पंजाब: हमले की योजना बना रहा था खालिस्तानी आतंकी, 4 गिरफ्तार

इन आतंकियों के पास से 5 AK 47 राइफल, 16 मैग्जीन, 472 राउंड जिंदा कारतूस, 4 चीनी पिस्टल, 72 कार्टिज, 9 हैंडग्रेनेड, 5 सेटेलाइट फोन, 2 मोबाइल और 2 वायरलेस सेट बरामद किए गए हैं.

0 999,243

चंडीगढ़ः पंजाब पुलिस ने आतंकियों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के 4 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के दौरान इनके पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद भी बरामद किया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि इस मामले में आगे की जांच एनआईए करेगी. बताया जा रहा है कि इस संगठन को पाकिस्तान और जर्मनी स्थित एक आतंकी संगठन का समर्थन मिल रहा था. राज्य के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से इन आतंकियों को हथियार दिया गया था.

 

ये टेरर मॉड्यूल पंजाब और उसके पड़ोसी राज्यों में आतंकी हमले की फिराक में था. गिरफ्तार किए गए आतंकियों की पहचान बलवंत सिंह उर्फ बाबा, आकाशदीप उर्फ आकाश रंधावा, हरभजन सिंह और बलबीर सिंह के रूप में हुई है. इन आतंकियों के पास से 5 AK 47 राइफल, 16 मैग्जीन, 472 राउंड जिंदा कारतूस, 4 चीनी पिस्टल, 72 कार्टिज, 9 हैंडग्रेनेड, 5 सेटेलाइट फोन, 2 मोबाइल और 2 वायरलेस सेट बरामद किए गए हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.