नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कुछ यूनिक नजर आते ही ट्रेंड करने लगता है. कभी बॉटल कैप चैलेंज तो कभी फिटनेस चैलेंज आए दिन कुछ ना कुछ ट्रेंड वायरल होते ही रहते हैं. अब सोशल मीडिया पर #SareeTwitter ट्रेंड कर रहा है. इस ट्रेंड और टैग को फॉलो करते हुए कई सेबेल्स ने सोशल मीडिया पर साड़ी में अपनी-अपनी खूबसूरत फोटो शेयर की हैं.
Morning puja on the day of my wedding (22 years ago!) #SareeTwitter pic.twitter.com/EdwzGAP3Wt
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 17, 2019
इस चैलेंज में विभिन्न क्षेत्रों की महिलाएं साड़ी पहनकर ट्विटर पर अपने फोटो को पोस्ट कर रही हैं. जैसे ही साड़ी में फोटो को साझा करने वाली महिलाओं की संख्या में बढ़त हुई, वैसे ही बड़ी बड़ी हस्तियां और राजनेता इस ट्रेंड में शामिल हो गईं. अब इसी बीच कांग्रेस की महासचिव और गांधी-नेहरू परिवार की वारिस प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी साड़ी में अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा है कि 22 साल पहले मेरी शादी के दिन सुबह पूजा के दौरान की फोटो.
बता दें कि प्रियंका गांधी से पहले कई अन्य महिला नेताओं ने भी साड़ी पहनकर अपनी तस्वीर शेयर की. बीजेपी की नूपुर शर्मा ने साड़ी पहनकर दो तस्वीरें पोस्ट की थी.
Here comes a trend I can completely relate to! #SareeTwitter pic.twitter.com/CrP95J5edv
— Nupur Sharma (@NupurSharmaBJP) July 15, 2019
नूपुर शर्मा के अलावा शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी भी #SareeTwitter को मिस नहीं कर पाईं, लेकिन एक साड़ी के साथ एक नहीं बल्कि उन्होंनें चार तस्वीरें पोस्ट की. अभिनेत्री-राजनेता नगमा ने भी पीले रंग की साड़ी पहने हुए एक फोटो पोस्ट करते हुए कहा कि इसमें भारतीय परंपरा और संस्कृति को दर्शाया गया है.
Because #SareeTwitter & I cannot miss tweeting with this hashtag 🙂 pic.twitter.com/VTC2ISlvoy
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) July 15, 2019
राजनेताओं के अलावा फिल्मी अभिनेत्रियों ने भी इस चैलेंज में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने भी एक साड़ी में अपनी सुंदर तस्वीर पोस्ट की और कहा कि साड़ी की सुंदरता का कोई मेल नहीं है.
I completely agree with this trend , nothing can match the elegance and beauty of a Saree ! So sharing my most special saree moment 😁 #SareeTwitter pic.twitter.com/L20p3eAxZl
— Yami Gautam (@yamigautam) July 16, 2019