नई दिल्ली: दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीत झड़प होने के बाज तनाव फैला हुआ है. पुलिस के जवानों से झड़प के बाद गुस्साए वकीलों ने पुलिस की एक गाड़ी में आग लगा दी. पुलिस और वकीलों के बीच यह झड़प लॉकअप के पास हुई. पुलिस और वकीलों के बीच हुए इस झगड़े से आस पास के इलाके में जाम भी लग गया.
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं. दोनों पक्ष से मामले को शांत करवाने की कोशिशें भी हो रही हैं. पुलिस के आला अधिकारी तनावपूर्ण स्थिति को शांत करवाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन वकीलों की तरफ से अभी तक कोई प्रतिनिधि सामने नहीं आया है जिससे बात की जा सके. इस बीच खबर है कि वकीलों की ओर से गोली चलाने वाले पुलिस वाले पर केस दर्ज करने की मांग की जा रही है.
दरअसल वकीलों और पुलिस वालों के बीच यह पूरा विवाद पार्किंग को लेकर हुआ. झगड़े के दौरान एक पुलिस वाले ने गोली चला दी जो एक वकील को लगी. इसके बाद घायल अवस्था में वकील को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. गोली लगने के बाद गुस्साए वकीलों ने पुलिस की गाड़ी में आग लगी दी और कई गाड़ियों में तोड़ फोड़ की. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच रही हैं.