PM मोदी बोले- चंद्रयान-2 मिशन सभी बाधाओं को पार करेगा, अंतरिक्ष कार्यक्रमों पर रहेगा जोर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि चंद्रयान 2 अपने सभी लक्ष्यों को प्राप्त करेगा. उन्होंने कहा कि भारत अंतरिक्ष में नए चीजों की खोज के अपने अभियानों को जारी रखेगा. पीएम मोदी ट्विटर पर विदेशी नेताओं के बयान पर जवाब दे रहे थे.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि चंद्रयान-2 मिशन जल्दी ही अपने लक्ष्य प्राप्ति के मार्ग की सभी बाधाओं को दूर कर लेगा. उन्होंने कहा कि मानव प्रगति को आगे बढ़ने के लिए भारत अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम में नवोन्मेष और अत्याधुनिक तकनीक के इस्तेमाल पर बल देना जारी रखेगा. पीएम मोदी चन्द्रयान-2 मिशन को लेकर दुनियाभर के नेताओं के ट्वीट का जवाब दे रहे थे.
President @ibusolih, thank you for your kind words. They mean a lot! Our focus on innovation and using cutting edge technology in our space programme, to further human progress will continue. https://t.co/MlU85aoxRt
— Narendra Modi (@narendramodi) September 7, 2019
प्रधानमंत्री मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को जवाब देते हुए लिखा, ‘‘मानव प्रगति को आगे बढ़ने के लिए अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम में नवोन्मेष और अत्याधुनिक तकनीक के इस्तेमाल पर हमारा जोर जारी रहेगा.’’ मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ को मोदी ने कहा कि भारत, मॉरिशस जैसे मित्र देशों के साथ अपनी विकास यात्राओं का अनुभव साझा करता रहा है और हमेशा ऐसा करने के लिए तैयार रहेगा.
Thank you @PMBhutan. I am confident that with the good wishes of friends like yourself, the capabilities and ‘can-do’ spirit of our scientists; and the support of our people, Mission Chandrayaan will overcome all obstacles in reaching our target very soon. https://t.co/ttIlYLYxfz
— Narendra Modi (@narendramodi) September 7, 2019
पीएम मोदी ने भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय त्शेरिंग से कहा कि उन जैसे मित्रों की शुभकामनाओं और हमारे लोगों के समर्थन के साथ भारतीय वैज्ञानिकों की क्षमता और कुछ कर गुजरने की ताकत से मिशन चंद्रयान जल्दी ही अपने लक्ष्य प्राप्ति के राह की सभी बाधाओं को दूर कर लेगा. श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिन्दा राजपक्षे के ट्वीट के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि चंद्रयान मिशन के लिए वह शुभकामनाएं स्वीकार करते हैं.
वही ऑस्ट्रेलियाई अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि विक्रम लैंडर चंद्रमा को अपने मिशन को साकार करने के लिए सिर्फ कुछ किलोमीटर की दूरी पर था। इसरो में टीम के लिए, हम आपके प्रयासों और अंतरिक्ष में अपनी यात्रा जारी रखने की प्रतिबद्धता की सराहना करते हैं।
Australian Space Agency: The Vikram Lander was just a few kilometres short of realising its mission to the Moon. To the team at ISRO, we applaud your efforts and the commitment to continue our journey into space. #Chandrayaan2 pic.twitter.com/XTe83DGMIB
— ANI (@ANI) September 7, 2019