पंजाब: फिरोजपुर के गांव में लगातार तीसरे दिन देखा गया पाकिस्तानी ड्रोन, सेना सतर्क

पिछले तीन दिनों से सीमा से सटे गांवों में ड्रोन मंडरा रहे हैं. कल रात भी फिरोजपुर के हजारा, तेंदीवाला और हुसैनिवाला गांव में ड्रोन देखे गए. जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई. पुलिस की ओर से ड्रोन पर बीएसएफ की ओर से फायरिंग भी की गई.

0 999,090

फिरोजपुरकश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद से बौखलाया पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ षडयंत्र रच रहा है. पाकिस्तान अब ड्रोन से हमले की साजिश रच रहा है. पंजाब के फिरोजपुर के कुछ गांवों में पाकिस्तान ड्रोन से हलचल मची है. ये ड्रोन लगातार तीसरे दिन फिरोजपुर में दिखाई दिए हैं. फिलहाल गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

 

पुलिस ने फिरोजपुर के गांवो में गश्त बढ़ाई

दरअसल फिरोजपुर पाकिस्तान की सीमा से सटा हुआ है. पाकिस्तान की नापाक हरकतों को देखते हुए पुलिस ने फिरोजपुर के गांवो में गश्त बढ़ा दी है. साथ ही खेतों में तलाशी की जा रही है. इतना ही नहीं गलियों में लोगों के घरों में भी तलाशी ली जा रही है.

बीएसएफ की ओर से ड्रोन पर की गई फायरिंग

सूत्रों के मुताबिक, पिछले तीन दिनों से सीमा से सटे गांवों में ड्रोन मंडरा रहे हैं. कल रात भी फिरोजपुर के हजारा, तेंदीवाला और हुसैनिवाला गांव में ड्रोन देखे गए. जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई. पुलिस की ओर से ड्रोन पर बीएसएफ की ओर से फायरिंग भी की गई. एहतियात के तौर पर आज बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने बॉर्डर से सटे गांवों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. कुछ दिन पहले भी अमृतसर में हथियारों का जखीरा गिराया था. यही वजह है कि सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई है

Leave A Reply

Your email address will not be published.