सुप्रीम कोर्ट का आदेश अगले 10 दिन बाद एअर इंडिया के विमान में मिडिल सीट की नहीं होगी बुकिंग
सुप्रीम कोर्ट ने साफ तौर पर कह दिया है कि 10 दिनों तक एअर इंडिया की पूर्ण उड़ाने चलाई जा सकती हैं क्योंकि इनकी बुकिंग पहले से हो चुकी हैं.
नई दिल्ली. नई दिल्ली. देश में पिछले दो महीने से चले आ रहे लॉकडाउन के बाद आज से घरेलू विमान सेवाओं को फिर से शुरू कर दिया गया है. विमान सेवा शुरू होने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने इस पर बड़ा फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने साफ तौर पर कह दिया है कि 10 दिनों तक एअर इंडिया की पूर्ण उड़ाने चलाई जा सकती हैं क्योंकि इनकी बुकिंग पहले से हो चुकी हैं. लेकिन अगले 10 दिन के बाद एअर इंडिया के विमान में बीच की सीट को खाली छोड़ना अनिवार्य होगा. सुप्रीम कोर्ट ने सोशल डिस्टेंसिंग का हवाला देने से अपना फैसला सुनाया है.