थी। मां कुसुम ने पुलिस को बताया कि लेनदार उसके बेटे को काफी परेशान कर रहे थे, जिसे वो बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था। फिलहाल रोहित की पत्नी को भी सूचना दे दी, जोकि शाम तक लुधियाना पहुंच रही थी।
परेशान हो दुकान खोलनी कर दी थी बंद
पुलिस को परिवार ने बताया कि आरोपियों ने रोहित को इतना टाॅर्चर करना शुरू कर दिया कि उसने दुकान खोलनी ही बंद कर दी। 10 दिन पहले उसने नशीली गोलियां खा ली थी। निजी अस्पताल में भर्ती रखा गया। कुछ दिन पहले ही वो डिस्चार्ज होकर घर आया था।
गोली की आवाज किसी को नहीं सुनाई दी
पुलिस पड़ताल में पता चला कि रोहित ने गोली मारने से पहले अपनी कनपटी पर तकिया रखा था, ताकि गोली की आवाज किसी को सुनाई न दे। पुलिस आशंका जता रही है कि रोहित ने आत्महत्या देर रात या तड़के की हो सकती है, तभी किसी को गोली की आवाज नहीं सुनाई दी।
जांच की जा रही है
मां के बयानों पर पर्चा दर्ज किया गया है। अभी तक ये पता नहीं है कि आरोपियों ने रोहित से कितने पैसे लेने थे। फिलहाल जांच की जा रही है।
-मधुबाला, एसएचओ सराभा नगर