ओडिशा के गंजाम जिले में सीरियल ब्लास्ट, दो व्यक्ति घायल

रानीपेंठ बाजार इलाके में हुए एक धमाके में दो लोग घायल हो गए. दोनों को पहले स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया और बाद में यहां एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पातल में भेज दिया गया.

0 999,094

ब्रह्मपुरः ओडिशा के गंजाम जिले के पोलासरा में हुए पांच श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों में कम से कम दो लोग घायल हो गए. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. अज्ञात उपद्रवियों ने शनिवार शाम पांच जगहों पर देसी बम फेंके और फरार हो गए. पुलिस ने कहा घटना के पीछे का कारण और इसमें शामिल लोगों का पता लगाया जा रहा है.

two people injured in blast near Ganjam odisha

 

रानीपेंठ बाजार इलाके में हुए एक धमाके में दो लोग घायल हो गए. दोनों को पहले स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया और बाद में यहां एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पातल में भेज दिया गया, जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई गई है.

 

पुलिस ने कहा कि गंजाम के पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार रात पोलासरा शहर पहुंचे और जांच शुरू की. हमले में शामिल लोगों को पकड़ने के लिये इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.