प्रधानमंत्री मोदी को सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने दिया ‘कौमी सेवा पुरस्कार’, पीएम ने जताया आभार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से 'कौमी सेवा पुरस्कार' प्रदान किया गया.

0 999,107

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने पाकिस्तान के दरबार साहिब के लिए तीर्थयात्रियों को झंडी दिखाई. पीएम मोदी ने दरबार साहिब की यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के पहले 500 के जत्थे को रवाना किया.वहीं अमृतसर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से ‘कौमी सेवा पुरस्कार’ प्रदान किया गया. इसके लिए उन्होंने सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का आभार जताया. एसजीपीसी का आभार जताते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया और कहा कि मैं श्री गुरु नानक देव जी के आगे सिर झुकाता हूं और ये सम्मान उनके चरणों में अर्पित करता हूं.

PM Modi

इससे पहले पीएम मोदी ने करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के समय कहा कि वह भारत की भावनाओं को समझने, उसका आदर करने व तय समय सीमा के तहत करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण के लिए इमरान खान का भी आभार प्रकट करते हैं. भगवा रंग की पगड़ी पहने पीएम ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा कि कॉरिडोर व इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट हर रोज हजारों लोगों को सेवाएं देगा.

 

पीएम मोदी ने कहा, “गुरु नानक देव की शिक्षाओं का विभिन्न भाषाओं में अनुवाद हो रहा है, जिससे की अगली पीढ़ी भी उससे समृद्ध हो. हमें गुरु नानक देव के उपदेशों को आत्मसात करना चाहिए, जो अभी भी प्रासंगिक है.”

Leave A Reply

Your email address will not be published.