72 साल के हुए PM नरेंद्र मोदी:3036 दिन प्रधानमंत्री रहने वाले पहले गैर-कांग्रेसी; 8 साल में 67 विदेशी दौरे किए

0 1,000,136

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 17 सितंबर को अपना 72वां जन्मदिन मनाएंगे। इस मौके पर दिल्ली में भी कुछ खास होने वाला है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारका में ‘इंटीग्रेटिड स्पोर्ट्स एरीना’ की आधारशिला रखेंगे। इसमें एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकट कम फुटबॉल स्टेडियम भी शामिल है। आपको बता दें कि पीएम मोदी अभी SCO शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने उजबेकिस्तान के समरकंद में हैं।

72 साल पहले आज ही के दिन, यानी 17 सितंबर 1950 को नरेंद्र मोदी का जन्म हुआ। गांधीनगर से 73 किलोमीटर दूर वडनगर में वो पैदा हुए थे। 7 अक्टूबर 2001 को 51 साल की उम्र में बिना विधायक बने ही मोदी गुजरात के 14वें मुख्यमंत्री बने।

प्रधानमंत्री का जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाएगी बीजेपी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी देशभर में ‘सेवा पखवाड़ा’ मनाएगी। इस दौरान वह स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, विकलांगों की मदद तथा मोदी सरकार के कार्यों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। साथ ही प्रदर्शनी, वैचारिक चर्चा जैसे अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन भी करेगी। कार्यक्रम में बीजेपी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी, मंत्री, सांसद, विधायक, नगरसेवक सहित अन्य लोग शामिल होंगे।
जन्मदिन पर चार कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने 72वें जन्मदिन पर वन्यजीव और पर्यावरण से लेकर महिला सशक्तिकरण, कौशल व युवा विकास और भावी पीढ़ी की अवसंरचना से जुड़े चार कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री शनिवार को सुबह मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे जहां वह नामीबिया से भारत लाए गए चीतों को श्योंपुर जिले के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ेंगे। इसके बाद वह श्योपुर जिले के कराहल में स्व सहायता समूह के एक सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे और उसे संबोधित भी करेंगे।अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक मोदी विश्वकर्मा जयंती के मौके पर आईटीआई के छात्रों के पहले दीक्षांत समारोह को भी संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में 40 लाख छात्र शामिल होंगे। इसी दिन शाम में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय लॉजिस्टिक नीति के तहत एक समग्र कार्ययोजना जारी करेंगे जिसमें लॉजिस्टिक लागत घटाने और रोजगार बढ़ाने पर जोर रहेगा। वह इसे संबोधित भी करेंगे। इस लॉजिस्टिक नीति को देश में प्रौद्योगिकी समर्थित, एकीकृत, किफायती, टिकाऊ और विश्वसनीय लॉजिस्टिक पारिस्थितिकी के निर्माण को ध्यान में रखते हुए आकार दिया गया है। इससे उत्पादों के आवागमन से जुड़ी व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने और डिजिटलीकरण एवं कौशल विकास में मदद मिलेगी।
पीएम मोदी अपने जन्मदिन पर लॉन्च करेंगे यह खास स्कीम, यहां जानिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपना 72वां जन्मदिन मनाएंगे। इस खास दिन पर वह एक नई स्कीम भी लॉन्च करेंगे। इस स्कीम का नाम नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी होगा। यह स्कीम पीएम गति शक्ति की पूरक होगी और यह ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और लीविंग दोनों को बूस्ट करेगी। PMO की ओर से यह जानकारी दी गई है।
दिल्ली का रेस्तरां में 56 इंच की थाली, मोदी के जन्मदिन पर 8.5 लाख रुपये का इनाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को मनाने के लिए लुटियंस दिल्ली के एक रेस्तरां में 10 दिनों तक 56 इंच की थाली परोसी जाएगी। दो भाग्यशाली विजेताओं को योजना के तहत केदारनाथ मंदिर जाने का भी मौका मिलेगा। कनॉट प्लेस में स्थित आर्दोर 2.1 रेस्तरां के मालिक सुवीत कालरा ने कहा कि रेस्तरां अपनी थालियों के लिए मशहूर है।कालरा ने कहा कि जो लोग 17 सितंबर से 26 सितंबर के बीच थाली खाएंगे, उनमें से दो विजेताओं का चयन किया जाएगा और उन्हें केदारनाथ की मुफ्त यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा, जो कालरा के अनुसार मोदी के पसंदीदा स्थानों में से एक है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले गिफ्ट्स की नीलामी होने जा रही है। यह ई-नीलामी में 1000 से ज्यादा आइटम रखे गए हैं और इससे जितनी भी राशि जुटेगी उसे नमामि गंगे प्रोजेक्ट के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। बता दें कि पीएम को मिलने वाले गिफ्ट्स की यह चौथी नीलामी है और इस नीलामी में करीब 1200 गिफ्ट्स के लिए बोली लगाई जाएगी। इनकी कीमत 100 रुपये से लाखों तक है। देखें कुछ चुनिंदा आइटम।
18 घंटे काम, व्यस्त कार्यक्रम के बीच मां का आशीर्वाद

