महाराष्ट्र: शिवसेना सांसद ने कहा- अगली विजयदशमी पर उद्धव ठाकरे के बगल में शिवसेना का मुख्यमंत्री दिखेगा

महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने वाले 288 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए कुल 3,239 उम्मीदवार मैदान में हैं. पिछले चुनाव से उलट इस बार सभी दलों, खास तौर से बीजेपी को टिकट बंटवारे के कारण बागियों का सामना करना पड़ रहा है.

मुंबई: महाराष्ट्र में चुनावी माहौल के बीच आज धूमधाम से विजयदशमी का त्योहार मनाया गया. शिवसेना ने अपनी परंपरा के मुताबिक मुंबई के शिवाजी पार्क में विशाल रैली का आयोजन किया. इस रैली में शिवसेना सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया. संजय राउत ने कहा कि अगली विजय दशमी के कार्यक्रम में आपको उद्धव ठाकरे के बगल में शिवसेना का मुख्यमंत्री बैठा दिखायी देगा.

 

नारायण राणे और छगल भुजबल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में इस चुनाव में शिवसेना को पहली जीत कणकवली से मिलेगी. जिन जिन लोगों ने शिवसेना के साथ गद्दारी की उनका नतीजा आप कोंकण, नवी मुंबई और नासिक में देख सकते हैं. इस रैली में उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे ने भी हिस्सा लिया.

 

बता दें इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी चुनाव लड़ रहे हैं. आदित्य ठाकरे को मैदान में उतार कर शिवसेना ने अपना 60 साल पुराना इतिहास बदला है. इससे पहले ठाकरे परिवार से कोई सदस्य कभी चुनावी राजनीति में नहीं उतरा. आदित्य ठाकरे वर्ली विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने के लिए उतरे हैं. इस सीट को शिवसेना का गढ़ माना जाता है.

 

इस बार बीजेपी और शिवसेना एक साथ चुनावी मैदान में उतर रही हैं. पिछला विधानसभा चुनाव में शिवसेना ने बीजेपी से अलग चुनाव लड़ा था. साल 2014 के विधानसभा चुनाव में शिवसेना ने 63 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं बीजेपी ने 122 सीटे जीतने में कामयाबी हासिल की थी. इसके अलावा कांग्रेस के खाते में 42 तो एनसीपी के खाते में 41 सीटे गई थीं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.