PoK में पाक सेना और सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, जबरन एलओसी पर भेजने और तनाव बढ़ाने पर गुस्सा

जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद लाख कोशिशों के बावजूद हर मोर्चे पर मुंह की खाने के बाद अब पाकिस्तान बौखला गया है. इसी बौखलाहट में पाकिस्तानी सेना कश्मीर में गड़बड़ी फैलाने के लिए भरसक प्रयास कर रही है.

0 999,125

नई दिल्ली: पाकिस्तानी सेना और सरकार की ज्यादती के खिलाफ पीओके में एक बार फिर लोग सड़कों पर उतरे हैं. पीओके के तत्तापानी इलाके में आज पाकिस्तानी सरकार, सेना के खिलाफ जमकर प्रदर्शन हुए. लोगों ने पाकिस्तानी सेना और सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए ‘पाकिस्तानी फौजियों छोड़ दो कश्मीर को’ और ‘ये सब गुंडागर्दी है, इसके पीछे वर्दी है’ जैसे नारे लगाए. इस प्रदर्शन का वीडियो भी सामने आया है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी मौजूद हैं, जिन्हें फोर्स हटाने की कोशिश कर रही है. इस प्रदर्शन से एक बार फिर साफ हो गया कि पाकिस्तान कश्मीर को लेकर भारत पर झूठे आरोप लगाता है लेकिन पीओके में अपनी फौज के जुल्म पर आंखें बंद कर लेता है.

बता दें कि पाकिस्तानी सेना पीओके के आम लोगों को एलओसी की तरफ धकेल रही है ताकि भारतीय सेना की गोलीबारी में आम नागरिक मारे जाएं और भारतीय‌ सेना का अंतर्राष्ट्रीय‌ स्तर पर नाम खराब किया जा‌ सके. शुक्रवार को एलओसी पर नौशेरा सेक्टर पर करीब आधा दर्जन पाकिस्तानी नागरिक एलओसी के करीब 150 मीटर के दायरे तक पहुंच गए. ये पाकिस्तानी नागरिक पाकिस्तानी सेना की चौकियां पार कर यहां तक पहुंचे थे. नौशेरा के दूसरी तरफ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानि पीओके का लाम इलाका है‌. सूत्रों के मुताबिक, ये सभी लोग पठानी सूट पहने थे.

भारतीय सेना के मुताबिक, नौशेरा सेक्टर में तैनात भारतीय सैनिकों ने बेहद संयम बरते हुए फायरिंग की ताकि इन पाकिस्तानों लोगों को एलओसी से खदेड़ दिया भी जाए और कोई हतातत भी ना हो. कुछ ही देर की फायरिंग में ये सभी लोग वहां से भाग खड़े हुए. सूत्रों के मुताबिक, ये लोग पाकिस्तानी सेना की चौकियों को पार कर एलओसी के इतने करीब पहुंचे थे. लेकिन इनका एलओसी के इतने करीब आने का मकसद साफ साफ पता नहीं लग पाया है.‌ लेकिन इतना जरूर पता चल पाया है कि इस घटना से कुछ देर पहले ही लाम इलाके की पाकिस्तानी चौकियों के पीछे विरोध प्रदर्शन और शोरगुल की आवाज सुनाई दी थी. ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि ये लोग एलओसी के करीब रहने वाले हैं.

 

गौरतलब है कि कश्मीर में गड़बड़ी फैलाने के लिए पाकिस्तानी सेना भरसक प्रयास कर रही है. हाल ही में खबर आई थी कि पाकिस्तानी सेना की सरपरस्ती में 100से भी ज्यादा अफगानी और पश्तून आतंकी एलओसी पार करने की फिराक में है. एलओसी पर पाकिस्तानी के लांच-पैड्स पर आतंकियों का जमावड़ा देखा गया है. लेकिन भारतीय‌ सेना की सतर्कता के चलते ये आतंकी एलओसी पार नहीं कर पा रहे हैं. साथ ही पाकिस्तानी सेना की स्पेशल फोर्स, एसएससी कमांडो भी एलओसी पर मंडरा रहे हैं ताकि आतंकियों के साथ मिलकर किसी बैट-हमले को अंजाम दिया जा सके. लेकिन जब इन सबमें कामयाब नहीं हो पाया तो आम लोगों को एलओसी पार करने के लिए भेज रहा हैं जैसाकि शुक्रवार की घटना में सामने आया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.