जहां एक तरफ लोग 8 से 10 घंटे काम करने के बाद थकान महसूस करने लगते हैं वहीं पीएम मोदी के बारे में कहा जाता है कि वह 18 घंटे काम करते हैं। 4 घंटे की नींद और नियमित योगासन उन्हें फिट रखता है। इसके अलावा पीएम मोदी अपने व्यस्त प्रोग्राम के बीच भी वह अपनी मां से मिलने गुजरात जरूर जाते हैं। अपने जन्मदिन पर वह अपनी मां के पैर छूकर आशीर्वाद जरूर लेते हैं वहीं मां के जन्मदिन पर भी वह उनका आशीर्वाद लेना नहीं भूलते।
पीएम मोदी के जन्मदिन पर खास दौड़ प्रतियोगिता

पीएम मोदी के जन्मदिन पर दिल्ली भाजपा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच इसे सेवा पखवाड़े के रूप में मनाएगी। इस मौके पर एक दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि इस विशेष दौड़ में झुग्गी-झोंपड़ी के युवा हिस्सा ले सकेंगे। आदेश गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस दौड़ को 18 अक्तूबर को हरी झंडी दिखएंगे। इसमें झुग्गी-झोपड़ी के लगभग 10,000 बच्चे और युवा दौड़ में शामिल होंगे।
मर्जी से रक्तदान करने वालों का डेटाबेस तैयार करेगा केंद्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय 17 सितंबर से देश भर में रक्तदान अमृत महोत्सव की शुरुआत करने जा रहा है। 17 सितंबर को देश भर में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किए जाएंगे। यह अभियान राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस (1 अक्टूबर ) तक जारी रहेगा। इस अभियान का लक्ष्य देश में जरूरतमंदों तक आसानी से रक्त मुहैया करवाना है, वहीं स्वैच्छिक रक्तदान करने वालों का एक डेटाबेस तैयार करना भी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आरोग्य सेतु ऐप के जरिए रक्तदान अमृत महोत्सव में रजिस्ट्रेशन का विकल्प मुहैया करवाया है। वहीं, ई- रक्तकोष पोर्टल भी तैयार किया है। दोनों के जरिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। साथ ही रक्तदान के बाद सर्टिफिकेट भी हासिल किया जा सकेगा। अगर कहीं पर जरूरत से ज्यादा लोग आ जाते हैं तो जो लोग ब्लड डोनेट नहीं कर पाएंगे, उनका भी डेटा रखा जाएगा। ऐसे लोगों को भी कैंप में भाग लेने का सर्टिफिकेट दिया जाएगा और अगली बार वे रक्तदान कर सकेंगे। पोर्टल के जरिए यह जानकारी मिलेगी कि कहां-कहां पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन हो रहा है। उसके हिसाब से लोग रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे।
पीएम के जन्‍मदिन पर बीजेपी क्‍या करेगी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देश भर में भारतीय जनता पार्टी ‘सेवा पखवाड़ा’ के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी। मोदी के जन्मदिन पर शनिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) 760 स्थानों पर एक साथ मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा। इस बड़े रक्तदान अभियान में आने वाले रक्तदाताओं का ब्लड ग्रुप और मोबाइल नंबर भी दर्ज कर किया जाएगा, ताकि जरूरतमंदों को समय पर खून दिया जा सके। सभी रक्तदाताओं का पंजीकरण भाजयुमो की टीम की ओर से भेजे गए ऑनलाइन लिंक के माध्यम से होगा।
पीएम के जन्मदिन पर आएंगे 8 चीते

भारत की धरती से लगभग सात दशक पहले लुप्त हो चुका बिल्ली परिवार का अहम सदस्य चीता फिर से देश की धरती पर फुर्ती दिखाने वाला है। नामीबिया सरकार से हुए समझौते के मुताबिक, 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर नामीबियाई चीतों का दल भारत की धरती पर उतरने वाला है। इन चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो नैशनल पार्क में रखा जाना है। पीएम मोदी इन चीतों को देश को सौंपेंगे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.