PM मोदी बोले- चंद्रयान-2 मिशन सभी बाधाओं को पार करेगा, अंतरिक्ष कार्यक्रमों पर रहेगा जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि चंद्रयान 2 अपने सभी लक्ष्यों को प्राप्त करेगा. उन्होंने कहा कि भारत अंतरिक्ष में नए चीजों की खोज के अपने अभियानों को जारी रखेगा. पीएम मोदी ट्विटर पर विदेशी नेताओं के बयान पर जवाब दे रहे थे.

0 999,217

 

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि चंद्रयान-2 मिशन जल्दी ही अपने लक्ष्य प्राप्ति के मार्ग की सभी बाधाओं को दूर कर लेगा. उन्होंने कहा कि मानव प्रगति को आगे बढ़ने के लिए भारत अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम में नवोन्मेष और अत्याधुनिक तकनीक के इस्तेमाल पर बल देना जारी रखेगा. पीएम मोदी चन्द्रयान-2 मिशन को लेकर दुनियाभर के नेताओं के ट्वीट का जवाब दे रहे थे.

प्रधानमंत्री मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को जवाब देते हुए लिखा, ‘‘मानव प्रगति को आगे बढ़ने के लिए अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम में नवोन्मेष और अत्याधुनिक तकनीक के इस्तेमाल पर हमारा जोर जारी रहेगा.’’ मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ को मोदी ने कहा कि भारत, मॉरिशस जैसे मित्र देशों के साथ अपनी विकास यात्राओं का अनुभव साझा करता रहा है और हमेशा ऐसा करने के लिए तैयार रहेगा.

पीएम मोदी ने भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय त्शेरिंग से कहा कि उन जैसे मित्रों की शुभकामनाओं और हमारे लोगों के समर्थन के साथ भारतीय वैज्ञानिकों की क्षमता और कुछ कर गुजरने की ताकत से मिशन चंद्रयान जल्दी ही अपने लक्ष्य प्राप्ति के राह की सभी बाधाओं को दूर कर लेगा. श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिन्दा राजपक्षे के ट्वीट के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि चंद्रयान मिशन के लिए वह शुभकामनाएं स्वीकार करते हैं.

वही ऑस्ट्रेलियाई अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि  विक्रम लैंडर चंद्रमा को अपने मिशन को साकार करने के लिए सिर्फ कुछ किलोमीटर की दूरी पर था। इसरो में टीम के लिए, हम आपके प्रयासों और अंतरिक्ष में अपनी यात्रा जारी रखने की प्रतिबद्धता की सराहना करते हैं। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.