राफेल पर SC के फैसले के बाद BJP का हल्ला बोल, माफी की मांग को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन

लोकसभा चुनाव के ठीक पहले राफेल मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने जमकर केंद्र सरकार और नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. कांग्रेस ने ‘चौकीदार चोर है’ के नारे भी प्रचारित किए थे. कांग्रेस की हर रैली में ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगाए गए थे. कांग्रेस का आरोप था कि राफेल की खरीद में केंद्र सरकार की ओर से व्यापक भ्रष्टाचार किया गया था.

0 1,000,113

नई दिल्लीराफेल विमान सौदे पर सुप्रीम कोर्ट से मोदी सरकार को क्लीन चिट मिलने के बाद से बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है. बीजेपी की मांग है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ‘चौकीदार चोर है’ वाले नारे के लिए देश से माफी मांगें. इसी मांग को लेकर आज बीजेपी देशभर में प्रदर्शन कर रही है. दिल्ली में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी की अगुवाई में बीजेपी ने कांग्रेस दफ्तर का घेराव किया.

माफी की मांग को लेकर कल भी प्रदर्शन करेगी BJP

 

इस मामले में बीजेपी शनिवार को भी देशभर में ‘माफी मांगो अभियान’ चलाएगी. बीजेपी कार्यकर्ता देश के हर जिले मुख्यालय में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग करेंगे और प्रदर्शन करेंगे. बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद राहुल गांधी को लोक लाज को मानना चाहिए.

राफेल को लेकर मोदी पर हमलावर थी कांग्रेस

 

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के ठीक पहले राफेल मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने जमकर केंद्र सरकार और नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. कांग्रेस ने ‘चौकीदार चोर है’ के नारे भी प्रचारित किए थे. कांग्रेस की हर रैली में ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगाए गए थे. कांग्रेस का आरोप था कि राफेल की खरीद में केंद्र सरकार की ओर से व्यापक भ्रष्टाचार किया गया था.

 

सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को दी हिदायत

 

इस मुद्दे पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ा था. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में भी पिटीशन दायर की गई थी. जिसे बाद में सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था. बाद में पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा की ओर से सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पेटीशन फाइल की गई थी. इस पिटिशन में  सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को क्लीन चिट देते हुए राहुल गांधी को जिम्मेदार पद पर रहते हुए गैर जिम्मेदार बात ना करने की सलाह दी थी. जिसको लेकर बीजेपी ने राहुल गांधी से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की मांग की थी.

 

देश से माफी मांगे राहुला गांधी- बीजेपी

कल केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि यह सत्य की जीत है और देश से कांग्रेस और राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए. जिसके बाद शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि शनिवार को बीजेपी देश के प्रत्येक जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेगी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग करेगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.