पंजाब: नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे पर कल करूंगा फैसला- अमरिन्दर सिंह

सिद्धू ने पंजाब मंत्रिमंडल से अपना इस्तीफा सोमवार को मुख्यमंत्री आवास भेजा था. दरअसल, लोकसभा चुनाव के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंत्रिमंडल में फेरबदल करके सिद्धू का विभाग बदल दिया था.

0 922,352

नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने कहा कि वह नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे की अंतर्वस्तु पर विचार करने के बाद बुधवार को फैसला करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में उनकी कुछ बैठकें हैं और वह बुधवार को चंडीगढ़ लौटेंगे. सिंह बताया, “मैं कल चंडीगढ़ लौटने के बाद इस्तीफे पर फैसला लूंगा. मुझे इस्तीफा पर फैसला लेने से पहले त्याग पत्र की अंतर्वस्तु देखनी होगी.”

सिद्धू ने पंजाब मंत्रिमंडल से अपना इस्तीफा सोमवार को मुख्यमंत्री आवास भेजा था. इससे पहले सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 10 जून को अपना इस्तीफा भेजने का दावा किया था. उन्होंने रविवार को अपना त्यागपत्र सार्वजनिक कर दिया था.

 

विभाग बदले जाने से नाराज थे सिद्धू
दरअसल, लोकसभा चुनाव के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंत्रिमंडल में फेरबदल करके सिद्धू का विभाग बदल दिया था. सिद्धू अपने विभाग बदले जाने से इतने नाराज थे कि उन्होंने अपने विभाग का चार्ज नहीं लिया और उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.