पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में इंदिरा गांधी को किया याद, सरदार पटेल को लेकर कहा- उन्होंने ऐतिहासिक काम किया

पीएम मोदी ने आज 'मन की बात' कार्यक्रम में इंदिरा गांधी और सरदार पटेल को याद किया. आइए जानते हैं उन्होंने दोनों के बारे में क्या कहा.

0 1,000,105

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने देशवासियों को दिवाली की बधाई दी. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में सरदार पटेल और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी याद किया. पीएम मोदी ने सरदार पटेल को याद करते हुए कहा,”भारत के प्रथम गृहमंत्री के रूप में सरदार पटेल ने, रियासतों को, एक करने का ऐतिहासिक काम किया. एक तरफ उनकी नज़र हैदराबाद, जूनागढ़ और अन्य राज्यों पर केन्द्रित थी वहीं उनका ध्यान दूर-सुदूर दक्षिण में लक्षद्वीप पर भी था.”

 

पीएम मोदी ने आगे कहा,”लक्षद्वीप कुछ द्वीपों का समूह है. 1947 में भारत विभाजन के तुरंत बाद हमारे पड़ोसी की नज़र लक्षद्वीप पर थी और उसने अपने झंडे के साथ जहाज भेजा था. सरदार पटेल ने बगैर समय गंवाये, तुरंत, कठोर कार्यवाही शुरू कर दी.”

उन्होंनें आगे कहा,” संविधान सभा में उल्लेखनीय भूमिका निभाने के लिए हमारा देश, सरदार पटेल का सदैव कृतज्ञ रहेगा. उन्होंने मौलिक अधिकारों को सुनिश्चित करने का महत्वपूर्ण कार्य किया, जिससे जाति और संप्रदाय के आधार पर होने वाले किसी भी भेदभाव की गुंजाइश न बचे.”

 

इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद करते हुए कहा,” 31 अक्टूबर को श्रीमती इंदिरा गांधी की हत्या हुई थी. देश को उस वक्त बड़ा सदमा लगा था.मैं आज उनको श्रद्धांजलि देता हूं.”

Leave A Reply

Your email address will not be published.