LIVE: पंजाब से हरियाणा आ रहा है कांग्रेस का काफिला, खुद ट्रैक्टर चला रहे हैं राहुल गांधी

राहुल गांधी ने पंजाब यात्रा के तीसरे दिन पटियाला में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसके बाद कांग्रेस नेता ने जनसभाओं को संबोधित किया.

पंजाब में अपनी तीन दिन की यात्रा खत्म करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी हरियाणा पहुंचने वाले हैं. राहुल की ट्रैक्टर रैली अब से कुछ देर में हरियाणा बॉर्डर के पास पहुंचेगी. इस दौरान राहुल गांधी खुद ही ट्रैक्टर चला रहे हैं, उनके साथ पंजाब कांग्रेस के बड़े नेता हैं.

पंजाब में रैली को किया संबोधित
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल जारी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पंजाब में अपनी किसान यात्रा के तीसरे दिन जनसभा को संबोधित किया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रैली में कहा कि मोदी सरकार 6 साल से किसानों, मजदूरों और गरीबों पर आक्रमण कर रही है. केंद्र सरकार ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया, बस अपने अमीर दोस्तों के लिए ही किया.

राहुल गांधी ने कहा कि भट्टा परसौल में हमने जमीन के लिए लड़ाई लड़ी और जब मोदीजी आए तो उसे ही बदल दिया लेकिन हमने लड़ाई लड़ी. राहुल ने कहा कि एक दिन मोदी जी ने नोट बंद कर दिए, सारे गरीब-किसान बैंक के बाहर खड़े थे लेकिन अंबानी-अडानी बैंक के बाहर नहीं थे.

कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदीजी ने आधी रात को जीएसटी लागू किया, दुकानदार, कारोबारी सब खत्म हो गए. क्योंकि वो अपने अमीर दोस्तों के लिए रास्ता साफ कर रहे हैं. कोविड के समय कृषि कानून लाया गया, क्योंकि उन्हें लगा था कि कोरोना के डर से किसान सड़क पर नहीं आएगा.

राहुल बोले कि किसान जान दे देगा, लेकिन अपने हक के लिए लड़ाई लड़ेगा. इस सिस्टम में कमी है, मंडियां बढ़ाना जरूरी है लेकिन मोदी तो इस सिस्टम को ही खत्म कर रहे हैं. अगर मंडी खत्म होगी, तो किसान क्या करेगा.राहुल ने कहा कि आज जवान बॉर्डर पर खड़ा है, लेकिन मोदीजी 8000 करोड़ के विमान खरीद रहे हैं. राहुल बोले कि कांग्रेस अपने स्टैंड से पीछे नहीं हटेगी. जैसे ही हमारी सरकार आएगी, तुरंत हम इन तीनों कानूनों को फाड़ कर फेंक देंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.