लुधियाना. यहां रविवार दोपहर एक वूलन मिल में आग लग गई। लोगों ने इसकी सूचना मालिक को दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। साढ़े पांच घंटे बाद आग पर 100 फायर टेंडरों (25 गाड़ियों के दो या से ज्यादा चक्कर) ने पानी डालकर काबू पाया, लेकिन फैकट्री के अंदर रखा करोड़ों का धागा व कॉटन जलकर खाक हो गए। हालांकि इस घटना में कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है। उधर, जानकारी मिलते ही पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर को घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
I have directed DC Ludhiana to look into the reasons behind the fire that broke out at RT Woollen Mills today. Luckily there have been no casualties. The fire department took prompt action and prevented the fire from spreading and causing more damage.https://t.co/QwF8OQXbFd
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) May 24, 2020
घटना चीमा चौक स्थित एक बड़ी होजरी फैक्ट्री आरटी वूलन मिल की है। फैक्ट्री के मालिक अमित और दीपक बीआरएस नगर के रहने वाले हैं। रविवार को फैक्ट्री बंद थी। दोपहर करीब 12.25 बजे अचानक फैक्ट्री से धुआं निकलने लगा। जब तक लोगों को कुछ समझ आता, तब तक आग ग्राउंड फ्लोर से लेकर ऊपर की तरफ बढ़ने लगी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पहले फायर ब्रिगेड के दो फायर टेंडर आए, लेकिन आग बेकाबू होती गई। लिहाजा सभी स्टेशनों से फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा। इन्होंने 100 बार पानी भर-भरकर चक्कर लगाए। आखिर शाम करीब 6 बजे आग शांत हुई, लेकिन पूरी तरह नहीं।
इलाके में दहशत का माहौल
इलाके में ज्यादातर फैक्टरियां है, लेकिन फिर भी काफी संख्या में वेहड़े भी बने हुए हैं। 500 मजदूर परिवार के साथ रहते हैं। आग लगने के बाद इन लोगों को बाहर निकाल लिया गया। हालांकि आग वहां तक पहुंचने से पहले रोक ली गई, लेकिन पूरा इलाका दहशत में आ गया और कई लोग सामान लेकर इधर-उधर निकल गए।
सीएम ने किया ट्वीट
ट्वीट करते हुए सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लिखा कि आरटी वूलेन मिल में आग लगने के कारणों का पता करने के लिए डीसी लुधियाना को पड़ताल करने के लिए कहा गया है।