पंजाब लॉकडाउन / 150 करोड़ के नुकसान के साथ 66वें दिन सूबे में बसें चलीं, कई शहरों के बाजारों और सड़कों पर बढ़ी भीड़
पंजाब में अब तक मिले कुल 2119 संक्रमितों में आधे से ज्यादा नांदेड़ से लाए गए श्रद्धालु और उनके संपर्क के लोग, 42 की मौत हो चुकी जालंधर, गुरदासपुर और अमृतसर जैसे कई शहरों में बाजारों में खासी भीड़ देखी जा सकती है, सड़कों पर ट्रैफिक भी काफी है
जालंधर. पंजाब में कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम ही नहीं ले रहा। अब तक 2119 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें आधे से ज्यादा नांदेड़ से लाए गए श्रद्धालु और उनके संपर्क के लोग हैं। अब तक राज्य में 42 लोगों की मौत हो चुकी है। इस खौफ के बीच देशव्यापी लॉकडाउन के चौथे फेज का बुधवार को तीसरा दिन है। पंजाब में रात का कर्फ्यू जारी है, वहीं दिन में कर्फ्यू की स्थिति खत्म हो जाने के बाद मिला-जुला सा असर देखने को मिल रहा है।
जालंधर, गुरदासपुर और अमृतसर जैसे कई शहरों में बाजारों में खासी भीड़ नजर आ रही है। सड़कों पर ट्रैफिक भी काफी है। हालांकि, तरनतारन समेत दूसरे कई शहरों में सड़कों पर यातायात इतना नहीं है। पंजाब में दो माह से भी अधिक समय बाद बस सेवाएं बुधवार को सुबह 7 से शाम 7 बजे तक सरकार और निजी बसें चलना शुरू हो गई हैं।
कम यात्रियों को बैठाने समेत कई शर्तों के साथ चलीं बसें
राज्य में बसों का संचालन सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन के अलावा कंटेनमेंट जोन में नहीं रुकने की शर्तों के साथ शुरू हुआ है। सरकार ने बसों में 30 से ज्यादा सवारियों नहीं बैठाने का फैसला किया है। एक ओर राज्य के परिवहन विभाग को अब तक कर्फ्यू की स्थिति में 150 करोड़ का नुकसान हो चुका है। हाल में यात्री कम होने के चलते आर्थिक बोझ भी पड़ना तय है। ऐसे में विभाग ने मुख्यमंत्री के सामने किराया बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन फिलहाल किराया नहीं बढ़ेगा। हो सकता है कि आने वाले दिनों में सरकार किराये में 14 से 18 पैसे प्रति किलोमीटर तक बढ़ोतरी कर दे।
गुरदासपुर में भीड़ को देखकर लगता है कि कोरोना की महामारी खत्म हो गई, 50 के चालान
कर्फ्यू खत्म होने के बाद गुरदासपुर में लोग शारीरिक दूरी को मानो पूरी तरह से भूल चुके हैं। लगता है, कोरोना महामारी पूरी तरह से खत्म हो गई है। डीसी मोहम्मद इशफाक ने सख्त लहजे में कहा है कि जिले में दुपहिया वाहन पर एक ही आदमी आज-जा सकता है। चौपहिया वाहन पर भी केवल दो व्यक्ति ही सवार हो सकते हैं, लेकिन दुपहिया वाहन पर तीन-तीन और चौपहिया वाहन में पांच-छह लोगों को बिठाने पर पुलिस ने 50 लोगों के चालान काटे हैं।
तरनतारन में रोटेशन में खुलीं दुकानें, गोइंदवाल में अस्थिविसर्जन को भी आने लगे लोग
तरनतारन में जिला प्रशासन के आदेशानुसार रोटेशन के तहत दुकानें खोली गईं। बाजारों में सुबह सात बजे दूध, सब्जियां और फल बेचने वालों की अधिक आमद रही। पुलिस प्रशासन द्वारा लंबे समय से बाजारों और सड़कों पर लगाई गई रोक भी पहले की तरह देखी गई, जिसके चलते सड़कों पर अधिक यातायात नहीं दिखाई दिया। बीते दिन बैंकों में भी 200 करोड़ का लेन-देन हुआ। हालांकि, पंजाब रोडवेज तरनतारन व पट्टी के डिपो को जिले में बसें चलाने का कोई भी आदेश सरकारी तौर पर जारी नहीं हुआ है। उधर, दूर-दूर से लोग स्वजनों की अस्थियां विसर्जित करने के लिए बाबा खड़क सिंह घाट गोइंदवाल साहिब में पहुंचने लगे हैं।
पठानकोट में दुकानदारों ने मनमर्जी से खोली दुकानें, पुलिस ने बंद करवाई
पठानकोट जिला प्रशासन ने शहर के दुकानदारों के ग्रुप बनाकर तय दिनों के मुताबिक दुकानें खोलने के निर्देश दिए थे, लेकिन इसका पालन नहीं होने पर पुलिस ने इन्हें बंद करवा दिया। साथ ही दुकानदारों को रोटेशन में दुकानें खोलने के फरमान दिए। हालांकि, बाजारों में रौनक कम ही दिखी। थाना प्रभारी देवेंद्र प्रकाश ने कहा कि जिन लोगों का दुकान खोलने की टर्न न हो वे कतई भी ऐसा प्रयास न करें।
पटियाला के घनौर हलके में इथेनॉल न्यूट्रल एल्कोहल से भरे 20 ड्रक बरामद
पटियाला जिले के घनौर इलाके के ही गांव पबरी (खेड़ी गंडियां) में डीएसपी घनौर व पुलिस ने रात 12 बजे छापेमारी की तो कांग्रेस वर्कर दर्शन सिंह के खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे से अंग्रेजी शराब बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले इथेनॉल न्यूट्रल एल्कोहल से भरे 20 ड्रम पकड़े। हर ड्रम 100-200 लीटर का बताया जा रहा है। पांच खाली ड्रम भी मिले। इन्हें कब्जे में लेकर दर्शन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।